रणवीर की ‘Dhurandhar’ से कपिल की ‘KKPK 2’ तक… दिसंबर में आ रहा है बॉलीवुड का सबसे बड़ा ‘मल्टी-स्टारर तूफान’
Bollywood December 2025 movies: दिसंबर 2025 में बॉलीवुड का धमाका! रणवीर, अक्षय, कार्तिक और महिमा जैसी स्टार कास्ट के साथ एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का धमाकेदार कॉम्बिनेशन. ‘धुरंधर’, ‘किस किस को प्यार करूं 2’, ‘तू मेरी, मैं तेरा’ और कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.
‘धुरंधर’ goo
इस फिल्म की कहानी असली घटनाओं पर आधारित है, जहां भारतीय फोर्सेस शक्तिशाली दुश्मन के इलाके में घुसपैठ करती हैं. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार फिल्म में दिखेंगे. ये फिल्म थिएटर में 5 दिसंबर को आएगी.
‘किस किस को प्यार करूं 2’
सीक्वल में कपिल शर्मा फिर से अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ लौट रहे हैं. कहानी एक ऐसे आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने तीन धर्मों की तीन महिलाओं से शादी की है और चौथी शादी की तैयारी में है! ये फिल्म सिनेमाघरों में 12 दिसंबर को आएगी.
‘तू मेरी, मैं तेरा’
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की ये फिल्म फेस्टिव सीजन में एक नॉस्टैल्जिक और भावुक सफर दिखाती है. ये रिश्तों की गर्माहट और यादों से भरपूर मनोरंजक कहानी पेश करती है और ये फिल्म 25 दिसंबर को आएगी.
‘इक्कीस’
1971 के इंडो-पाक युद्ध पर आधारित ये फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बहादुरी को दर्शाती है. उन्हें 21 साल की उम्र में परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. फिल्म में धर्मेंद्र, जावेद अलीवत और अगस्त्य नंदा नजर आएंगे.
‘मेरे रहो’
2016 की थाई फिल्म ‘वन डे’ की इस रीमेक में साई पल्लवी और जुनैद खान मेन भूमिका में हैं. फिल्म दो ऑफिस को-वर्कर्स निशा और रोहन की अनकही मोहब्बत की कहानी बयान करती है. ये फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज होगी.
‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ में अजीबोगरीब रोमांस
महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की इस अनोखी रोमांटिक कॉमेडी में एक युवक अपने पिता के लिए दूसरी पत्नी ढूंढने के मिशन पर निकलता है, जिसके चलते कई मजेदार स्थितियां पैदा होती हैं. ये फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
दिसंबर 2025 बॉलीवुड के लिए एक्सप्लोसिव
दिसंबर 2025 में कई बड़े स्टार्स की फिल्में बैक-टू-बैक रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा मुकाबला पेश करेंगी. रोमांस, एक्शन और कॉमेडी तीनों का धमाकेदार मिक्स दर्शकों को मिलेगा.
कंटेंट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
इन फिल्मों में जहां एक तरफ असली युद्ध पर आधारित कहानियां हैं, वहीं दूसरी तरफ रॉम-कॉम और ड्रामा का तड़का भी है. नए चेहरों से लेकर दिग्गज कलाकारों तक, सभी एक ही महीने में अपनी फिल्मों के साथ तैयार हैं.