Hindu Rituals: क्या सच में अशुभ है इन दिनों बाल धोना? जानें क्यों गुरुवार को कपड़े या बाल धोना है वर्जित?
Hindu Rituals: हिंदू धर्म में ऐसे बहुत सी बातें और रीति रिवाज हैं जिनका पालन किया जाता है. जानते हैं वो कौन-से दिन है जिस दिन बालों का धोना वर्जित है और जानते हैं गुरुवार के दिन क्यों कपड़े नहीं धोए जाते.
Headwash
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलावर, गुरुवार और शनिवार को बाल धोना शुभ नहीं माना जाता है. इस दिन बाल और कपड़े धोने से बचें, और इसके बजाय मंगलवार, शनिवार को भी बाल धोने से बचें.
Headwash
सप्ताह के यह दिन तीन ऐसे हैं जिनमें लोगों में बाल धोने और गुरुवार के दिन कपड़े धोने से भी परहेज करनी चाहिए. ऐसा करने से दुर्भाग्य आता है और जीवन में कलेश बढ़ता है.
Headwash
मंगलवार के दिन बाल धोने से विवाह में देरी और शादीशुदा जीवन में विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इसीलिए मंगलवार के दिन बाल धोने से बचना चाहिए. मान्यता है कि मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से जुड़ा है इस दिन बाल धोने से मंगल ग्रह कमजोर होता है और जीवन में क्रोध, कर्ज बढ़ता है.
Headwash
गुरुवार के दिन बाल धोना और कपड़े धोना अशुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन श्री हरि भगवान विष्णु जी को समर्पित है. इस दिन बाल धोने या कपड़ा धोने से गुरु ग्रह कमजोर होता है. साथ ही धन-धान्य की कमी होती है और करियर में बाधाओं का सामना करना पड़ता है.
Headwash
शनिवार को बाल न धोने की मान्यता यह है कि यह दिन शनिदेव को समर्पित है और इस दिन बाल धोने या काटने से आलस्य, दुर्भाग्य, क्लेश और आर्थिक तंगी आ सकती है.