• Home>
  • Gallery»
  • Bigg Boss 19: निकाह से क्यों डरती हैं फरहाना भट्ट? बिग बॉस में खुला बचपन का दर्दनाक रहस्य!

Bigg Boss 19: निकाह से क्यों डरती हैं फरहाना भट्ट? बिग बॉस में खुला बचपन का दर्दनाक रहस्य!

Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में अक्सर भिड़ने वाली कुनिका सदानंद और फरहाना भट्ट ने निजी जिंदगी की बाते शेयर की. तनाव भरे माहौल के बीच दोनों ने पहली बार अपनी निजी जिंदगी के कठिन एक्सपीरिएंस शेयर किए. खासकर फरहाना ने अपने परिवार, बचपन और माता-पिता के टूटे रिश्तों को लेकर दिल की बातें कहीं.


By: sanskritij jaipuria | Published: November 19, 2025 10:41:15 AM IST

farhana bhatt - Photo Gallery
1/8

फरहाना भट्ट

बिग बॉस के घर में लगातार डट के खड़े रहने वाली फरहाना के जीवन में काफी स्ट्रगल आया है. वो अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बातचीत करती नजर आईं.

farhana bhatt 1 - Photo Gallery
2/8

कठिन सफर

फरहाना ने बताया कि शोबिज में आने का उनका सफर बेहद कठिन रहा, क्योंकि उनके परिवार में इस इंडस्ट्री को लेकर काफी नकारात्मक सोच थी. उन्होंने खुलासा किया कि घरवालों ने उन्हें टीवी या मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने की अनुमति नहीं देना चाहा, जिससे उनके भीतर लंबे समय तक तनाव बना रहा.

farhana bhatt 2 - Photo Gallery
3/8

टीवी पर आने में थी रोक

उन्होंने अपने नानू के रिएक्शन का जिक्र करते हुए कहा कि परिवार की प्रतिष्ठा के कारण उन पर कई तरह की बंदिशें लगाई गईं, क्योंकि उनके नानू चाहते थे कि परिवार की कोई भी लड़की टीवी पर न दिखे. इस सोच के चलते घर में कई बार झगड़े और विवाद हुए, जिससे फरहाना भावनात्मक रूप से काफी प्रभावित हुईं.

farhana bhatt 3 - Photo Gallery
4/8

मां ने किया सपोर्ट

इस कठिन दौर में केवल उनकी मां ही थीं जिन्होंने उनका साथ दिया और हर कदम पर उन्हें सपोर्ट किया. परिवार के कई रिश्तेदारों के विरोध के बावजूद उनकी मां ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, जिसका असर आज भी फरहाना के दिल में गहराई से बसा है.

farhana bhatt 4 - Photo Gallery
5/8

मां-बाप का तलाक

शो में कुनिका ने बातचीत के दौरान फरहाना से उनके पिता के बारे में पूछा, जिसके बाद फरहाना ने अपने परिवार के टूटने की दर्दनाक कहानी शेयर की. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता अलग हो गए थे और उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी.

farhana bhatt 5 - Photo Gallery
6/8

फराहना के पिता का था चक्कर

फरहाना ने बताया कि उनका परिवार टूटने की वजह उनके पिता का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था, जिसे जानकर उनकी मां ने बेहद कम उम्र महज 25-26 साल में तलाक लेने का कठिन फैसला किया. इसके बाद उनकी मां ने पूरी जिंदगी अकेले बिताने का निर्णय लिया और दोबारा शादी नहीं की.

farhana bhatt 6 - Photo Gallery
7/8

फराहना कभी नहीं मिली अपने पिता से

फरहाना ने कहा कि उन्हें अपने पिता के बारे में केवल तस्वीरों से पता है, क्योंकि वो कभी उनसे मिली ही नहीं. उनके पिता ने भले ही मिलने की कोशिश की, लेकिन उस समय चल रहे कानूनी मामलों और तनावपूर्ण माहौल के कारण उनकी मां ने उन्हें पिता से दूर रखा.

farhana bhatt 7 - Photo Gallery
8/8

फराहना नहीं करना चाहती शादी

अपनी मां की संघर्षभरी जिंदगी देखकर फरहाना के मन में शादी को लेकर गहरा डर बैठ गया, उन्होंने स्वीकार किया कि रिश्तों में टूटन और धोखे का अनुभव उनके लिए बेहद डरावना रहा है. यही वजह है कि शादी का नाम आते ही उन्हें असुरक्षा और घबराहट महसूस होती है.