• Home>
  • Gallery»
  • छह बच्चे और दो बीवियां, फिल्मों से दूर परिवार के साथ ऐसे वक्त बिताते हैं Dharmendra, देखें रेयर फैमिली PHOTOS

छह बच्चे और दो बीवियां, फिल्मों से दूर परिवार के साथ ऐसे वक्त बिताते हैं Dharmendra, देखें रेयर फैमिली PHOTOS

बॉलीवुड के वेटरन सुपरस्टार धर्मेंद्र इन दिनों अपनी खराब सेहत के चलते सुर्खियों में हैं. 10 नवंबर को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. फैंस के साथ-साथ परिवार भी धर्मेंद्र की सेहत की सलामती की दुआ मांग रहा है. सब जानते हैं कि धर्मेंद्र फैमिली मैन हैं और अपनी दोनों बीवियों और बच्चों पर जानछिड़कते हैं. आज हम आपको धरम जी की कुछ फैमिली के साथ रेयर तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.


By: Kavita Rajput | Published: November 11, 2025 10:59:28 AM IST

छह बच्चे और दो बीवियां, फिल्मों से दूर परिवार के साथ ऐसे वक्त बिताते हैं Dharmendra, देखें रेयर फैमिली PHOTOS - Photo Gallery
1/6

ये है धर्मेंद्र की फर्स्ट फैमिली

धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी जिसके बाद वह चार बच्चों के पिता बने. इनके नाम सनी, बॉबी, अजेता और विजयता हैं. सनी-बॉबी ने फिल्मों में काम किया जबकि दोनों बेटियां लाइमलाइट से दूर रहीं.

छह बच्चे और दो बीवियां, फिल्मों से दूर परिवार के साथ ऐसे वक्त बिताते हैं Dharmendra, देखें रेयर फैमिली PHOTOS - Photo Gallery
2/6

बच्चों पर छिड़कते हैं जान

धर्मेंद्र एक फैमिली मैन हैं और अपने बच्चों पर जान छिड़कते हैं. इस तस्वीर को बॉबी देओल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था जिसमें वह धर्मेंद्र की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं.

छह बच्चे और दो बीवियां, फिल्मों से दूर परिवार के साथ ऐसे वक्त बिताते हैं Dharmendra, देखें रेयर फैमिली PHOTOS - Photo Gallery
3/6

पहली पत्नी और बच्चों को नहीं छोड़ा

धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी जरुर की लेकिन उन्होंने अपनी पहली फैमिली यानी पत्नी प्रकाश कौर और चारों बच्चों को कभी अकेले नहीं छोड़ा. वह उन्हें बराबर वक्त देते थे और आज भी हेमा के बजाए अपनी फर्स्ट फैमिली के साथ ही रहते हैं.

छह बच्चे और दो बीवियां, फिल्मों से दूर परिवार के साथ ऐसे वक्त बिताते हैं Dharmendra, देखें रेयर फैमिली PHOTOS - Photo Gallery
4/6

1980 में की हेमा से शादी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी काफी उतार-चढ़ावों से होकर गुजरी. धर्मेंद्र ने सारे बंधन तोड़ते हुए हेमा को अपनी दूसरी पत्नी बनाया.

छह बच्चे और दो बीवियां, फिल्मों से दूर परिवार के साथ ऐसे वक्त बिताते हैं Dharmendra, देखें रेयर फैमिली PHOTOS - Photo Gallery
5/6

हेमा से शादी के बाद हुईं दो बेटियां

हेमा से दूसरी शादी के बाद धर्मेंद्र दो बेटियों ईशा और अहाना के पिता बने. वह दोनों बेटियों को जान से ज्यादा प्यार करते हैं.

छह बच्चे और दो बीवियां, फिल्मों से दूर परिवार के साथ ऐसे वक्त बिताते हैं Dharmendra, देखें रेयर फैमिली PHOTOS - Photo Gallery
6/6

पिता के साथ शेयर की थी तस्वीर

धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने पिता केवल सिंह को याद करते हुए उन्होंने ये फोटो शेयर की थी. धर्मेंद्र ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अफ़सोस जताया था कि वह अपने पेरेंट्स के साथ ज्यादा वक्त नहीं गुजार पाए थे.