• Home>
  • Gallery»
  • 42 साल की उम्र में मां बनीं Katrina Kaif, बेटे को दिया जन्म, विक्की कौशल की खुशी का नहीं है ठिकाना

42 साल की उम्र में मां बनीं Katrina Kaif, बेटे को दिया जन्म, विक्की कौशल की खुशी का नहीं है ठिकाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ मां बन गई हैं. उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया है. कटरीना और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात का अनाउंसमेंट किया है. 


By: Kavita Rajput | Last Updated: November 7, 2025 12:12:58 PM IST

42 साल की उम्र में मां बनीं Katrina Kaif, बेटे को दिया जन्म, विक्की कौशल की खुशी का नहीं है ठिकाना - Photo Gallery
1/7

कटरीना-विक्की के घर आया नन्हा मेहमान

बॉलीवुड को जिस खुशखबरी का इंतजार था, आख़िरकार वो आ ही गई.कटरीना कैफ मम्मी बन गई हैं.

42 साल की उम्र में मां बनीं Katrina Kaif, बेटे को दिया जन्म, विक्की कौशल की खुशी का नहीं है ठिकाना - Photo Gallery
2/7

सोशल मीडिया पर किया अनाउंस

कटरीना और विक्की ने 7 नवंबर को बेटे के जन्म का खुलासा सोशल मीडिया पर किया है. उन्होंने लिखा, हम बेहद प्यार और आभार के साथ बताना चाहते हैं कि हम 7 नवंबर को बेबी बॉय के पेरेंट्स बन गए हैं.

42 साल की उम्र में मां बनीं Katrina Kaif, बेटे को दिया जन्म, विक्की कौशल की खुशी का नहीं है ठिकाना - Photo Gallery
3/7

2021 में हुई थी शादी

कटरीना और विक्की ने दिसंबर 2021 में शादी की थी. इनकी शादी के सारी रस्में राजस्थान में हुई थीं.

42 साल की उम्र में मां बनीं Katrina Kaif, बेटे को दिया जन्म, विक्की कौशल की खुशी का नहीं है ठिकाना - Photo Gallery
4/7

42 साल की उम्र में बनीं मां

कटरीना कैफ उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो 40 साल की उम्र के बाद मां बनी हैं.

42 साल की उम्र में मां बनीं Katrina Kaif, बेटे को दिया जन्म, विक्की कौशल की खुशी का नहीं है ठिकाना - Photo Gallery
5/7

कटरीना-विक्की पर बधाइयों की हुई बौछार

फैंस से लेकर सेलेब्स तक, कैटरीना और विक्की को मम्मी-पापा बनने की बधाईयां दे रहे हैं. मनीष पॉल, गुनीत मोंगा, पत्रलेखा समेत कई सेलेब्स ने प्यार लुटाया है. गुनीत मोंगा ने विक्की और कैटरीना को बधाई देते हुए लिखा- बहुत सारी बधाई और बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद.

42 साल की उम्र में मां बनीं Katrina Kaif, बेटे को दिया जन्म, विक्की कौशल की खुशी का नहीं है ठिकाना - Photo Gallery
6/7

सितंबर में अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी

कटरीना और विक्की ने सोशल मीडिया पर इसी साल सितंबर में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि वो जल्द ही अपने पहले बेबी का वेलकम करने वाले हैं. इस पोस्ट में कटरीना की एक फोटो भी थी जिसमें वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही थीं.

42 साल की उम्र में मां बनीं Katrina Kaif, बेटे को दिया जन्म, विक्की कौशल की खुशी का नहीं है ठिकाना - Photo Gallery
7/7

विक्की-कटरीना में इतना एज डिफरेंस

कटरीना और विक्की में पांच साल का एज डिफ़रेंस है. कटरीना 42 साल की हैं जबकि विक्की 37 साल के हैं.