• Home>
  • Gallery»
  • न उम्र की सीमा, न हुस्न की कमी! 50 की उम्र में अमीषा पटेल ने बोल्डनेस से ढाया कहर, देखें Sexy फोटोज

न उम्र की सीमा, न हुस्न की कमी! 50 की उम्र में अमीषा पटेल ने बोल्डनेस से ढाया कहर, देखें Sexy फोटोज

Ameesha Patel Bold Looks : बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस अमीषा पटेल फिल्मों में जितनी मासूम नजर आती हैं, रियल लाइफ में उतनी ही बोल्ड और बिंदास हैं. हाल ही में उन्होंने ब्लैक वन-पीस ड्रेस में कुछ फोटोज शेयर कीं, जिनमें उनका ग्लैमरस अंदाज साफ झलक रहा है. खुले बाल और घड़ी के साथ उनके लुक को फैंस ने खूब पसंद किया है. अपने करियर में सुपरहिट फिल्में देने वाली अमीषा, अब भी अपने हॉट लुक्स और स्टाइल से लाइमलाइट में बनी हुई हैं.


By: sanskritij jaipuria | Published: September 20, 2025 2:16:07 PM IST

न उम्र की सीमा, न हुस्न की कमी! 50 की उम्र में अमीषा पटेल ने बोल्डनेस से ढाया कहर, देखें Sexy फोटोज - Photo Gallery
1/6

अमीषा पटेल की फोटोज

फिल्मों में जितनी सहज दिखती है रियल लाइफ में उतनी है बोल्ड है अमीषा पटेल और इस बात का उदाहरण है उनकी लेटेस्ट फोटोज, जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर का वन पीस पहना हुआ है.

न उम्र की सीमा, न हुस्न की कमी! 50 की उम्र में अमीषा पटेल ने बोल्डनेस से ढाया कहर, देखें Sexy फोटोज - Photo Gallery
2/6

खुले बाल और घड़ी

फोटोज को और शानदार बनाने के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है और हाथों में उन्होंने घड़ी पहन रखी है. एक्ट्रेस इस डीप नेक ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं.

न उम्र की सीमा, न हुस्न की कमी! 50 की उम्र में अमीषा पटेल ने बोल्डनेस से ढाया कहर, देखें Sexy फोटोज - Photo Gallery
3/6

यूजर्स के कमेंट

फोटोज पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं, लोग उनकी इस फोटो को काफी प्यार दे रहे हैं कुछ उन्हें हॉट कह रहे हैं तो कुछ सेक्सी.

न उम्र की सीमा, न हुस्न की कमी! 50 की उम्र में अमीषा पटेल ने बोल्डनेस से ढाया कहर, देखें Sexy फोटोज - Photo Gallery
4/6

अमीषा पटेल का फिल्मी करियर:

अमीषा पटेल भारतीय सिनेमा की एक लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 2000 के दशक में हिंदी फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'कहो न... प्यार है' से की, जो एक बड़ी हिट साबित हुई.

न उम्र की सीमा, न हुस्न की कमी! 50 की उम्र में अमीषा पटेल ने बोल्डनेस से ढाया कहर, देखें Sexy फोटोज - Photo Gallery
5/6

फिल्मों में भूमिका और अभिनय शैली:

अमीषा की एक्टिंग स्टाइल को उनकी सहजता और भावों की गहराई के लिए सराहा गया है. उन्होंने 'गदर: एक प्रेम कथा' जैसी फिल्म में अपने अभिनय का बेमिसाल तरह से निभाया है.

न उम्र की सीमा, न हुस्न की कमी! 50 की उम्र में अमीषा पटेल ने बोल्डनेस से ढाया कहर, देखें Sexy फोटोज - Photo Gallery
6/6

अभी भी सिंगल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जिन्होंने अपने जीवन में शादी को ज्यादा तहरीर नहीं दी. वे 50 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी भी सिंगल हैं.