जिस चाहत में छोड़ा मधुबाला का साथ, सायरा बानो भी पूरी नहीं कर सकीं वो ख्वाइश; टूट गया था दिलीप कुमार का दिल
Dilip Kumar Love Story: दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी के बारे में हर कोई जानता है. दोनों एक दूसरे से बहुत प्रेम करते थे मगर ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका. जहां एक तरफ मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी की थी वहीं दिलीप कुमार ने सायरा बानो संग निकाह किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कई मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता क्यों टूटा. आज हम आपको वही बताने वाले हैं.
क्यों छोड़ा मुमताज़ का साथ ?
मुमताज़ ने एक नए इंटरव्यू में कहा कि वे इसलिये अलग हो गए क्योंकि मधुबाला बच्चे नहीं पैदा कर सकती थीं.
सायरा बानो से क्यों किया निकाह
इसके अलावा मुमताज़ ने बताया कि मधुबाला ने दिलीप कुमार से रिश्ता नहीं तोड़ा था. दिलीप कुमार उनसे इसलिए अलग हो गए क्योंकि वह बच्चे नहीं पैदा कर सकती थीं. इसके बाद उन्होंने सायरा बानो से शादी की, जो एक बहुत अच्छी इंसान हैं. उन्होंने दिलीप साहब का बहुत ध्यान रखा, जब तक वह जिंदा थे.
मुमताज़ का दर्द
मुमताज ने आगे कहा कि उन्हें मधुबाला ने बताया था कि वो कहती थीं, ‘अगर मैंने जिंदगी में किसी से प्यार किया तो वह यूसुफ थे. लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि मैं बच्चे नहीं कर सकती, इसलिए शायद उन्होंने मुझे छोड़ दिया.
सायरा भी नहीं बनी माँ
मुमताज ने आगे कहा, “अगर वो मधुबाला से प्यार करते हुए भी सोचते होंगे, ‘किसी दूसरी औरत से कोशिश करने दो. यह बहुत दुखद है कि सायरा से भी उन्हें बच्चा नहीं हुआ.
सायरा को लेकर क्या बोलीं मुमताज
मुमताज ने सायरा को एक ‘प्यारी इंसान’ कहा. उन्होंने आगे कहा, “मैं सायरा के लिए दुखी महसूस करती हूं, वह बहुत अच्छी हैं. अगर उनके पास बच्चा होता, तो वो उसका भी बहुत ख्याल रखतीं.”