Alia Bhatt Skin Care Routine: अगर आपको भी चाहिए आलिया भट्ट की तरह ग्लोइंग स्किन, अपनाएं ये 8 स्टेप स्किन केयर रूटीन
Alia Bhatt Skin Care Routine: अपनी खूबसूरती और कमाल की एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली आलिया भट्ट की ग्लोइंग स्किन का राज उनके 8 स्टेप स्किन केयर रूटीन में छिपा है. तो आइए जानते हैं उनके इस रूटीन के बारे में जिससे आपकी ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन पा सकती हैं.
आलिया भट्ट
अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली आलिया भट्ट अपनी स्किन के ग्लो को बरकरार रखने के लिए 8 स्टेप स्किन केयर रूटीन अपनाती हैं.
क्लींजर
आलिया भट्टा सबसे पहले अपने चेहरे को क्लींजर की मदद से क्लीन करती हैं.
बर्फ का पानी
सुबह चेहरे की ताजगी को बरकरार रखने के लिए आलिया अपने चेहरे को बर्फ के पानी में भिगोती हैं.
टोनिंग मिस्ट
इसके बाद आलिया टोनिंग मिस्ट का इस्तेमाल करती हैं. जो उनके चेहरे को ग्लोइंग बनाती है.
फेस सीरम
आलिया अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए फेस सीरम का इस्तेमाल करती हैं.
मॉइश्चराइजर
फिर वो स्टेप 5 में चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनकी स्किन हाइड्रेट रहती है.
सनस्क्रीन
आलिया अपने चेहरे को अलट्राव्यॉइलेट रेयज से प्रोटेक्ट करने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं.
पिंपल पैच
चेहरे से पिंपल हटाने के लिए वो पिंपल पैच का इस्तेमाल करती हैं.
लिप केयर
अपने होठों को गुलाबी और मुलायम बनाने के लिए वो सिंपल लिप बाम का उपयोग करती हैं.