Hema Malini के साथ सीन शूट करने के लिए रिश्वत देते थे Dharmendra! खर्च कर डाले थे इतने रुपये
Dharmendra-Hema Malini Sholay: शोले के सेट पर हेमा मालिनी के करीब आने के लिए धर्मेंद्र ने ऐसी-ऐसी तरकीब लगाई थीं, जिन्हें जानकर खुद ड्रीमगर्ल भी हैरान रह गई थीं. धर्मेंद्र ने शोले में एक सीन के दौरान हेमा मालिनी को गले लगाने के लिए स्पॉट ब्वॉयज को रिश्वत दी थी.
शोले के सेट पर धर्मेंद्र ने लगाई तरकीब
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने ऐसे तो अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन, शोले उनकी आइकॉनिक फिल्म रही है. यह फिल्म अपनी कहानी और कलाकारों की दमदार एक्टिंग के साथ-साथ धर्मेंद्र और हेमा की जोड़ी की वजह से भी खूब पसंद की जाती है.
धर्मेंद्र ने स्पॉट ब्वॉय को दी रिश्वत
लेकिन, यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि शोले के सेट पर हेमा मालिनी के करीब रहने के लिए धर्मेंद्र तरह-तरह की तरकीबों का इस्तेमाल करते थे. इन्हीं तरकीबों में एक सेट पर मौजूद स्पॉट ब्वॉयज को रिश्वत देना भी शामिल था.
हेमा मालिनी के करीब रहना चाहते थे धर्मेंद्र
जी हां, हैरान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, शोले फिल्म में हेमा मालिनी के करीब रहने और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा सीन करने के लिए धर्मेंद्र ने स्पॉट ब्वॉयज को रिश्वत देने का काम किया था.
एक सीन के लिए धर्मेंद्र ने दी रिश्वत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोले की फिल्म जब शूट हो रही थी, तब उसमें एक सीन था जिसमें धर्मेंद्र, हेमा मालिनी को बंदूक चलाना सीखा रहे थे. इस सीन में हेमा को अपने करीब रखने के लिए धर्मेंद्र ने चाल चली थी.
एक रीटेक के लिए 20 रुपये की रिश्वत
धर्मेंद्र ने बार-बार रीटेक कराने के लिए स्पॉटबॉय को रिश्वत दी थी. उन्होंने स्पॉट बॉय से सीन को ओके नहीं करने के लिए कहा था. इतना ही नहीं, साथ ही उन्होंने कहा था कि हर सीन और रीटेक पर 20 रुपये देंगे.
एक सीन 1000 बार किया रिक्रिएट
रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा मालिनी को बंदूक चलाने वाले सीन को लगभग 100 बार रीक्रिएट कराया गया था. ऐसे में धर्मेंद्र ने लगभग 2 हजार रुपये स्पॉट बॉय को दिए थे.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी
बता दें, शोले की शूट के दौरान धर्मेंद्र को हेमा मालिनी के करीब आने का मौका मिला था. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1980 में शादी की थी.
धर्मेंद्र की तबीयत नाजुक
89 साल के धर्मेंद्र की तबीयत नाजुक है. सांस लेने में तकलीफ के बाद दिग्गज एक्टर को मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां से समय-समय पर सनी देओल की टीम एक्टर की सेहत पर अपडेट भी दे रही है.