इन सेलेब्स के लिए मनहूस साबित हुआ 2025, किसी की 32 तो किसी की 42 साल में चली गई जान
2025 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी दुखभरा साबित हो रहा है. इस साल कई बड़े सेलिब्रिटीज का निधन हो चुका है. चलिए नजर डालते हैं 2025 में किन सेलेब्स ने हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
इन सेलेब्स ने 2025 में गंवाई जान
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से लेकर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला हों या सिंगर जुबीन गर्ग, ये सब सितारे 2025 में हमारा साथ छोड़ गए.
सुलक्षणा पंडित
सुलक्षणा बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस थीं. उनका निधन 6 नवंबर को मुंबई में हुआ था. वह 71 साल की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उन्होंने 70 के दशक में कई हिट बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था.
अनुनय सूद
6 नवंबर को दुबई के मशहूर ट्रैवल इंफ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का 32 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके इन्स्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे. वह ट्रेवल vlog, रील्स और ट्रेवल फोटोज की वजह से पॉपुलर ट्रेवल इंफ्लुएंसर थे.
शेफाली जरीवाला
27 जून को कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला की मौत की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया था. उनकी मौत 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुई थी.
मनोज कुमार
वेटरन बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार ने 4 अप्रैल को अंतिम सांस ली थी. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने हरियाली और रास्ता, पूरब और पश्चिम, रोटी, कपड़ा और मकान, क्रांति जैसी फिल्मों में काम किया था.
जुबीन गर्ग
फेमस बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर जुबीन का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया था. उनकी मौत की मिस्ट्री बनी हुई है. एक और कहा जा रहा है कि जुबीन की मौत समंदर में डूबने से हुई तो एक और परिवार किसी साजिश की ओर इशारा कर रहा है.
असरानी
फेमस बॉलीवुड कॉमेडियन और एक्टर असरानी का 20 अक्टूबर को 84 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने शोले, छोटी सी बात, हेरा फेरी 3 जैसी फिल्मों में काम किया था.
पंकज धीर
फेमस हिंदी फिल्म और टेलीविजन एक्टर पंकज धीर का 15 अक्टूबर को निधन हो गया था. वह बीआर चोपड़ा के फेमस पौराणिक सीरियल महाभारत में कर्ण की भूमिका के लिए पहचाने जाते थे.
ऋषभ टंडन
सिंगर, राइटर और कंपोजर ऋषभ टंडन का 21 अक्टूबर को निधन हो गया था जिससे म्यूजिक इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा था. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक थी.