दिल्ली का आसमान बनेगा नया टूरिस्ट स्पॉट, हॉट एयर बैलून का हुआ सफल परीक्षण, जल्द शुरू होगी रोमांचक सैर
Delhi Hot Air Balloon: राजधानी दिल्ली में पर्यटन और मनोरंजन को बढ़ावा देने के लिए अब एक और नया टूरिस्ट स्पॉट मिलने जा रहा है. दिल्ली के बांसेरा पार्क में हॉट एयर बैलून का पहला ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. इस महत्वपूर्ण पहल को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने खुद मॉनिटर किया, साथ ही डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी भी इस पहल के दौरान मौजूद रहे. तो वहीं, दूसरी तरफ ट्रायल के दौरान बैलून को करीब 100 फीट तक उड़ाया गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से 200 फीट तक की अनुमति मिली है, लेकिन शुरुआत में इसे 100 से 150 फीट पर ही उड़ाया जाएगा.
कहां पर किया गया ट्रायल?
दिल्ली के बांसेरा पार्क में पहला ट्रायल सफलतापूर्वक हुआ संपन्न.
किसने की मॉनिटरिंग?
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने की इस ट्रायल रन की बारीकी से मॉनिटरिंग.
उड़ान की कितनी है ऊंचाई?
ट्रायल में बैलून को करीब 100 फीट तक उड़ाया गया.
AAI ने क्या दी अनुमति?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने फिलहाल 200 फीट तक उड़ाने की दी अनुमति.
कितने फीट तक उड़ेगा बैलून?
जनता के लिए शुरुआत में इसे 100 से 150 फीट तक ही उड़ाया जाएगा.
सेवा की शुरुआत
ट्रायल सफल होने पर, यह सेवा अगले सप्ताह यानी शनिवार से आम जनता के लिए शुरू की जा सकती है.
कितनी है राइड की कीमत?
हॉट एयर बैलून राइड की कीमत लगभग 3 हजार 500 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है.
राइड की अवधि
एक रोमांचक राइड लगभग 7 से 12 मिनट तक हवा में रहने का देगी अनोखा अनुभव.
कौन से हैं चार प्रमुख स्थान?
यह सुविधा दिल्ली के 4 प्रमुख स्थानों जैसे बांसेरा पार्क, आसिता पूर्वी पार, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज पर ही केवल उपलब्ध होगी.
आखिर क्या है उद्देश्य?
इस टूरिस्ट स्पॉट के जरिए दिल्लीवासियों को नया मनोरंजन विकल्प प्रदान करना और पर्यटन के साथ-साथ रोजगार को भी बढ़ावा दिया जाएगा.