• Home>
  • Gallery»
  • Ank Jyotish: अंक ज्योतिष के अनुसार, इन डेट्स को जन्मे लोग होते हैं बहुत गुस्सैल

Ank Jyotish: अंक ज्योतिष के अनुसार, इन डेट्स को जन्मे लोग होते हैं बहुत गुस्सैल

Ank Jyotish: अंक ज्योतिष में लोगों की पर्सनेलिटी के बारे में काफी जानकारी लिखी होती है. जैसे कि वो गुस्सैल हैं, बातचीत करने में तेज़ है, तीव्र बुद्धि के हैं, शांत स्वभाव के हैं ये सारी चीज़ें उनके जन्म की तारीख पर भी निर्भर करती है. तो आइए जानते हैं कि किन डेट्स पर जन्मे लोग गुस्सैल होते हैं?


By: Shivi Bajpai | Published: November 11, 2025 4:41:47 PM IST

anger - Photo Gallery
1/6

अंक ज्योतिष

गुस्सा मनुष्य को हानि पहुंचाता है. अगर आप गुस्से में किसी बात का फैसला लेते हैं. तो ये आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव ही डालता है. ऐसे में अगर हम अपनी जन्म तिथि की बात करें तो इससे भी हम व्यक्ति के स्वभाव के बारे में पता लगा सकते हैं.

anger issues - Photo Gallery
2/6

अंक ज्योतिष का महत्व

अंक ज्योतिष में हमें व्यक्ति के स्वभाव के बारे में भी सारी जानकारी मिल जाती है. शांत स्वभाव, गुस्सैल स्वभाव से लेकर आप किस तरह लोगों से बातचीत करते हैं सारी चीजों का पता अंक ज्योतिष से लगाया जा सकता है.

anger issues are there - Photo Gallery
3/6

गुस्सा

अंक ज्योतिष के अनुसार कुछ तारीखों में जन्मे लोग काफी गुस्सैल माने जाते हैं. इनका गुस्से पर कंट्रोल नहीं होता है. अक्सर ये गुस्से के कारण गलत फैसला लेते हैं और बाद में इसी वजह से इन्हें पछताना भी पड़ता है. तो आइए जानते हैं कौन सी तारीख में जन्मे लोग बहुत गुस्सैल होते हैं.

mulank 3 - Photo Gallery
4/6

मूलांक 3

अगर किसी व्यक्ति का जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है. तो उनका मूलांक 3 होता है और अंक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग मन के तो साफ होते हैं पर इनका गुस्सा बहुत खतरनाक होता है.

mulank 4 - Photo Gallery
5/6

मूलांक 4

अगर किसी व्यक्ति का जन्म 4, 13, 22 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 4 होता है. ऐसे लोगों को गुस्से में बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं होता है.

mulank 9 - Photo Gallery
6/6

मूलांक 9

वहीं किसी व्यक्ति का जन्म 9,18, 27 तारीख को हुआ है तो ऐसे लोगों का मूलांक 9 होता है. ये लोग दूसरों की हमेशा मदद करते हैं पर ये काफी गुस्सैल भी होते हैं. ये गुस्से में लोगों का कई बार दिल दुखा देते हैं.
वहीं किसी व्यक्ति का जन्म 9,18, 27 तारीख को हुआ है तो ऐसे लोगों का मूलांक 9 होता है. ये लोग दूसरों की हमेशा मदद करते हैं पर ये काफी गुस्सैल भी होते हैं. ये गुस्से में लोगों का कई बार दिल दुखा देते हैं.