Bridal Chudda Latest Designs: इस बार शादी में छाया पिंक-वाइट ब्राइडल चूड़ा ट्रेंड, देखें लेटेस्ट डिजाइन आइडियाज
Bridal Chudda Latest Designs: शादियों का सीजन शुरु हो गया है. हर दुल्हन इस दिन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है. 16 श्रृंगार में चूड़ा भी विशेष महत्व रखता है. अब अगर आप वही लाल और मरून चूड़े को न पहनकर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इस वेडिंग सीजन में पिंक-वाइट कलर के ब्राइडल चूड़े काफी ट्रेंड में हैं.
ब्राइडल चूड़ा
शादियों का सीज़न आ गया है. ऐसे में जो भी ब्राइड्स हैं उनका सबसे बड़ा सवाल होता है कि किस रंग के चूड़े पहने जाएं जो ट्रेंडिंग के साथ-साथ पारंपरिक महत्व के हिसाब से भी परफेक्ट हो. तो ऐसे में इस वेंडिग सीजन में आप रेड चूड़े की जगह पिंक और वाइट कलर का चूड़ा ट्राई कर सकती हैं. ये सच में बहुत खूबसूरत लगता है.
लाल चूड़ा
लाल रंग को सुहाग का प्रतीक माना जाता है. इसलिए ज्यादातर ब्राइड्स अपनी शादी में लाल रंग के ही चूड़े को पहनती हैं. ये रंग खूबसूरत भी लगता है और सुहाग के महत्व को भी दर्शाता है.
मरुन चूड़ा
बात करें मरुन रंग के चूड़े की तो ये भी बहुत सुंदर लगते हैं और ये हमेशा से ही ट्रेंड का हिस्सा रहे हैं. क्योंकि ये रंग भी सुहाग का प्रतीक माना जाता है. इसलिए आप इस वेडिंग सीजन अगर अपनी परंपराओं के साथ फैशन में भी कॉप्रोमाइज़ नहीं करना चाहती हैं तो आप मरुन रंग का चूड़ा पहन सकती हैं.
लाइट पिंक चूड़ा
आजकल के ट्रेंड की बात की जाए तो इस समय ब्राइड्स लाल और मरुन रंग से हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं. तो आप लाइट पिंक कलर के चूड़े को पहन सकती हैं. ये आपको सटल और सिंपल लुक देता है.
डार्क पिंक चूड़ा
अगर आप भी अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाना चाहती हैं तो इस वेडिंग सीजन आप डार्क पिंक कलर के खूबसूरत चूड़े को ट्राई कर सकती हैं. ये आपको एक नया लुक देता है और इससे आप और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं.
वाइट चूड़ा
वैसे तो सफेद रंग को सुहाग का रंग नहीं माना जाता है. पर आजकल वाइट चूड़ा भी ट्रेंड का हिस्सा बन चुका है. जो ब्राइडस हल्के रंग यानी पेस्टल कलर का लहंगा पहन रही हैं लो उसके साथ वाइट कलर का चूड़ा ट्राई कर सकती हैं.