• Home>
  • Gallery»
  • पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका यात्रा, G20 शिखर सम्मेलन क्यों हैं खास?

पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका यात्रा, G20 शिखर सम्मेलन क्यों हैं खास?

PM Modi G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में G20 लीडर्स समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. दक्षिण अफ्रीका में पहली बार इस समिट का आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी ने ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की थीम पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने की बात कही है. इसके अलावा पीएम मोदी IBSA शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और वैश्विक सहयोग पर भी खास तौर से ज़ोर देंगे. जोहानिसबर्ग एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय ने पारंपरिक अभिवादन के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसकी पूरी दुनिया में ज़ोरों-शोरों से चर्चा की जा रही है. 


By: DARSHNA DEEP | Published: November 21, 2025 8:06:07 PM IST

Prime Minister Narendra Modi arrives in Johannesburg - Photo Gallery
1/10

जोहानिसबर्ग पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग पहुंचे.

Participation in the G-20 Leaders Summit - Photo Gallery
2/10

G-20 लीडर्स समिट में भागीदारी

पीएम मोदी वहां आयोजित होने वाले 'जी-20 लीडर्स' समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

G-20 held in Africa for the first time - Photo Gallery
3/10

अफ्रीका में पहली बार G-20 का आयोजन

यह शिखर सम्मेलन अफ्रीका में पहली बार आयोजित किया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि इस कारण यह शिखर सम्मेलन बहेद ही विशेष महत्व रखता है.

India's perspective - Photo Gallery
4/10

भारत का दृष्टिकोण

पीएम मोदी 'वसुधैव कुटुंबकम' और 'एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य' की भावना के अनुरूप भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे.

Discussion on global issues - Photo Gallery
5/10

वैश्विक मुद्दों पर चर्चा

शिखर सम्मेलन में अनेक महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. जिसमें सहयोग को मजबूत करना और डेवलपमेंट की जरूरतों को आगे बढ़ाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

Possibility of bilateral meetings - Photo Gallery
6/10

द्विपक्षीय बैठकों की संभावना

शिखर सम्मेलन से इतर, पीएम मोदी के जोहानिसबर्ग में उपस्थित अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी संभावना जताई जा रही है. इन मुलाकातों में व्यापार के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.

Participation in IBSA Summit - Photo Gallery
7/10

IBSA शिखर सम्मेलन में भागीदारी

पीएम मोदी छठे आईबीएसए (भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे.

Information on social media - Photo Gallery
8/10

सोशल मीडिया पर जानकारी

पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी यात्रा और फोकस की जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने सभी के लिए बेहतर भविष्य पक्का करने की बात कही.

PM Modi received a grand welcome - Photo Gallery
9/10

पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

जोहानिसबर्ग एयरपोर्ट पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य अंदाज़ में स्वागत किया गया, जिसकी दुनियाभर में चर्चा की जा रही है.

Traditional Respect - Photo Gallery
10/10

पारंपरिक सम्मान

भारतीय समुदाय और स्थानीय नागरिकों ने रनवे पर लेट कर पारंपरिक अभिवादन का हावभाव दिखाते हुए सम्मान प्रकट किया है.