आप भी देखें इस गणेश चतुर्थी टॉप 5 बाल गणेश मूवीज, जो आपके बच्चों की छुट्टी को बनाएगा और भी खास
Top 5 Bal Ganesh Movies: बच्चे हो या फिर बड़े हो दोनों ही भगवान गणेश को काफी प्यार करते हैं भले ही वह अब गणेश चतुर्थी आ रही हो या फिर गणेश जी की कहानी तो चलिए जानते हैं ऐसे कुछ एनीमेशन वाली फ़िल्में और कार्टून सीरीज जिसके जरिए आपके बच्चों का बचपन और साथ ही जब आप छोटे थे तब भी यह सीरीज उतने ही दिलचस्प हुआ करते थे तो यह जानते हैं ऐसे कुछ 10 मशहूर एनीमेटेड कार्टून और फिल्मों के बारे में जो आपके दिल के आज भी है काफी करीब
बाल गणेश बच्चे का फेवरेट
बाल गणेश 2007 में आया था इसे हर बच्चे ने काफी प्यार और शांति से देखा था यह बच्चे का फेवरेट बन चुका था।क्योंकि उसे समय की भगवान गणेश इशारा थे और ज्ञान से भरपूर कहानी और साथ ही उन कहानियों के गाने हर किसी को भा जाते थे।
माय फ्रेंड गणेशा
यह कहानी एक रियल बच्चों के साथ बनाई गई है, जिसमें गणेश जी उसे बच्चों के दोस्त होते हैं इस एनिमेशन फिल्म को काफी खूबसूरती से लोग के सामने दिखाया गया है।
हमारा दोस्त गणेश
यह एक काफी पुरानी लेकिन दिल छू जाने वाली एनिमेटेड फिल्म है जिसमें बताया जाता है कि कैसे गणेश जी अपनी पूरी जिंदगी को एक बच्चे के साथ गुजारते हैं और उसकी इच्छाएं पूरी करते हैं।
स्टोरी ऑफ गणेश
यह एनीमेटेड शो आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगी, इसमें बच्चों को गणेश जी की कहानी आसान और मजेदार अंदाज में बताया जाता है।इसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते हैं, ये आपको किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसान से मिल जाएगा
गणेश एनीमेटेड मूवी
यह गणेश जी की पुरानी कथाओं पर आधारित एक एनिमेटेड फिल्म है यह फिल्म हिंदी में है और हर कोई अपनी फैमिली के साथ और बच्चों को सीखने के लिए देख सकता है
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.