• Home>
  • Gallery»
  • Baahubali The Epic Box Office Collection: दूसरे दिन फीकी पड़ी प्रभास-राजामौली की फिल्म की ‘चमक’, द ताज स्टोरी का भी निकला दम!

Baahubali The Epic Box Office Collection: दूसरे दिन फीकी पड़ी प्रभास-राजामौली की फिल्म की ‘चमक’, द ताज स्टोरी का भी निकला दम!

Baahubali The Epic Collection: एसएस राजामौली और प्रभास की फिल्म बाहुबली द एपिक की कमाई दूसरे दिन लगभग 26 परसेंट घट गई है. फिल्म ने शनिवार को भारत में लगभग 7.1 करोड़ का बिजनेस किया है.


By: Prachi Tandon | Last Updated: November 4, 2025 11:08:48 AM IST

Baahubali The Epic Box Office Collection: दूसरे दिन फीकी पड़ी प्रभास-राजामौली की फिल्म की ‘चमक’, द ताज स्टोरी का भी निकला दम! - Photo Gallery
1/7

बाहुबली द एपिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

एसएस राजामौली की फेमस फ्रेंचाइजी बाहुबली के दोनों पार्ट्स को री-एडिट करके सिनेमाघरों में एक फिल्म के तौर पर पेश किया गया है. इस फिल्म को बाहुबली: द एपिक नाम दिया गया है. प्रभास स्टारर और राजामौली डायरेक्टर इस फिल्म को भारत ही नहीं, विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है.

Baahubali The Epic Box Office Collection: दूसरे दिन फीकी पड़ी प्रभास-राजामौली की फिल्म की ‘चमक’, द ताज स्टोरी का भी निकला दम! - Photo Gallery
2/7

बाहुबली: द एपिक की स्टारकास्ट

बाहुबली: द एपिक में प्रभास के साथ राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज, राम्या कृष्णन लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं.

Baahubali The Epic Box Office Collection: दूसरे दिन फीकी पड़ी प्रभास-राजामौली की फिल्म की ‘चमक’, द ताज स्टोरी का भी निकला दम! - Photo Gallery
3/7

बाहुबली: द एपिक पहले दिन की कमाई

Sacnilk के मुताबिक, बाहुबली: द एपिक ने पहले दिन भारत में 9.25 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, ग्लोबली फिल्म ने 14 करोड़ कमाए थे. पहले दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस देख हर कोई हैरान था.

Baahubali The Epic Box Office Collection: दूसरे दिन फीकी पड़ी प्रभास-राजामौली की फिल्म की ‘चमक’, द ताज स्टोरी का भी निकला दम! - Photo Gallery
4/7

दूसरे दिन घटी कमाई

लेकिन, एसएस राजामौली और प्रभास की फिल्म को शनिवार के दिन नुकसान झेलना पड़ा है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, बाहुबली: द एपिक ने शनिवार को भारत में 7.1 करोड़ का बिजनेस किया है. कहा जा रहा है कि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म की कमाई में 26.42 परसेंट की गिरावट आई है.

Baahubali The Epic Box Office Collection: दूसरे दिन फीकी पड़ी प्रभास-राजामौली की फिल्म की ‘चमक’, द ताज स्टोरी का भी निकला दम! - Photo Gallery
5/7

बाहुबली: द एपिक की कमाई

बाहुबली: द एपिक ने तेलुगु में 4.75 करोड़ रुपये, हिंदी में 1.65 करोड़, तमिल में 0.5 करोड़, मलयालम में 0.17 करोड़ और कन्नड़ में 0.03 करोड़ का बिजनेस किया है.

Baahubali The Epic Box Office Collection: दूसरे दिन फीकी पड़ी प्रभास-राजामौली की फिल्म की ‘चमक’, द ताज स्टोरी का भी निकला दम! - Photo Gallery
6/7

2 दिन में छापे 17 करोड़ से ज्यादा

प्रभास स्टारर शानदार कॉन्सेप्ट वाली फिल्म बाहुबली: द एपिक ने दो दिनों में लगभग 18 करोड़ रुपये का देसी बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कर लिया है. वहीं, फिल्म ने दुनियाभर में 27.85 करोड़ रुपये कमाए हैं.

Baahubali The Epic Box Office Collection: दूसरे दिन फीकी पड़ी प्रभास-राजामौली की फिल्म की ‘चमक’, द ताज स्टोरी का भी निकला दम! - Photo Gallery
7/7

कैसा है द ताज स्टोरी का हाल?

परेश रावल की फिल्म द ताज स्टोरी ने पहले दो दिनों में करीब 2.9 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, Sacnilk के मुताबिक, फिल्म की तीसरे दिन की कमाई लगभग 0.03 करोड़ रही है. जिसके बाद द ताज स्टोरी की कमाई कुल मिलाकर 2.93 करोड़ हो गई है.