मुनीर ने जेल में ही करवा दिया इमरान का कत्ल? इस आखिरी पोस्ट के बाद बौखला गया था पाक का तानाशाह
Imran Khan Last Post: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय चर्चाओं में हैं. उनकी जेल में मौत की अफवाहों से उनके परिवार और समर्थकों काफी बेचैन हैं. वहीं रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनकी मौत की अफवाहों से पाकिस्तान में एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.
इमरान का आखिरी पोस्ट
जानकारी के मुताबिक 24 दिन पहले उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा गया उनका आखिरी पोस्ट इस समय सुर्खियां बटोर रहा है.
मुनीर की उगली थी सच्चाई
इस पोस्ट में उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर पर जमकर निशाना साधा था. दरअसल, 4 नवंबर को इमरान खान के ऑफिशियल X हैंडल से एक पोस्ट किया गया था, जिसमें उन्होंने आर्मी चीफ असीम मुनीर पर तीखा हमला किया था.
क्या लिखा था पोस्ट में
दरअसल, इमरान के अकाउंट से की गई पोस्ट में लिखा था, “आसिम मुनीर पाकिस्तान के इतिहास का सबसे जालिम तानाशाह और मानसिक रूप से असंतुलित इंसान है. उसके शासन में ज़ुल्म की हदें पार हो गई हैं.
मुनीर पर साधा निशाना
इतना ही नहीं आगे लिखा था कि मुनीर सत्ता के लालच में कुछ भी कर सकता है. इस दौरान इमरान ने यह भी आरोप लगाया था कि मुनीर ने उनके और उनकी पत्नी को नुकसान पहुंचाने की हर कोशिश की है.
पोस्ट के बाद गायब हुए इमरान
शायद ही आप ये बात जानते हों कि इस पोस्ट के बाद से इमरान खान की कोई नई फोटो या वीडियो सामने नहीं आई है, न ही उन्हें पब्लिक में देखा गया है. इससे उनकी हेल्थ और सेफ्टी को लेकर लगातार चिंता बढ़ती जा रही है.
ढूंढ़ता रहा कासिम
इस दौरन उनके बेटे कासिम खान ने आरोप लगाया है कि परिवार को लंबे समय से उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है, जिससे उन्हें जिंदा होने का सबूत मांगना पड़ रहा है.
नहीं आई कोई खबर
कासिम ने कहा कि उनके पिता को जीरो पारदर्शिता वाली एक डेथ सेल में रखा गया है, न सिर्फ मुलाकातें, बल्कि परिवार को फोन कॉल या इमरान के हस्ताक्षर वाले नोट्स भी नहीं दिए जा रहे हैं.