Kantara Chapter 1 BO Collection: नोट छापने की मशीन बनी ऋषभ शेट्टी की फिल्म, 10 साल पुरानी फिल्म का तोड़ डाला रिकॉर्ड
Kantara Box Office Collection WorldWide: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 हर दिन नया इतिहास रच रही है. माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हुए हैं और इसने कई फिल्मों की लाइफटाइम कमाई का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. कांतारा चैप्टर 1 ने 5वें दिन इतनी कमाई की है कि 10 पुरानी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस पर डंका
कांतारा चैप्टर 1 की कहानी, सीन्स और एनिमेशन ने ऐसा जादू लोगों पर किया है कि फिल्म ने देखते ही देखते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड अपना डंका बजा दिया है.
50 परसेंट कमाई लुढ़की, फिर भी वाहवाही
Sacnilk के अनुसार, कांतारा चैप्टर 1 ने मंडे टेस्ट में भी झंडे गाढ़े हैं और 30.5 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ के बिजनेस के साथ ओपनिंग की थी. ऐसे में फिल्म का बिजनेस 50 परसेंट कम हुआ है.
5 दिनों में कितना बिजनेस किया?
कांतारा चैप्टर 1 ने भारत में 255.75 करोड़ का बिजनेस 5 दिनों में कर लिया है. वहीं, Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 362.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. इतना ही नहीं, फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 55.75 करोड़ तक पहुंच गया है.
पहले दिन का कलेक्शन
ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 दशहरा पर रिलीज हुई थी. फिल्म को छुट्टी का भी फायदा मिला, जिसकी वजह से फिल्म ने पहले ही दिन 60 करोड़ का बिजनेस कर डाला था.
कई फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने बैंग-बैंग, एक था टाइगर, द कश्मीर फाइल्स, उरी, फाइटर जैसी कई फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. इतना ही नहीं, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बाजीराव मस्तानी के कलेक्शन को भी मात दे दी है, जो 355 करोड़ के आस-पास था.
क्या पठान-जवान का रिकॉर्ड होगा ब्रेक?
हालांकि, ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा चैप्टर 1 को शाहरुख खान की 1000 करोड़ी पठान और जवान का रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए कई दिन और बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना होगा.
क्या हाल है जाह्नवी और वरुण की फिल्म का?
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी तो कांतारा चैप्टर 1 के आस-पास भी फटक नहीं पाई है. फिल्म ने सोमवार को महज 3 करोड़ की कमाई की है और अब तक कुल मिलाकर 33 करोड़ का बिजनेस हुआ है.