• Home>
  • Gallery»
  • Anupama Today Episode 8th November: राजा की खुल जाएगी पोल, अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है नया प्यार!

Anupama Today Episode 8th November: राजा की खुल जाएगी पोल, अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है नया प्यार!

Anupama Aaj Ka Episode: अनुपमा के आज के एपिसोड में राजा की पोल खुलती दिखाई देने वाली है. वहीं, दूसरी तरफ अनु की जिंदगी में किसी खास की एंट्री होने वाली है जो उसकी जिंदगी बदलकर रख देगा.


By: Prachi Tandon | Published: November 8, 2025 2:06:56 PM IST

Anupama Today Episode 8th November: राजा की खुल जाएगी पोल, अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है नया प्यार! - Photo Gallery
1/8

अनुपमा में आज क्या होगा?

अनुपमा के 8 नवंबर के एपिसोड में नया ड्रामा और बवाल देखने को मिलने वाला है. एक तरफ शाह परिवार के लोग अनुपमा को माही और गौतम की हल्दी में शामिल नहीं होने के लिए मनाते दिखाई देने वाले हैं.

Anupama Today Episode 8th November: राजा की खुल जाएगी पोल, अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है नया प्यार! - Photo Gallery
2/8

राजा की खुल जाएगी पोल!

वहीं, दूसरी तरफ राजा की पोल खुलती नजर आने वाली है. राजा अपनी पत्नी परी और शाह परिवार से मिलने के लिए आता है. राजा को देख सभी कुश हो जाते हैं. लेकिन, तभी अनुपमा को पता चल जाता है कि राजा अपने परिवार यानी कोठारियों को बताकर नहीं आया है.

Anupama Today Episode 8th November: राजा की खुल जाएगी पोल, अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है नया प्यार! - Photo Gallery
3/8

राजा को लौटने के लिए कहेगी अनुपमा

अनुपमा इसके बाद राजा से वापस लौटने के लिए कहती है. तब राजा अपनी पत्नी यानी परी से कहता है कि वह टेंशन न ले क्योंकि, जल्द ही वह उसे अपने घर ले जाएगा.

Anupama Today Episode 8th November: राजा की खुल जाएगी पोल, अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है नया प्यार! - Photo Gallery
4/8

प्रेम और राही के बीच दरार

प्रेम झगड़े के बाद राही को समझाता है और कहता कि राजा-परी के मामले में दखल न दे. लेकिन, राही कुछ समझ नहीं पाती है कि आखिर प्रेम ऐसा क्यों कर रहा है.

Anupama Today Episode 8th November: राजा की खुल जाएगी पोल, अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है नया प्यार! - Photo Gallery
5/8

प्रेम से अनुपमा का सवाल

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि प्रेम फोन पर बार-बार बिजी होगी. यह बात अनुपमा नोटिस करेगी और उससे पूछेगी कि क्या हुआ है. प्रेम को लगेगा कि राही ने उससे कुछ कहा है. तब वह अनुपमा से कहता है कि राही को समझाए बिजनेस की हर छोटी-छोटी बात वह शेयर नहीं कर सकता है.

Anupama Today Episode 8th November: राजा की खुल जाएगी पोल, अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है नया प्यार! - Photo Gallery
6/8

अनुपमा की जिंदगी में मिस्ट्री मैन की एंट्री

अनुपमा की जिंदगी में खास शख्स की एंट्री होने वाली है. यह खास शख्स एक इन्वेस्टर होगा जिसकी वजह से अनुपमा का बिजनेस दौड़ने लगेगा.

Anupama Today Episode 8th November: राजा की खुल जाएगी पोल, अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है नया प्यार! - Photo Gallery
7/8

क्या अनुज की होगी वापसी?

अनुपमा को शक होगा कि वह इन्वेस्टर और कोई नहीं, बल्कि अनुज है. जिसके बाद अनुपमा एक बार फिर अपने पति अनुज कपाड़िया की खोज शुरू कर देगी.

Anupama Today Episode 8th November: राजा की खुल जाएगी पोल, अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है नया प्यार! - Photo Gallery
8/8

अनुपमा अपकमिंग एपिसोड

अनुपमा में आगे आने वाले एपिसोड में अंश और गौतम के बीच टकराव देखने को मिल सकता है. जहां अंश कहेगा कि उसे पता है कि कंपनी में क्या घोटाला हुआ है और इतना ही नहीं, वह गौतम को धमकाता हुआ कहेगा कि आज तेरा असली रूप सबके सामने आ जाएगा...