सोशल मीडिया पर छाई ‘जवान’ की हसीना, इंटीमेट सीन की वजह से बनी सेंसेशन, लोग बोले-नेशनल क्रश
सोशल मीडिया पर इन दिनों नीली साड़ी पहने हुए एक महिला की फोटो वायरल हो रही है जिसे देख लोग कयास लगाने लगे कि आखिर ये है कौन? लोग उन्हें नई नेशनल क्रश तक कहने लगे. चलिए आपको बताते हैं…
इंटरनेट पर छाई ये एक्ट्रेस कौन है?
इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी इस एक्ट्रेस का नाम गिरिजा ओक गोडबोले है. ये मराठी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है.
इंटरव्यू ने कराया सोशल मीडिया पर ट्रेंड
पिछले दिनों गिरिजा ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें वह ब्लू साड़ी पहनी काउच पर बैठी नजर आ रही थीं. इंटरव्यू से गिरिजा की यही तस्वीर वायरल हो गई और लोग ये जानने को उत्सुक हो उठे कि ये महिला कौन है?
तारे जमीं पर में किया था छोटा सा रोल
बता दें कि गिरिजा ने मराठी की कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड में उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीं पर' में छोटा सा रोल निभाया था.
'जवान' में दिखी थीं गिरिजा
गिरिजा 2023 में रिलीज हुई शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म 'जवान' में भी नजर आई थीं जिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई थी.
'थेरेपी शेरेपी' में आएंगी नजर
गिरिजा जल्द ही वेब सीरीज 'थेरेपी शेरेपी' में नजर आएंगी जिसमें उन्होंने एक्टर गुलशन देवैया के साथ इंटीमेट सीन्स दिए हैं.
इंटीमेट सीन को लेकर की बात
हाल ही में दिए इंटरव्यू में गिरिजा ने गुलशन देवैया के साथ वेब सीरीज 'थेरेपी शेरेपी' में दिए इंटीमेट सीन पर कहा था कि गुलशन ने उन्हें कंफर्टेबल महसूस करवाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने शूट के दौरान 16-17 बार उनसे पूछा था कि वो ठीक हैं या नहीं.
गुलशन देवैया की तारीफ की थी
गिरिजा ने गुलशन की तारीफ करते हुए कहा था कि इंटीमेट सीन के दौरान वह वैनिटी वैन से अलग-अलग तरह की तकिया ले आए थे और उन्हें कहा था कि उनमें से उन्हें जो ठीक लगे, वो चुन लें...सीन की शूट में जब उनके और गुलशन के बीच लगाया गया तकिया उन्हें चुभने लगा तो गुलशन ने उनसे कहा कि वो चाहें तो इसे हटा सकती हैं, उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है.