Ananya Pandey का जन्मदिन बना ग्लैमरस नाइट, स्टार किड्स की दोस्ती की मिसाल दिखी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने 30 अक्टूबर, बुधवार को अपना 27वां जन्मदिन बेहद खुशियों और स्टाइल से मनाया. इस खास दिन पर उन्होंने अपने सबसे करीबी दोस्तों सुहाना खान, शनाया कपूर, ऑरी और कज़िन आहान पांडे के साथ एक मज़ेदार इंटिमेट बर्थडे बैश रखा. अनन्या ने सोशल मीडिया पर इस पार्टी की झलकियां शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. इसके अलावा, उन्होंने अपने घर के बाहर मौजूद पपाराज़ी से भी मुस्कुराते हुए मुलाकात की और उनका दिन और भी खास बना दिया.
अनन्या पांडे कि बर्थडे क्यूट और क्लासी पार्टी
अनन्या ने अपने घर पर एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश बर्थडे सेलिब्रेशन रखा, जिसमें करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की.
ग्लैमरस गेस्ट्स की एंट्री
सुहाना खान, शनाया कपूर और Orry अपने फैशनेबल लुक्स में पार्टी में पहुंचे और सबका ध्यान खींच लिया.
अनन्या का बर्थडे लुक
अनन्या पांडे ने इस फोटो में प्यारा सा सफेद रंग का टॉप और शॉट्स पहन रखा है, जिसमें वह बेहद फ्रेश और ग्लोइंग लग रही थीं.
स्पेशल केक कटिंग मोमेंट
अनन्या ने दोस्तों के साथ केक काटा और सबने मिलकर "Happy Birthday Ananya" चैंट किया.
सोशल मीडिया पर झलकी मस्ती
अनन्या ने पार्टी की फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, हर तस्वीर में दोस्ती और खुशियों की चमक दिखी.
पपाराज़ी से मुलाकात
बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद अनन्या अपने घर के बाहर निकलीं और पप्स से हंसते हुए फोटो खिंचवाईं.
दोस्तों से मिले प्यारे गिफ्ट्स
हम आपको बता दे कि सुहाना और शनाया ने उन्हें पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट्स दिए, जिन्हें अनन्या ने “बेस्ट बर्थडे प्रेजेंट्स” कहा.
फैंस के लिए थैंक यू नोट
अनन्या ने आपने बर्थडे के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा अपने प्यारे से फैंस के लिए एक नोट छोड़ा है जिसमें उन्होेने लिखा है “Feeling loved and grateful for all your wishes and love!
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.