• Home>
  • Gallery»
  • Budh Gochar 2025: बुध तुला राशि में करेंगे प्रवेश! इस दिन से शुरू होगा 7 राशियों का गोल्डन टाइम! व्यापार-नौकरी में होगा लाभ

Budh Gochar 2025: बुध तुला राशि में करेंगे प्रवेश! इस दिन से शुरू होगा 7 राशियों का गोल्डन टाइम! व्यापार-नौकरी में होगा लाभ

Budh Gochar 2025: ग्रह-नक्षत्रों का परिवरितन सभई लोगों के जीवन पर असर डालता है. ऐसे में नवंबर में होंने जा रहा बुध का गोचर भी सभी 12 राशियों (श्मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर असर डालेगा. बुध के राशि परिवर्तन से कुछ राशि के लोगों को काफी ज्यादा लाभ होने वाला हैं, व्यापार में मुनाफा होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और रिश्तों में विश्वास बढ़ेगा.


By: chhaya sharma | Last Updated: November 11, 2025 3:54:04 PM IST

Budh Gochar In Tula Rashi - Photo Gallery
1/10

तुला राशि में बुध करेंगे गोचर

बुध ग्रहों को बुद्धि, संचार, वाणी और व्यापार के देवता माना जाता है, जिस भी व्यक्ति की कुंडली में बुध अच्छी स्थिति में हो व्यक्ति बुद्धिमान, तार्किक, और संवाद में कुशल होता है. ऐसे में अब 23 नवंबर को बुध देव तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं, 6 दिसंबर तक इसी राशि में रहेंगे.

7 zodiac signs will benefit from the change in Mercury's zodiac sign. - Photo Gallery
2/10

बुध के राशि परिवर्तन से होगा 7 राशियों को लाभ

23 नवंबर को हो रहे बुध के गोचर से मेंष से मीन तक कई राशियों को बेहद लाभ होने वाला है. इस दौरान कई लोगों को आर्थिक लाभ मिलेंगे, करियर में नई सफलता मिलेगी. व्यापार में इस दौरान कुछ लोगों को बड़ा मुनाफा होगां. रिश्तों में विश्वास और प्याप बढ़ेगा. चलिए जानते हैं यहां बुध के गोचर से किस राशि के लोगों को क्या लाभ मिलने वाले हैं.

Aries Horoscope - Photo Gallery
3/10

मेष राशिफल

23 नवंबर को बुध ग्रह के तुला राशि में गोचर करने से मेष राशि के लोंगों को लाभ होने वाला है. बुध का गोचर मेष राशि के सातवें भाव में हो रहा है. बुध के गोचर से रिश्ते मजबूत होंगे प्यार और विश्वास बढ़ेगा. नई डील्स से बिजनेस में लाभ होगा और आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.

Gemini Horoscope - Photo Gallery
4/10

मिथुन राशिफल

बुध ग्रह के तुला राशि में आने से मिथुन राशि के लोगों की किस्मत भी चमकेगी. बुध का गोचर मिथुन राशि के पांचवें भाव में हो रहा हैं. इससे प्रेम संबंधों में मिठास और रोमांस बढ़ेगा. धन लाभ के योग भी इस दौरान आपको मिलने वाले हैं.

Virgo Horoscope - Photo Gallery
5/10

कन्या राशिफल

23 नवंबर को बुध ग्रह के तुला राशि में गोचर करने से कन्या राशि को भी फायदा होने वाला हैं. बुध का गोचर कन्या राशि के दूसरे भाव में हो रहा है, जिससे आर्थिक स्थिति को मजबूत होगी. नौकरी कर रहें लोगों को प्रमोशन के चांस मिल सकते है.

Libra Horoscope - Photo Gallery
6/10

तुला राशिफल

बुध का तुला राशि में प्रवेश करना तुला राशि के लिए भी लाभदायक है. बुध का गोचर, तुला राशि के प्रथम भाव में हो रहा है, ऐसे में इस राशि के लोगो का आत्मविश्वास बढ़ेगा और करियर में नई पहचान मिलेगी.

Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
7/10

धनु राशिफल

23 नवंबर को बुध ग्रह के तुला राशि में जाने से धनु राशि को भी करियर और कारोबार में सफलता मिल सकती है, क्योंकि बुध का गोचर धनु राशि के ग्यारहवें भाव में हो रहा है. अविवाहितों के विवाह के योग इस दौरान बन रहे हैं. व्यापार में नई योजना से लाभ हो सकता है, मित्रों का सहयोग आपको इस दौरान मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी

Capricorn Horoscope - Photo Gallery
8/10

मकर राशिफल

बुध ग्रह के तुला राशि में परिवर्तन करने से मकर राशि के लोगों की किस्मत भी चमकेगी. बुध का गोचर मकर राशि के दसवें भाव में हो रहा हैं, ऐसे में आपको करियर में प्रगति के अवसर मिलेंगे. वर्कप्लेस पर आपकी वाहवाही होगी. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे

Aquarius Horoscope - Photo Gallery
9/10

कुंभ राशिफल

23 नवंबर को बुध ग्रह के तुला राशि में प्रवेश करने से कुंभ राशि के लोगों को भी लोभ होने वाला हैं. बुध का गोचर कुंभ राशि नवम भाव में हो रहा है. ऐसे में आपको विदेश यात्रा के मौके मिल सकते हैं. छोटे व्यापारियों को बड़ा लाभ हो सकता है. रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. कोई पूराना विवाद आज खत्म हो सकता है.

Inkhabar Disclaimer - Photo Gallery
10/10

Inkhabar Disclaimer

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.