• Home>
  • Gallery»
  • अंडरवर्ल्ड डॉन भी नहीं डरा सका था बॉलीवुड के ही-मैन को, यहां जानें धर्मेंद्र की हिम्मत और बहादुरी के कुछ अनसुने किस्से

अंडरवर्ल्ड डॉन भी नहीं डरा सका था बॉलीवुड के ही-मैन को, यहां जानें धर्मेंद्र की हिम्मत और बहादुरी के कुछ अनसुने किस्से

Dharmendra Death News: धर्मेंद्र, जिन्हें उनके करोड़ों फैंस प्यार से बॉलीवुड के ही-मैन के नाम से जानते थे, 24 नवंबर, 2025 को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के कुछ ही दिनों बाद गुज़र गए. वे 89 साल के थे. पंजाब के साहनेवाल में जन्मे धर्मेंद्र सिंह देओल, एक छोटे शहर के लड़के से लेकर भारतीय सिनेमा के सबसे करिश्माई लीडिंग एक्टर में से एक बनने तक का एक्टर का सफर प्रेरणा देने वाला रहा है. उनकी ज़बरदस्त पर्सनैलिटी और निडरता सबसे बहादुर आदमियों को भी पसीना दिला सकती थी.


By: Hasnain Alam | Last Updated: November 25, 2025 6:19:44 AM IST

अंडरवर्ल्ड डॉन भी नहीं डरा सका था बॉलीवुड के ही-मैन को, यहां जानें धर्मेंद्र की हिम्मत और बहादुरी के कुछ अनसुने किस्से - Photo Gallery
1/7

अंडरवर्ल्ड भी धर्मेंद्र को नहीं डरा सका...

उनकी निडरता का एक किस्सा एक्टर और डायरेक्टर सत्यजीत पुरी ने शेयर किया, जिन्होंने बताया कि अंडरवर्ल्ड भी धर्मेंद्र को नहीं डरा सका. फ्राइडे टॉकीज़ के साथ एक इंटरव्यू में, पुरी ने याद किया कि कैसे एक्टर की अटूट हिम्मत और बहादुरी ने उन्हें उन कुछ स्टार्स में से एक बना दिया जो अंडरवर्ल्ड की धमकियों से नहीं घबराए.

अंडरवर्ल्ड डॉन भी नहीं डरा सका था बॉलीवुड के ही-मैन को, यहां जानें धर्मेंद्र की हिम्मत और बहादुरी के कुछ अनसुने किस्से - Photo Gallery
2/7

'मेरे पास पूरी आर्मी है'

उन्होंने कहा, “उस समय अंडरवर्ल्ड बहुत मज़बूत था. यह वह समय था जब अगर अंडरवर्ल्ड किसी एक्टर को बुलाता था, तो वे डर जाते थे.” पुरी ने बताया कि धर्मेंद्र और उनके परिवार ने ऐसी धमकियों पर कभी ज़्यादा ध्यान नहीं दिया और न ही वे डरे थे. उन्होंने कहा, “वह उनसे कहते थे, ‘अगर तुम आए तो पंजाब से पूरा साहनेवाल आ जाएगा. तुम्हारे पास 10 लोग हैं, लेकिन मेरे पास पूरी आर्मी है.’”

अंडरवर्ल्ड डॉन भी नहीं डरा सका था बॉलीवुड के ही-मैन को, यहां जानें धर्मेंद्र की हिम्मत और बहादुरी के कुछ अनसुने किस्से - Photo Gallery
3/7

धर्मेंद्र से नहीं लिया कभी पंगा

धर्मेंद्र अंडरवर्ल्ड के लोगों से आगे कहते थे, “एक को बुलाऊंगा और ट्रक भरकर आएंगे पंजाब से लड़ने के लिए. तो तू मुझसे पंगा न ले. और उन्होंने कभी धर्मेंद्र से पंगा नहीं लिया.”

अंडरवर्ल्ड डॉन भी नहीं डरा सका था बॉलीवुड के ही-मैन को, यहां जानें धर्मेंद्र की हिम्मत और बहादुरी के कुछ अनसुने किस्से - Photo Gallery
4/7

जब फैन ने चाकू से कर दिया था हमला

एक और घटना याद करते हुए पुरी ने बताया कि एक बार एक फैन ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था. धर्मेंद्र डरे नहीं, बल्कि उन्होंने हमलावर को काबू कर लिया. उन्होंने बताया कि एक्टर ने एक मिनट से भी कम समय में स्थिति संभाल ली थी.

अंडरवर्ल्ड डॉन भी नहीं डरा सका था बॉलीवुड के ही-मैन को, यहां जानें धर्मेंद्र की हिम्मत और बहादुरी के कुछ अनसुने किस्से - Photo Gallery
5/7

छह दशक से ज़्यादा का करियर

छह दशक से ज़्यादा के करियर में, वह इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा और असरदार स्टार्स में से एक रहे, और अब वह अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जिसने हिंदी सिनेमा को आकार दिया है.

अंडरवर्ल्ड डॉन भी नहीं डरा सका था बॉलीवुड के ही-मैन को, यहां जानें धर्मेंद्र की हिम्मत और बहादुरी के कुछ अनसुने किस्से - Photo Gallery
6/7

इस फिल्म में आखिरी बार नजर आएंगे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र को आखिरी बार अमित जोशी की रोमांटिक कॉमेडी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर और कृति सनोन के साथ स्क्रीन पर देखा गया था. उनकी आखिरी फिल्म, वॉर बायोपिक 'इक्कीस' 25 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है.

अंडरवर्ल्ड डॉन भी नहीं डरा सका था बॉलीवुड के ही-मैन को, यहां जानें धर्मेंद्र की हिम्मत और बहादुरी के कुछ अनसुने किस्से - Photo Gallery
7/7

पब्लिक में आज़ादी से घूमते थे एक्टर

उन्होंने बताया कि एक्टर ने एक मिनट से भी कम समय में स्थिति संभाल ली थी. बताते हुए कि आज के समय में सेलिब्रिटी भारी सिक्योरिटी के साथ घूमते हैं, उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र और विनोद खन्ना पब्लिक में आज़ादी से घूमते थे.