Friendship day 2025: दोस्तों के साथ करनी है मौज-मस्ती, ये है दिल्ली की कुछ historic और adventurous जगहाएँ, जिन्हें आप बिल्कुल ना करे मिस।
इस Friendship day अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हो ? अगर आप भी friendship day पर घूमने के लिए दिल्ली में जगहाएँ ढूँढ रहे है तो आपका इंतज़ार ख़त्म होता है। यहाँ हमने दी है दिल्ली में घूमने के लिए कुछ ऐसे जहाँए आपको मजा तो आयेगा ही साथ ही साथ दोस्तों के साथ बनेगी unforgettable memories। इन जगहाओ पर आप रात और दिन दोनों में से किसी भी समय जा सकते है ।
इंडिया गेट
ये जगह Friendship day par घूमने जाने के लिए वन ऑफ़ थे बेस्ट ऑप्शन होगा। ये जगह भी night out के लिए काफ़ी फेमस मानी जाती है। यहाँ रात में yulu ride करने में काफ़ी मज़ा आता है और street food, की तो बात ही कुछ ख़ास है। रात में इंडिया गेट, रोशनी से उज्ज्वल हो जाता है और photos खिचवाने का अलग की उत्साह होता है।
हौज खास विलेज
ये trendy स्पॉट्स में से एक है। यहाँ आर्ट गैलरीज़, कैफ़ेस, बरस और ऑन पॉइंट लेक व्यू देखने को मिलेगा। शाम को यहाँ vibes काफ़ी अच्छी होती है ।
कनॉट प्लेस
दिल्ली की वन ऑफ़ थे मोस्ट फेवरेट जगहाओ में एक है ये CP। सबसे पुरानी बनी हुई ये जगह, आज भी लोगो की फर्स्ट चॉइस होती है। यहाँ आपको कैफ़ेस, रेस्टोरेंट्स, शॉप्स और भी बाउथ देखने को मिलेगा। friendship day सेलिब्रेट के लिए बेस्ट चॉइस होगी ।
क़ुतुब मीनार
ये दिल्ली की historic जगहाओ में एक है। यहाँ पर रात को जाने का सबसे बड़ा फ़ायदा ये होगा की। रात में क़ुतुब मिंडा india gate की तरह रोशनी से उज्जवल हो जाता है। जिससे उसकी शोभा और बढ़ जाती है और वह और भी खूबसूरत दिखता है ।
एडवेंचर आइलैंड
ये एक Fun amusement पार्क है। जहाँ झूलो से लेके वाटर राइड्स तक आपको सब मिलेगा। यहाँ जाने के लिए आपको पूरे दिन का वक्त निकलना होगा। Friendship day के लिए इस जगह को अपना फाइनल डिसिशन आप बना सकते है ।
Disclaimer
यह जानकारी केवल सामान्य सुझाव के रूप में दी गई है, ताकि आप अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे पर कुछ बेहतरीन जगहों की योजना बना सकें। कृपया यात्रा से पहले स्थानों के समय, टिकट, और अन्य नियमों की पुष्टि स्वयं करें। किसी भी अप्रत्याशित स्थिति, भीड़-भाड़ या व्यक्तिगत अनुभव के लिए हम