• Home>
  • Gallery»
  • अब iphone भी पहनेगा मोजा, कंपनी ने लॉन्च किया धांसू प्रोडक्ट, कीमत इतनी की आ जाए नया फोन

अब iphone भी पहनेगा मोजा, कंपनी ने लॉन्च किया धांसू प्रोडक्ट, कीमत इतनी की आ जाए नया फोन

iPhone Pocket Socks: ऐपल ने फिर एक बार सबको चौंका दिया है! iPhone के लिए लॉन्च हुआ iPhone Pocket, मोजे जैसी लग्जरी एक्सेसरी जो फोन को सेफ, स्टाइल और पहनने की सुविधा देती है. महंगा, अनोखा और लिमिटेड एडिशन, ये एक्सेसरी फैशन और तकनीक का परफेक्ट मेल है.


By: sanskritij jaipuria | Published: November 19, 2025 1:59:31 PM IST

अब iphone भी पहनेगा मोजा, कंपनी ने लॉन्च किया धांसू प्रोडक्ट, कीमत इतनी की आ जाए नया फोन - Photo Gallery
1/8

ऐपल की नई लग्जरी एक्सेसरी

ऐपल ने अपने महंगे प्रोडक्ट्स की पहचान को और मजबूत करते हुए iPhone Pocket नाम की एक खास एक्सेसरी लॉन्च की है. ये मोजे जैसी दिखने वाली डिजाइन में है लेकिन इसका उपयोग iPhone के लिए किया जाता है.

iphone pocket 2 - Photo Gallery
2/8

iPhone Pocket क्या है?

iPhone Pocket एक 3D-निटेड स्ट्रेचेबल फैब्रिक से बनी वियरेबल पॉकेट है. ये फोन को सेफ रखने के साथ-साथ स्क्रीन की झलक बिना निकाले देखने की सुविधा भी देती है.

iphone pocket 3 - Photo Gallery
3/8

पहनने की सुविधा

इस एक्सेसरी को पहनकर आप अपने iPhone को आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसे कंधे, कलाई या हैंडबैग से अटैच करके इस्तेमाल किया जा सकता है.

iphone pocket 5 - Photo Gallery
4/8

खास डिजाइन

iPhone Pocket का डिजाइन Issey Miyake Studio ने तैयार किया है. ये वही टीम है जिसने स्टीव जॉब्स के लिए फेमस ब्लैक टर्टलनेक डिजाइन किया था.

iphone pocket 4 - Photo Gallery
5/8

कीमत

iPhone Pocket के शॉर्ट स्ट्रैप वर्जन की कीमत लगभग 12,900 रुपये है, जबकि लॉन्ग स्ट्रैप वर्जन 20,300 रुपये के करीब है. ये ऐपल के पुराने iPod Socks की तुलना में कहीं ज्यादा महंगा और लग्जरी प्रोडक्ट है.

iphone pocket 6 - Photo Gallery
6/8

रंग ऑप्शन

शॉर्ट स्ट्रैप मॉडल lemon, mandarin, purple, pink, peacock, sapphire, cinnamon और black रंगों में उपलब्ध है. लॉन्ग स्ट्रैप मॉडल केवल sapphire, cinnamon और black रंग में मिलेगा.

iphone pocket 7 - Photo Gallery
7/8

उपलब्धता

ये एक्सेसरी लिमिटेड एडिशन है और केवल चुनिंदा देशों में उपलब्ध होगी, जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जापान, चीन, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया.

iphone pocket 8 - Photo Gallery
8/8

स्टाइल

iPhone Pocket केवल फोन की सेफटी का साधन नहीं, बल्कि फैशन और स्टाइल का भी प्रतीक है. ये ऐपल की महंगी और अनोखी एक्सेसरी की परंपरा को आगे बढ़ाता है.