मुंबई नहीं, 100 एकड़ में बने इस शानदार फार्म हाउस में रहते हैं धर्मेंद्र! तस्वीरें देख खुली रह जाएंगी आंखें
Dharmendra Farmhouse Photos: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र कई प्रॉपर्टियों के मालिक हैं, जिसमें से एक उनका लोनावला वाला फॉर्महाउस भी है. खूबसूरत वादियों में स्थित धर्मेंद्र का फार्महाउस लगभग 100 एकड़ में बना है.
100 एकड़ के फॉर्म हाउस के मालिक हैं धर्मेंद्र
Dharmendra Farmhouse Inside Pics: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के 100 एकड़ में बने लोनावला वाले फार्म हाउस में स्विमिंग पूल, रॉक-गार्डन, तलाब, गाय-भैंस और खेती के लिए खूब सारी जमीन है. जब धर्मेंद्र किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं तो वह फार्महाउस में ही रहते हैं. आइए, यहां स्लाइड्स में देखते हैं धर्मेंद्र के फार्म हाउस की झलक.
खूबसूरत वादियों के बीच रहते हैं धर्मेंद्र
लोनावला की खूबसूरत वादियों में धर्मेंद्र ने 100 लगभग 100 एकड़ का फार्म हाउस बनाया है. यहां उन्होंने शानदार घर के साथ-साथ खूब सारे फल और सब्जियां भी उगाई हैं.
सोशल मीडिया पर दिखाते हैं झलक
धर्मेंद्र ने फार्म हाउस से कई फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. वह अक्सर ही बालकनी में हरियाली के बीच चाय की चुस्कियां लेते नजर आते हैं.
फार्म हाउस में हैं खूब सारे जानवर
दिग्गज एक्टर को जानवरों से खूब प्यार है. वह कभी कुत्तों के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. तो कभी गाय-भैसों के बीच नजर आते हैं.
ऑर्गेनिक सब्जियां उगाते हैं ही-मैन
मुंबई की भीड़-भाड़ वाली जिंदगी से दूर ही-मैन अपने फॉर्म हाउस पर ऑर्गेनिक सब्जियां और फल उगाते हैं.
पहली पत्नी के साथ रहते हैं धर्मेंद्र!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ अपने फॉर्म हाउस में रहते हैं.
धर्मेंद्र की है तबीयत खराब
बता दें, ही-मैन की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब है. सांस लेने में तकलीफ के बाद 89 साल के धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.