मज़ाक से शुरू हुई लव स्टोरी और विक्की कौशल की पत्नी बन गईं Katrina Kaif, इतने करोड़ का मालिक है कपल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vikcy Kaushal) 7 नवंबर को बेटे के पेरेंट्स बने हैं. नजर डालते हैं कि कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी और कितने करोड़ की नेटवर्थ का मालिक है कपल…
दिलचस्प है लव स्टोरी
दोनों ने साथ में कभी किसी फिल्म में काम नहीं किया लेकिन तब भी इनकी नजदीकी बढ़ी और दोनों ने शादी कर ली.
मजाक में कटरीना को किया था प्रपोज
विक्की ने एक अवॉर्ड शो में मजाक-मजाक में स्टेज पर कटरीना को शादी के लिए प्रपोज किया था जब बैकग्राउंड में 'मुझसे शादी करोगी' गाना प्ले हो रहा था.
पार्टी में हुई मुलाकात और...
इसके बाद दोनों की मुलाकात करण जौहर की पार्टी में हुई और धीरे-धीरे इनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं. इन्हें कुछ पार्टीज में साथ स्पॉट किया गया लेकिन इन्होंने अपना रिलेशनशिप हमेशा लो प्रोफाइल रखा.
ऐसे मिला रिलेशन का हिंट
कुछ दफा विक्की और कटरीना के सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए जरुर फैंस को इनके रिलेशन का हिंट मिला. कटरीना कभी विक्की की तरह सेम टी शर्ट में नजर आईं तो कभी दोनों ने एक ही लोकेशन से वेकेशन मनाते हुए अलग-अलग फोटो पोस्ट की.
2021 में हुई थी शादी
विक्की और कटरीना ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में शादी करके सबको चौंका दिया और इस तरह से इनकी लव स्टोरी ने शादी तक का सफर तय किया.
इतने करोड़ का मालिक है कपल
बता दें कि कटरीना और विक्की की नेटवर्थ करीबन 300 करोड़ के आसपास है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना 245 करोड़ और विक्की की नेटवर्थ 50 करोड़ के आसपास है.