• Home>
  • Gallery»
  • IPL 2026 Auction: CSK के निशाने पर 5 बड़े ऑलराउंडर! 37 साल के तूफानी खिलाड़ी पर लग सकती है करोड़ों की बोली

IPL 2026 Auction: CSK के निशाने पर 5 बड़े ऑलराउंडर! 37 साल के तूफानी खिलाड़ी पर लग सकती है करोड़ों की बोली

आईपीएल 2026 की नीलामी अब तक की सबसे धमाकेदार होने वाली है और चेन्नई सुपर किंग्स इस बार किसी भी कीमत पर कमज़ोर नहीं पड़ना चाहती! पिछले सीजन की निराशा को पीछे छोड़कर CSK पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है. जडेजा और सैम करन जैसे बड़े नामों के जाने से दो महत्वपूर्ण स्लॉट खाली हुए हैं, जिन्हें भरने के लिए टीम ने चार ऐसे तूफानी ऑलराउंडर्स को निशाने पर रखा है जिनका आना पूरे सीजन की तस्वीर बदल सकता है. इनमें से एक 37 साल का विस्फोटक सुपरस्टार भी है, जिस पर CSK पूरा खजाना लुटा सकती है. नीलामी में कौन होंगे धोनी की टीम के टॉप टारगेट? आइए देखते हैं.


By: Shivani Singh | Last Updated: November 19, 2025 12:01:54 AM IST

Andre Russell - Photo Gallery
1/8

आंद्रे रसेल ( Andre Russell)

आंद्रे रसेल CSK की पहली पसंद हो सकते हैं. आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो 175+ स्ट्राइक रेट, 225 छक्के और 124 विकेट इनके नाम हैं. सैम करन की कमी को सबसे बेहतर पूरा कर सकते हैं.

Glenn Maxwell - Photo Gallery
2/8

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)

पावर-हिटर + ऑफ-स्पिन का शानदार कॉम्बो हैं. मिडिल ऑर्डर में ताबड़तोड़ रन और जरूरत पड़ने पर विकेट दिलाने का अनुभव भी इसके पास है.

IPL 2026 Auction: CSK के निशाने पर 5 बड़े ऑलराउंडर! 37 साल के तूफानी खिलाड़ी पर लग सकती है करोड़ों की बोली - Photo Gallery
3/8

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)

लॉन्ग-रेंज हिटर, दो तरह की स्पिन, और डेथ ओवरों में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. CSK के लिए परफेक्ट इम्पैक्ट प्लेयर.

IPL 2026 Auction: CSK के निशाने पर 5 बड़े ऑलराउंडर! 37 साल के तूफानी खिलाड़ी पर लग सकती है करोड़ों की बोली - Photo Gallery
4/8

कैमरन ग्रीन (Cameron Green)

यंग, फिट और लगातार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर हैं. टॉप ऑर्डर बैटिंग + 140+ की गेंदबाज़ी, ये लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट हो सकते हैं.

IPL 2026 Auction: CSK के निशाने पर 5 बड़े ऑलराउंडर! 37 साल के तूफानी खिलाड़ी पर लग सकती है करोड़ों की बोली - Photo Gallery
5/8

CSK को ऑलराउंडर की जरुरत क्यों है?

जडेजा और करन के जाने से दो बड़ी ऑलराउंडर स्लॉट खाली है. 2026 में संतुलित स्क्वाड बनाने के लिए टॉप विदेशी ऑलराउंडर जरूरी है.

IPL 2026 Auction: CSK के निशाने पर 5 बड़े ऑलराउंडर! 37 साल के तूफानी खिलाड़ी पर लग सकती है करोड़ों की बोली - Photo Gallery
6/8

CSK का Purse Strength क्या है

रिटेन: 16 खिलाड़ी
रिलीज: 9 खिलाड़ी
बचा पर्स: ₹43.4 करोड़
नीलामी में दूसरा सबसे बड़ा पर्स—CSK किसी भी खिलाड़ी पर बोली लगाने की स्थिति में.

IPL 2026 Auction: CSK के निशाने पर 5 बड़े ऑलराउंडर! 37 साल के तूफानी खिलाड़ी पर लग सकती है करोड़ों की बोली - Photo Gallery
7/8

पथिराना का रिप्लेसमेंट

पथिराना रिलीज किये हगाये हैं इसलिए CSK को एक सीम-बॉलिंग बैकअप चाहिए. नाथन एलिस को सपोर्ट करने के लिए नया डेथ-बॉलिंग विकल्प जरूरी है.

IPL 2026 Auction: CSK के निशाने पर 5 बड़े ऑलराउंडर! 37 साल के तूफानी खिलाड़ी पर लग सकती है करोड़ों की बोली - Photo Gallery
8/8

क्यों रोमांचक होने वाली है नीलामी 2026?

रसेल, वेंकटेश अय्यर, मैक्सवेल, इंग्लिस, मिलर, हसरंगा कई बड़े सितारे नीलामी में होंगे. CSK चाहती है इनमें से कम से कम एक बड़ा ऑलराउंडर अपने खेमे में जोड़ना.