प्रेग्नेंसी में बाथटब में लेटकर Celina Jaitly ने दिए थे न्यूड पोज़, पति ने खींचा था ऐसा फोटो, अब उसी पर पीटने का केस
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) इन दिनों अपने पति पीटर हाग पर डोमेस्टिक वायलेंस का केस करने के चलते सुर्ख़ियों में हैं. सेलिना फिल्मों में काम करना छोड़ चुकी हैं लेकिन उनकी इमेज एक बोल्ड एक्ट्रेस की रही है. आइए आपको बताते हैं सेलिना के पति से विवाद और उनकी लाइफ से जुड़े कुछ फैक्ट्स पर…
प्रेग्नेंसी में करवाया था न्यूड फोटोशूट
सेलिना ने 2017 में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर एक न्यूड फोटो शेयर करके हंगामा मचा दिया था. यह फोटो लन्दन में बेबीमून के दौरान उनके पति पीटर हाग ने क्लिक की थी.
मॉडलिंग से फिल्मों में आईं सेलिना
सेलिना फिल्मों में आने से पहले मॉडल थीं. वह 2001 में फेमिना मिस इंडिया की विनर रही थीं जबकि मिस यूनिवर्स 2001 में वह चौथी रनर अप बनी थीं. उन्होंने फिल्म 'जानशीन' से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था.
कई फिल्मों में दिखीं सेलिना
सेलिना ने जानशीन के बाद नो एंट्री, अपना सपना मनी मणि, गोलमाल रिटर्न्स और थैंक यू जैसी फिल्मों में काम किया था. बॉलीवुड में 2011 के बाद उन्होंने कोई फिल्म में काम नहीं किया.
2010 में कर ली पीटर हाग से शादी
2010 में सेलिना ने ऑस्ट्रिया के बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी कर ली थी. इसके बाद वह तीन बच्चों की मां बनीं.
पति पर लगाए घरेलू हिंसा के आरोप
25 नवंबर को सेलिना ने मुंबई में पति के खिलाफ घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना और हेराफेरी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. उन्होंने पति से 50 करोड़ के हर्जाने की भी मांग की है.
मारता है पति, नौकरानी से करता है तुलना
सेलिना की वकील ने खुलासा किया है कि पीटर हाग सेलिना को मारने-पीटने के अलावा उनका मानसिक शोषण किया है. यहां तक कि जब वह सेलिना के साथ डेटिंग कर रहे थे तो किसी और महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थे.
पासपोर्ट छुपाया, प्रॉपर्टी हड़पी
सेलिना की वकील निहारिका ने मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी खुलासा किया है कि पीटर ने ऑस्ट्रिया में सेलिना का पासपोर्ट छुपा दिया था. सेलिना पड़ोसी की मदद से अक्टूबर 2025 में इंडिया वापस आ पाईं हैं. उनके बच्चे अभी भी पीटर के पास ऑस्ट्रिया में हैं. इतना ही नहीं, पीटर पर ये भी आरोप है कि उन्होंने धोखे से सेलिना की एक प्रॉपर्टी भी अपने नाम करवा ली है.