• Home>
  • Gallery»
  • Bollywood: अगर आपको आमिर ख़ान की फ़िल्म Sitare zameen par आई पसंद ? तो ये फ़िल्में ज़रूर देखे, जो चू जायेंगी आपके दिल को ।

Bollywood: अगर आपको आमिर ख़ान की फ़िल्म Sitare zameen par आई पसंद ? तो ये फ़िल्में ज़रूर देखे, जो चू जायेंगी आपके दिल को ।

Bollywood के मिस्टर परफेक्शनिस्ट, आमिर ख़ान ने दी है अपने करियर की एक और ज़बरदस्त blockbuster फ़िल्म Sitaare zameen par ।आमिर ख़ान ने अपने करियर में ज़रूर कम फिल्में करी हो लेकिन, सभी फ़िल्मों के किरदार आज भी लोगो के दिलो में बेस हुए है। ऐसे ही कुछ फ़िल्मों के बारे में हम बताने आए है। जो देंगी आपको ज़िंदगी की एक अच्छी सीख।


By: Ananya verma | Published: August 1, 2025 11:41:53 PM IST

Bollywood: अगर आपको आमिर ख़ान की फ़िल्म Sitare zameen par आई पसंद ? तो ये फ़िल्में ज़रूर देखे, जो चू जायेंगी आपके दिल को । - Photo Gallery
1/7

दंगल

ये फ़िल्म, नितेश तिवारी द्वारा निर्देश कड़ी गई है। इस फ़िल्म में आमिर ख़ान एक बाप का किरदार निभा रहे होते है। जिनकी 4 बेटियां होती है। ये फ़िल्म की कहानी हरियाणा के एक पहलवान महावीर सिंह फोगाट, के बारे में है। वे अपने बेटो को भी पहलवान बनाना चाहते थे लेकिन, बेटियों के कारण उन्होंने उनको अपनी बेटियों में उस अपने को पूरा करने की चाहत देखी।

Bollywood: अगर आपको आमिर ख़ान की फ़िल्म Sitare zameen par आई पसंद ? तो ये फ़िल्में ज़रूर देखे, जो चू जायेंगी आपके दिल को । - Photo Gallery
2/7

3 इडियट्स

ये फ़िल्म 2009 में रिलीज़ हुई थी। ये एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहे तीन दोस्तों की कहानी है। फ़िल्म की कहानी राजू, फरहान और रांचो के इर्द गिर्द घूमती है।

Bollywood: अगर आपको आमिर ख़ान की फ़िल्म Sitare zameen par आई पसंद ? तो ये फ़िल्में ज़रूर देखे, जो चू जायेंगी आपके दिल को । - Photo Gallery
3/7

पीके

ये मूवी 2014 में रिलीज़ हुई थी। इसका निर्देशक राजकुमार हिरानी ने किया था। इस फ़िल्म में आमिर ख़ान ने एक एलियन का किरदार निभाया है। जो पृथ्वी पर आता है और उसका रिमोट कंट्रोल खो जाता है ।

Bollywood: अगर आपको आमिर ख़ान की फ़िल्म Sitare zameen par आई पसंद ? तो ये फ़िल्में ज़रूर देखे, जो चू जायेंगी आपके दिल को । - Photo Gallery
4/7

रंग दे बसंती

ये फ़िल्म 2006 में रिलीज़ हुई थी। जिसका निर्देश राकेश ओम प्रकाश ने किया था। ये फ़िल्म भारत की आज़ादी के संघर्ष पर आधारित है। इस में आमिर ख़ान, सिद्धार्त, अतुल जैसे मुख्ये अभिनेता है।

Bollywood: अगर आपको आमिर ख़ान की फ़िल्म Sitare zameen par आई पसंद ? तो ये फ़िल्में ज़रूर देखे, जो चू जायेंगी आपके दिल को । - Photo Gallery
5/7

सीक्रेट सुपरस्टार

ये फ़िल्म 2017 में रिलीज़ हुई थी। जो एक लड़की, इंसिया के बारे में है। जो अपने पिता की बधाओ का सामना करने के बावजूद एक सिंगर बनने का सपना देखती है।

Bollywood: अगर आपको आमिर ख़ान की फ़िल्म Sitare zameen par आई पसंद ? तो ये फ़िल्में ज़रूर देखे, जो चू जायेंगी आपके दिल को । - Photo Gallery
6/7

लगान

ये फ़िल्म 2001 में रिलीज़ हुई थी । ये फ़िल्म ब्रिटिश राज के दौरान भारत के एक गांव में स्थापित स्थितियों को दर्शाती है ।

Bollywood: अगर आपको आमिर ख़ान की फ़िल्म Sitare zameen par आई पसंद ? तो ये फ़िल्में ज़रूर देखे, जो चू जायेंगी आपके दिल को । - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

यह सूची केवल सुझाव के रूप में प्रस्तुत की गई है और इसमें शामिल फिल्मों का चुनाव लेखक/निर्माता की व्यक्तिगत पसंद और राय पर आधारित है। दर्शकों की पसंद, संवेदनशीलता और अनुभव भिन्न हो सकते हैं। कृपया कोई भी फिल्म देखने से पहले उसकी विषय-वस्तु, रेटिंग और अपनी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखें। हम किसी भी फिल्म से संबंधित अनुभव या प्रतिक्रिया के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं।