Baahubali The Epic Box Office Collection: चौथे दिन फुस्स हुई प्रभास की फिल्म, कमा पाई केवल इतने करोड़
Baahubali The Epic box office collection day 4: फिल्ममेकर एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली: द एपिक (Baahubali The Epic) तगड़ी वीकेंड ओपनिंग के बाद बॉक्सऑफिस पर बेदम हो गई है. आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है.
31 अक्टूबर को हुई थी रिलीज
फिल्ममेकर एसएस राजामौली की फेमस फ्रेंचाइजी बाहुबली के दोनों पार्ट्स को री-एडिट करके सिनेमाघरों में एक फिल्म के तौर पर रिलीज किया गया है.जानिए बॉक्सऑफिस पर फिल्म का क्या हाल है?
चौथे दिन ठंडा पड़ा 'बाहुबली'
फिल्म का कलेक्शन चौथे ही दिन ठंडा पड़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन केवल 1.65 करोड़ का ही कलेक्शन किया है.
वीकेंड में अच्छी थी कमाई
इससे पहले फिल्म को अच्छी वीकेंड ओपनिंग मिली थी. 31 अक्टूबर को प्रीमियर होने के दिन इसने 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था. शुक्रवार को ये आंकड़ा 9.65 करोड़ रुपए पर पहुंचा था.
संडे-शनिवार भी रहे अच्छे
संडे को फिल्म की कमाई 6.3 करोड़ रही थी जबकि शनिवार को फिल्म ने 7.25 का कारोबार इंडिया में किया. फिल्म का पहला सोमवार पिटा हुआ साबित हुआ और इसने 1.65 करोड़ का ही कलेक्शन किया.
अब तक किया इतना कलेक्शन
कुल मिलाकर फिल्म ने अभी तक 26 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.बता दें कि फिल्म को री-रिलीज किया गया है. फिल्म का पहला पार्ट 2015 में और दूसरा पार्ट 2017 में रिलीज हुआ था जिसने क्रमशः 650 करोड़ और 1788 करोड़ की कमाई की थी.
बाहुबली: द एपिक की स्टारकास्ट
बाहुबली: द एपिक में प्रभास के साथ राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज, राम्या कृष्णन लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं.
'थम्मा' अभी भी नहीं थमी
वहीं, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर 'थम्मा'ने रिलीज के दूसरे सोमवार को 1.50 करोड़ रुपए कम डाले और इसका कलेक्शन 120 करोड़ पर पहुंच गया है.