• Home>
  • Gallery»
  • Ration Cards: राशन कार्ड से कट गए 2.25 करोड़ लोगों के नाम, जानें कहीं आप भी तो नहीं हैं इस लिस्ट में?

Ration Cards: राशन कार्ड से कट गए 2.25 करोड़ लोगों के नाम, जानें कहीं आप भी तो नहीं हैं इस लिस्ट में?

Ration Cards: खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजना का लाभ सिर्फ उन लोगों को मिले जिनको सच में जरूरत हो. योजना के तहत गरीब परिवारों को हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज (गेंहू/चावल) उपलब्ध कराया जाता है. 


By: Shivi Bajpai | Published: November 20, 2025 11:45:54 AM IST

ration card - Photo Gallery
1/6

राशन कार्ड

सरकार ने मुफ्त मासिक रासन योजना के लाभार्थियों को बड़ा झटका दिया है. क्योंकि पिछले 4 से 5 महीनों से राशन कार्ड की सूची से 2.25 करोड़ लोगों का नाम हटा दिया गया है.

ration cards - Photo Gallery
2/6

राशन कार्ड अपडेट

खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इस योजना का लाभ केवल जरूरतमंदों को ही मिले.

ration cards updates - Photo Gallery
3/6

राशन कार्ड क्यों जरूरी

इस योजना के तहत गरीब परिवारों को हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज (गेहूं/चावल) उपलब्ध कराया जाता है.

ration cards update - Photo Gallery
4/6

राशन कार्ड का नया अपडेट

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के दायरे में कई ऐसे लोग शामिल पाए गए, जो पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते थे, जैसे चार पहिया वाहन के मालिक, आय सीमा से ऊपर आय वाले लोग या कंपनियों के डायरेक्टर.

ration cards updates imp - Photo Gallery
5/6

राशन कार्ड का सत्यापन

खाद्य सचिव संजय चोपड़ा ने बताया कि गहन सत्यापन के बाद इन नामों को हटाया गया है.

ration cards 1 - Photo Gallery
6/6

राशन कार्ड वेरिफाड

इसी प्रक्रिया के तहत 4–5 महीनों में 2.25 करोड़ नाम राशन कार्ड डेटाबेस से हटा दिए गए.