दादा बनने की उम्र में बाप बने ये स्टार्स, एक ने तो 23 साल छोटी लड़की से की शादी
कहते हैं न कि प्यार कोई उम्र नहीं देखता. इन सेलेब्स ने इस बात को सच कर दिखाया है. बॉलीवुड और हॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने अधेड़ उम्र में शादी की और उसके बाद पिता भी बने. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे मेल स्टार्स के बारे में जो 50 की उम्र के बाद भी पिता बनने से नहीं हिचकिचाए.
सैफ अली खान
सैफ ने करीना कपूर से दूसरी शादी की थी जिसके बाद वह 50 की उम्र में बेटे तैमूर के पिता बने. इसके बाद दोनों का एक और बेटा हुआ जिसका नाम जेह है.
संजय दत्त
संजय दत्त तीन बच्चों के पिता हैं. पहली शादी से उनकी एक बेटी है. मान्यता से तीसरी शादी के बाद वह 51 साल की उम्र में ट्विन्स के पिता बने जिनके नाम शाहरान और इकरा हैं.
अर्जुन रामपाल
पहली पत्नी से तलाक के बाद अर्जुन रामपाल ने मॉडल गैब्रियाला से दूसरी शादी की थी जिसके बाद वह एक बेटे एरिक के पिता थे. तब उनकी उम्र 51 साल थी.
प्रकाश राज
साउथ एक्टर प्रकाश राज का भी इस लिस्ट में नाम है. कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शादी के बाद वह चौथी बार पिता बने थे तब उनकी उम्र 51 साल थी.
अरबाज़ खान
अरबाज़ हाल ही में 58 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी दूसरी पत्नी शूरा उनसे उम्र में 23 साल छोटी है.
रॉबर्ट डी नीरो
हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो 79 साल की उम्र में सातवीं बार पिता बने थे.
अल पचीनो
85 साल के हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो ने 83 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनकर सबको चौंका दिया था.