Bihar Chunav 2025 Result: तेजस्वी से लेकर खेसारी तक, ये 5 बड़े नेता चल रहे हैं पीछे
Bihar Chunav 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इसके कुछ ही देर बाद पहला रुझान भी सामने आ गया. शाम तक नतीजे भी आ जाएंगे ऐसे में आइए जानतें हैं वो कौन से 5 बड़े चेहरे हैं जो अपनी सीट से पीछे चल रहें हैं.
तेजस्वी प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के तेज- तर्रार नेता तेजस्वी इस बार राघोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ताज़ा रुझानों में वह 3016 वोटों से पीछे चल रहे हैं. मुकाबला बेहद कड़ा होता दिख रहा है और दोनों पक्षों में जोरदार टक्कर है. राघोपुर की सीट इस बार बिहार की सबसे हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक है.
खेसारी लाल यादव
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पहली बार छपरा विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं. शुरुआती बढ़त के बाद अब वह 1627 वोटों से पीछे चल रहे हैं. छपरा की जनता का मूड लगातार बदल रहा है और मुकाबला दिलचस्प बन चुका है. राजनीतिक विश्लेषकों की नजर इस सीट पर टिकी हुई है.
मनीष कश्यप
सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले मनीष कश्यप चनपटिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ताज़ा आंकड़ों में वह 15404 वोटों से पीछे चल रहे हैं. शुरुआती राउंड में अच्छी पकड़ दिखाने के बाद अंतर तेजी से बढ़ा है. अब मुकाबला उनके लिए मुश्किल होता नजर आ रहा है.
तेज प्रताप यादव
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस बार महुआ विधानसभा से किस्मत आजमा रहे हैं. फिलहाल रुझानों में वह 13501 वोटों से पीछे हैं. सीट पर कड़ा मुकाबला है और वोटर्स का रुझान लगातार बदल रहा है. उनकी प्रतिष्ठा भी इस चुनाव में दांव पर लगी हुई है.
वीना देवी
मोकामा सीट से लड़ रहीं वीना देवी इस बार कड़ी चुनौती का सामना कर रही हैं. ताज़ा रुझानों में वह 13634 वोटों से पीछे चल रही हैं. यह सीट हमेशा विवादों और कड़े मुकाबले के लिए जानी जाती रही है. इस बार भी रेस बेहद करीबी और रोमांचक बनी हुई है.