Hot Air Balloon: बढ़ते हुए स्मॉग के बीच दिल्ली में ‘हॉट एयर बैलून’ लोगों के लिए कितना सेफ
Hot Air Balloon: दिल्ली में जल्द ही हॉट एयर बैलून राइड शुरू होने वाली है. दिल्ली एनसीआर में बढ़ते स्मॉग के चलते यह हॉट एयर बैलून राइड कितनी सफल रहेगी, जानते हैं.
hot air balloon
दिल्ली में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पहली बार हॉट एयर बैलून को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसका ट्रायल मंगलवार 25 नवंबर को सफल रहा है.
hot air balloon
जल्द ही हॉट एयर बैलून की राइड्स का मजा दिल्ली और एनसीआर के लोग ले पाएंगे. यह सर्विस 29 नवंबर, 2025 शनिवार से दिल्ली वालों के लिए शुरू की जा रही है.
smog
दिल्ली में बढ़ते हुए स्मॉग को देखते हुए इसका ट्रायल करना और इन राइड्स को शुरू करना एक बेहद ही खतरनाक होने वाला है.
smog
एक तरफ दिल्ली में सांस लेना बेहद मुश्किल माना जा रहा है. जहां दिल्ली में अभी GRAB-4 लगा है, सरकारी लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जा रही है. उसकी के बीच दिल्ली में हॉट एयर बैलून की सुविधा को शुरू करना सही नहीं माना जा रहा है.
hot air balloon
दिल्ली में बांसेरा पार्क, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और असिता जैसे चार स्थानों पर हॉट एयर बैलून की सवारी शुरू की जा रही है. इस सर्विस में लोग 120 फीट की ऊंचाई से शहर का नजारा देख पाएंगे.
hot air balloon
यह बात सोचने वाली है कि क्या इतने स्मॉग के बीच लोगों को दिल्ली का नजारा दिखेगा. जिसका उद्देश्य पर्यटकों को एक नया अनुभव देना है यह खतरनाक भी साबित हो सकता है.
smog
जहां स्मॉग ने एक ओर लोगों का दिल्ली-एनसीआर में रहना मुश्किल कर रखा है. वहीं इस नए एडवेंचर की शुरुवात दिल्ली वालों को कितना मजा कराएगी, यह आने वाले समय में समय ही बताएगा.