IPL 2026 Auction: दूसरी बार चैम्पियन बनने के इरादे से उतरेगी RCB, इन 8 खिलाड़ियों पर रहेगी नीलामी में नजर
IPL 2026 ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़ा दांव खेलते हुए 8 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है. अब टीम के पास 16.40 करोड़ का बजट, 6 भारतीय और 2 विदेशी स्लॉट खाली हैं यानी रणनीति में जबरदस्त बदलाव तय है. इस बार RCB सिर्फ टीम नहीं, पूरी स्क्वॉड डेप्थ बनाना चाहती है ताकि चैंपियन बनने का सपना हकीकत बन सके. आइए एक-एक कर जानते हैं वो खिलाड़ी जो इस बार RCB की किस्मत पलट सकते हैं!
RCB ने 8 खिलाड़ी किए रिलीज़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऑक्शन से पहले 8 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है. टीम के पास अब 16.40 करोड़ का पर्स और 6 भारतीय + 2 विदेशी स्लॉट बचे हैं. इस बार RCB बैकअप स्ट्रेंथ बढ़ाने पर फोकस करेगी.
वेंकटेश अय्यर (India – Batting All-rounder)
मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ में KKR गए थे, लेकिन प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. पिछली बार RCB अय्यर को चाहती थी इस बार नंबर-3 का परफ़ेक्ट स्लॉट उनके लिए खाली है.
ग्लेन मैक्सवेल (Australia – All-rounder)
ग्लेन मैक्सवेल, RCB के 2021–2024 तक स्टार परफ़ॉर्मर रहे हैं अब Punjab Kings ने भी इनका साथ छोड़ दिया है. RCB दोबारा उन्हें वापस बुला सकती है. यह लियाम लिविंगस्टोन का धांसू रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं.
गेराल्ड कोएत्ज़ी (South Africa – Fast Bowler)
गेराल्ड कोएत्ज़ी को GT ने रिलीज़ किया है. RCB को जोश हेज़लवुड का विदेशी बैकअप चाहिए ऐसे में कोएत्ज़ी की तेज़ रफ्तार और बाउंस इसे परफेक्ट पिक बनाती है.
राहुल चाहर (India – Leg Spinner)
RCB इस बार स्पिन विभाग मजबूत करना चाहेगी. सुयश शर्मा और क्रुणाल पर टिके रहने के बजाय चाहर को टारगेट कर सकती है. राहुल युवा, अनुभवी और इम्पैक्टफुल विकल्प हो सकते हैं.
सिमरजीत सिंह (India – Fast Bowler)
भुवनेश्वर, यश दयाल और रसीख सलाम पहले से हैं लेकिन एक और STRONG इंडियन पेसर के लिए सिमरजीत शानदार ऑप्शन होंगे. यह डेथ ओवर्स में भरोसेमंद गेंदबाज साबित हो सकते हैं.
पृथ्वी शॉ (India – Opener)
विराट कोहली और फील सॉल्ट नियमित ओपनर हैं. जैकब बेथल बैकअप हैं लेकिन यदि फॉर्म न मिला तो शॉ को RCB ट्राई कर सकती है. इन्हें लेने पर एक विदेशी स्लॉट बच जाता है.
महिपाल लोमरोर (India – Finisher)
2024 में DC के लिए एक भी मैच नहीं मिला. RCB के लिए पहले तीन सीजन खेले और फिनिशिंग रोल में ठीक-ठाक रहे. RCB दोबारा इन्हें लाने पर विचार कर रही है.
9️⃣ विजय शंकर (India – Pace All-rounder)
RCB के पास स्पिन ऑल-राउंडर (क्रुणाल) तो है, लेकिन एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी है. विजय शंकर कम कीमत में बड़ा काम कर सकते हैं. बेहतर बैलेंस देंगे.