• Home>
  • Gallery»
  • जनवरी 2026 से महंगी होंगी MG कारें! JSW MG Motor ने 2% तक कीमत बढ़ाने का ऐलान

जनवरी 2026 से महंगी होंगी MG कारें! JSW MG Motor ने 2% तक कीमत बढ़ाने का ऐलान

JSW MG मोटर इंडिया ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है.


By: Anshika thakur | Published: December 20, 2025 10:50:12 AM IST

MG Hector 2026 - Photo Gallery
1/7

JSW MG Motor India

JSW MG मोटर इंडिया ने 1 जनवरी, 2026 से अपनी सभी कार मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस बढ़ोतरी का असर कंपनी की पूरी गाड़ियों की रेंज पर पड़ेगा.

MG Hector 2026 - Photo Gallery
2/7

MG Car Price Hike

कीमतों में बढ़ोतरी 2 प्रतिशत तक होगी और यह खास मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी.

MG Hector 2026 - Photo Gallery
3/7

January 2026 Price Increase

कंपनी ने कीमत बढ़ाने के पीछे बढ़ती इनपुट लागत और बड़े मैक्रोइकोनॉमिक चुनौतियों, जैसे कि मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन खर्चों में बढ़ोतरी को वजह बताया है.

MG Hector 2026 - Photo Gallery
4/7

MG Cars

विंडसर EV जैसे पॉपुलर MG मॉडल्स की कीमतों में लगभग ₹30,000–₹37,000 की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे रिवीजन के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत ज़्यादा रेंज में चली जाएगी.

MG Hector 2026 - Photo Gallery
5/7

Windsor EV Price

ज़्यादा किफायती कॉमेट EV की कीमत में भी लगभग ₹10,000–₹20,000 की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे इसकी एक्स-शोरूम कीमत पर असर पड़ेगा.

MG Hector 2026 - Photo Gallery
6/7

Comet EV Price,

MG ने हाल ही में फेसलिफ्टेड हेक्टर SUV लॉन्च की है, जिसमें डिज़ाइन अपडेट, नए इंटीरियर कलर, 14-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और अन्य मॉडर्न फीचर्स हैं.

MG Hector 2026 - Photo Gallery
7/7

Hector SUV Facelift

MG की कीमतों में बढ़ोतरी एक बड़े इंडस्ट्री ट्रेंड का हिस्सा है, जिसमें मर्सिडीज-बेंज और BYD जैसी दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इसी तरह के लागत दबावों के कारण जनवरी 2026 से कीमतों में इसी तरह की बढ़ोतरी की योजना बना रही हैं.