• Home>
  • Gallery»
  • Alia Bhatt Skin Care Routine: अगर आपको भी चाहिए आलिया भट्ट की तरह ग्लोइंग स्किन, अपनाएं ये 8 स्टेप स्किन केयर रूटीन

Alia Bhatt Skin Care Routine: अगर आपको भी चाहिए आलिया भट्ट की तरह ग्लोइंग स्किन, अपनाएं ये 8 स्टेप स्किन केयर रूटीन

Alia Bhatt Skin Care Routine: अपनी खूबसूरती और कमाल की एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली आलिया भट्ट की ग्लोइंग स्किन का राज उनके 8 स्टेप स्किन केयर रूटीन में छिपा है. तो आइए जानते हैं उनके इस रूटीन के बारे में जिससे आपकी ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन पा सकती हैं.


By: Hasnain Alam | Last Updated: December 14, 2025 3:31:24 PM IST

alia bhatt skincare - Photo Gallery
1/9

आलिया भट्ट

अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली आलिया भट्ट अपनी स्किन के ग्लो को बरकरार रखने के लिए 8 स्टेप स्किन केयर रूटीन अपनाती हैं.

alia bhatt glowing skin - Photo Gallery
2/9

क्लींजर

आलिया भट्टा सबसे पहले अपने चेहरे को क्लींजर की मदद से क्लीन करती हैं.

alia bhatt glow - Photo Gallery
3/9

बर्फ का पानी

सुबह चेहरे की ताजगी को बरकरार रखने के लिए आलिया अपने चेहरे को बर्फ के पानी में भिगोती हैं.

skin glow - Photo Gallery
4/9

टोनिंग मिस्ट

इसके बाद आलिया टोनिंग मिस्ट का इस्तेमाल करती हैं. जो उनके चेहरे को ग्लोइंग बनाती है.

skincare - Photo Gallery
5/9

फेस सीरम

आलिया अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए फेस सीरम का इस्तेमाल करती हैं.

alia bhatt glowing skin - Photo Gallery
6/9

मॉइश्चराइजर

फिर वो स्टेप 5 में चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनकी स्किन हाइड्रेट रहती है.

glowup - Photo Gallery
7/9

सनस्क्रीन

आलिया अपने चेहरे को अलट्राव्यॉइलेट रेयज से प्रोटेक्ट करने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं.

alia bhatt skincare  remedies - Photo Gallery
8/9

पिंपल पैच

चेहरे से पिंपल हटाने के लिए वो पिंपल पैच का इस्तेमाल करती हैं.

alia bhatt skin - Photo Gallery
9/9

लिप केयर

अपने होठों को गुलाबी और मुलायम बनाने के लिए वो सिंपल लिप बाम का उपयोग करती हैं.