• Home>
  • Gallery»
  • धड़क 2 से लेकर वॉर 2 तक। इस अगस्त होगा डबल धमक जब देखंगे को मिलेंगे सारी फ़िल्मों के सीक्वल।

धड़क 2 से लेकर वॉर 2 तक। इस अगस्त होगा डबल धमक जब देखंगे को मिलेंगे सारी फ़िल्मों के सीक्वल।

ये है कुछ फिल्में जो इस अगस्त में होने वाली है रिलीज़। जानिये रिलीज़ डेट, हीरो हीरोइन, स्टोरी प्लॉट और डायरेक्टर के नाम।


By: Ananya verma | Published: July 29, 2025 1:28:24 PM IST

धड़क 2 से लेकर वॉर 2 तक। इस अगस्त होगा डबल धमक जब देखंगे को मिलेंगे सारी फ़िल्मों के सीक्वल। - Photo Gallery
1/6

धड़क 2

ये फ़िल्म 2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म धड़क का सीक्वल है। ये फ़िल्म 1 अगस्त को रिलीज़ होगी। जिस में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी देखने को मिलेंगे। ये फ़िल्म एक लव स्टोरी पर बेस्ड है। इस फ़िल्म का निर्देशन शाजिया इक़बाल ने किया है ।

धड़क 2 से लेकर वॉर 2 तक। इस अगस्त होगा डबल धमक जब देखंगे को मिलेंगे सारी फ़िल्मों के सीक्वल। - Photo Gallery
2/6

सन ऑफ़ सरदार 2

इस फ़िल्म में मुख्ये अभिनेता अजय देवगन, रवि किशन और मृणाल ठाकुर है। ये फ़िल्म सन ऑफ़ सरदार फ़िल्म 2012 में रिलीज़ हुई, का सीक्वल है। फ़िल्म के निर्देशक , विजय कुमार अरोड़ा है। फ़िल्म 1 अगस्त को सिनेमा घरों में आएगी ।

धड़क 2 से लेकर वॉर 2 तक। इस अगस्त होगा डबल धमक जब देखंगे को मिलेंगे सारी फ़िल्मों के सीक्वल। - Photo Gallery
3/6

वॉर 2

ये फ़िल्म 14 अगस्त को सभी सिनेमा घरों में लग जाएगी। साथ ही इस फ़िल्म में देखंगे को मिलेंगे ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी। ये फ़िल्म भी 2019 में आई फ़िल्म वॉर का सीक्वल है। इस फ़िल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी है।

धड़क 2 से लेकर वॉर 2 तक। इस अगस्त होगा डबल धमक जब देखंगे को मिलेंगे सारी फ़िल्मों के सीक्वल। - Photo Gallery
4/6

भोगी

भोगी एक तेलेगु एक्शन-ड्रामा फ़िल्म। ये फ़िल्म संपत नदी द्वारा निर्देश की गई है।
इसमें शारवानंद, अनुपमा परमेश्वरन और डिंपल हयाथी ने अभिनय किया है

धड़क 2 से लेकर वॉर 2 तक। इस अगस्त होगा डबल धमक जब देखंगे को मिलेंगे सारी फ़िल्मों के सीक्वल। - Photo Gallery
5/6

कुली

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित और रजनीकांत अभिनीत आगामी तमिल एक्शन थ्रिलर 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है । "थलाइवर 171" के नाम से भी जानी जाने वाली है ।

धड़क 2 से लेकर वॉर 2 तक। इस अगस्त होगा डबल धमक जब देखंगे को मिलेंगे सारी फ़िल्मों के सीक्वल। - Photo Gallery
6/6

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी और मनोरंजन के उद्देश्य से है। फिल्मों से जुड़ी सभी जानकारियाँ सार्वजनिक स्रोतों और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। रिलीज़ की तिथियाँ या विवरण बदल सकते हैं। कृपया किसी भी निर्णय से पहले आधिकारिक पुष्टि करें। हम किसी भी बदलाव या गलत सूचना के लिए उत्तरदायी नहीं हैं।