बॉलीवुड की वो 3 धमाकेदार फिल्में, जिनका बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका; 2200 करोड़ का किया शानदार कलेक्शन!
Bollywood Superhit Movies: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब हुई. आज हम आपकों उन 3 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसने बड़े पर्दे पर 2200 करोड़ का किया शानदार कलेक्शन किया है.
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में
बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के सुपरहिट फिल्में दे चुका है. एक्शन से लेकर रोमांटिक फिल्मों ने बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाया है. हिंदी सिनेमा की अब तक कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस को कमाई के मामले में हिला कर रख दिया है.
सैयारा
बॉलीवुड फिल्म 'सैयारा' से अहान पांडे और अनी पड्डा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. दोनों स्टार की यह डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म के गाने से लेकर कहानी तक सभी को काफी ज्यादा पसंद आई.
सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म सैयारा ने थिएटर में अपनी शुरुआत एक बड़ी हिट के तौर पर की. फिल्म ने इंडिया नेट से लगभग ₹329.72 Cr, और विदेशों से ₹171.5 Cr की कमाई शामिल है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹570.32 Cr के आसपास रहा है. फिल्म की शुरुआती कमाई अच्छी रही, पहले हफ़्ते में ₹172 Cr का आंकड़ा पार कर लिया था.
छावा
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' वीर शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज पर बनी हुई है. इस फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. उनके साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना भी मौजूद थी.
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार, छावा का फ़ाइनल इंडिया नेट कलेक्शन लगभग ₹601.54 करोड़ था. वहीं का फ़ाइनल इंडिया नेट कलेक्शन लगभग ₹601.54 करोड़ के आसपास था. जबकि इसका बजट ₹120 करोड़ था. फिल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी.
कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर-1
कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर-1 में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) नजर आए थे. यह फिल्म 2 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी छा गई थी.
कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर-1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर-1 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. इस फिल्म ने दुनियाभर में ₹850 करोड़ पार किया. वहीं 50 दिनों में इसका घरेलू नेट कलेक्शन लगभग ₹621.35 करोड़ रहा. जिसके बाद ये फिल्म ₹800 करोड़ क्लब में शामिल हो गई.