पाकिस्तान की भारत के खिलाफ जंग? Ranveer Singh के किरदार से नहीं उठा पर्दा, ‘धुरंधर’ के ट्रेलर की खास बातें
Dhurandhar Trailer Release: धुरंधर के ट्रेलर में रणवीर सिंह का किरदार से पर्दा नहीं उठाया गया है कि आखिर वह विलेन का किरदार निभा रहे हैं या हीरो बनकर देश को बचाएंगे. हालांकि, वह ट्रेलर में ताबड़तोड़ एक्शन जरूर करते नजर आ रहे हैं.
5 दिसंबर को रिलीज होगी धुरंधर
रणवीर सिंह की एक्शन पैक्ड फिल्म धुरंधर का फिल्मी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस की इसी एक्साइटमेंट को देखते हुए 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली धुरंधर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
अर्जुन रामपाल का लुक खूंखार
धुरंधर के ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन रामपाल और उनके खूंखार अवतार से होती है. धुरंधर में अर्जुन रामपाल ISI मेजर इकबाल का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं, उनका किरदार इतना बेरहम और भारत के लिए नफरत रखने वाले का होने वाला है.
अक्षय खन्ना बने हैं 'डकैत'!
अक्षय खन्ना फिल्म में रहमान डकैत का किरदार निभाने वाले हैं. बता दें, वह फिल्म डकैत नहीं बल्कि ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जिसके दिल और दिमाग में डर नहीं, बस खून-खराबा भरा हुआ है.
पुलिस ऑफिसर बने संजय दत्त
धुरंधर के ट्रेलर में संजय दत्त के किरदार को रिवील एक जिन्न की तरह किया गया है. हालांकि, उनके किरदार का नाम फिल्म में एसपी चौधरी है.
आर माधवन का किरदार
धुरंधर में आर माधवन एक इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. उनके किरदार का नाम अजय सान्याल है और वह अपने लुक से इंप्रेस करते दिखाई दे रहे हैं.
रणवीर सिंह के किरदार का नहीं खुलासा
धुरंधर के ट्रेलर में रणवीर सिंह का किरदार खूंखार होने के साथ-साथ दिल और दिमाग हिला देने वाला है. लेकिन, ट्रेलर में साफ नहीं हो पाया है कि वह विलेन बने हैं या हीरो.
पाकिस्तान की भारत के खिलाफ जंग!
आदित्य धर डायरेक्टेड फिल्म धुरंधर की कहानी में ISI पाकिस्तान 1971 के बाद बदला लेने की तैयारी करता दिख रहा है. ट्रेलर में विलेन्स की एंट्री तो दिखा दी है, लेकिन फिल्म में रणवीर सिंह पर सस्पेंस बना हुआ है.
रणवीर सिंह का लव एंगल
हालांकि, फिल्म में रणवीर सिंह का लव एंगल देखने को मिलने वाला है. वह धुरंधर में सारा अर्जुन के साथ रोमांस करते दिखाई देने वाले हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
मल्टी स्टारर फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन और सारा अर्जुन दिखाई देने वाली हैं.
क्या 2 पार्ट में रिलीज होगी फिल्म?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर फिल्म एक नहीं बल्कि 2 पार्ट्स में रिलीज हो सकती है. जिसमें से एक पार्ट 5 दिसंबर 2025 और दूसरा 2026 जून से पहले रिलीज हो सकता है. हालांकि, मेकर्स ने इसपर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं किया है.