• Home>
  • Gallery»
  • Delhi Cheapest Market: अगर आप भी है शॉपिंग के शौकीन , तो जाइए दिल्ली की इन सस्ती मार्केट में

Delhi Cheapest Market: अगर आप भी है शॉपिंग के शौकीन , तो जाइए दिल्ली की इन सस्ती मार्केट में

दिल्ली जो शॉपिंग के लिए सबसे फेमस जगह है अगर आप चांदनी चौक में जाते हैं तो वहां के लहंगा की बात ही अलग है और अगर हम सरोजिनी जाते हैं तो वहां पर कपड़ों का भंडार हर जगह दिखाई देता है ऐसे ही कुछ अलग अलग जगह है जहां पर बहुत सस्ते कपड़े चलिए जानते हैं दिल्ली में ऐसी कौन-कौन सी जगह है जहां पर आप जाकर अपने लिए कम रेट में और अच्छे कपड़े खरीद सकते हैं


By: Komal Kumari | Published: July 14, 2025 5:06:53 PM IST

Delhi Cheapest Market:  अगर आप भी है शॉपिंग के शौकीन , तो जाइए दिल्ली की इन सस्ती मार्केट में - Photo Gallery
1/8

गांधीनगर

गांधीनगर मार्केट दिल्ली का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है, यहां पर रेडीमेड कपड़े मिलते हैं वह भी होलसेल में कपड़ों व्यापार और सस्ती चीजे के लिए जाना जाता है।

Delhi Cheapest Market:  अगर आप भी है शॉपिंग के शौकीन , तो जाइए दिल्ली की इन सस्ती मार्केट में - Photo Gallery
2/8

सरोजिनी नगर

दिल्ली का सबसे मशहूर मार्केट और सस्ता जगह सरोजिनी नगर जहां पर युवा अपने कॉलेज के लिए शॉपिंग करने आते हैं, यहां पर महंगे से लेकर सस्ते तक हर टाइप के कपड़े मिलते हैं।

Delhi Cheapest Market:  अगर आप भी है शॉपिंग के शौकीन , तो जाइए दिल्ली की इन सस्ती मार्केट में - Photo Gallery
3/8

सदर बाजार

सदर बाजार दिल्ली का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है, जहां पर होलसेल लगती है यह बाजार खासकर उन लोगों के लिए है जो सस्ते दाम में अच्छी चीज खरीदना चाहते है ,यहां पर बाल्टी झाड़ू और अलग-अलग सामान भी मिलते हैं।

Delhi Cheapest Market:  अगर आप भी है शॉपिंग के शौकीन , तो जाइए दिल्ली की इन सस्ती मार्केट में - Photo Gallery
4/8

चांदनी चौक

चांदनी चौक दिल्ली का सबसे पुराना मार्केट माना जाता है यहां पर पहला मुगल काल से ही मार्केट लगाए जाते थे।यहां पर आपको शादियों के कपड़े और अलग-अलग तरीकों के फैंसी कपड़े मिल जाएंगे जो त्योहारों में पहने जाते हैं।

Delhi Cheapest Market:  अगर आप भी है शॉपिंग के शौकीन , तो जाइए दिल्ली की इन सस्ती मार्केट में - Photo Gallery
5/8

करोल बाग

करोल बाग भी एक सबसे पुराना और व्यस्त मार्केट माना जाता है यहां पर अलग-अलग तरीकों के कपड़ों के साथ ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक के भी सामान मिलते हैं यह जगह अपने कपड़ों के साथ ज्वेलरी के लिए भी काफी फेमस है और यहां के स्ट्रीट फूड बहुत मशहूर है।

Delhi Cheapest Market:  अगर आप भी है शॉपिंग के शौकीन , तो जाइए दिल्ली की इन सस्ती मार्केट में - Photo Gallery
6/8

लाजपत नगर

लाजपत नगर को सेंट्रल मार्केट भी कहा जाता है यह दिल्ली का सबसे प्रसिद्ध और व्यस्त मार्केट में से एक है, इस मार्केट में खासतौर पर महिलाएं शॉपिंग करने के लिए आती है, यहां पर आपको हर उम्र के लोग मिल जाएंगे और यहां की खासियत कुर्तियां, सूट, साड़ी, लहंगे है।

Delhi Cheapest Market:  अगर आप भी है शॉपिंग के शौकीन , तो जाइए दिल्ली की इन सस्ती मार्केट में - Photo Gallery
7/8

पालिका बाजार

पालिका बाजार कनॉट प्लेस का सबसे फेमस बाजार माना जाता है, यह मार्केट मेट्रो के पास अंडरग्राउंड एरिया में बनाया गया है यहां पर अलग-अलग तरीके कपड़े इलेक्ट्रॉनिक्स घड़ियां ज्वेलरी मिलती है।

Delhi Cheapest Market:  अगर आप भी है शॉपिंग के शौकीन , तो जाइए दिल्ली की इन सस्ती मार्केट में - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.