• Home>
  • Gallery»
  • उड़ रहे है सिर के सारे बाल? तो ट्राय करें ये नैचुरल Hair Oil, मिल सकते है लंबे और घने बाल

उड़ रहे है सिर के सारे बाल? तो ट्राय करें ये नैचुरल Hair Oil, मिल सकते है लंबे और घने बाल

हर किसी की चाहत लंबे, घने और हेल्दी बाल होते हैं लेकिन आजकल की भागदौड़ और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण लोगों के बाल जल्दी टूटने लगते हैं। इसलिए उनको अपने बालों के मुताबिक सही हेयर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि उनके बालों की ग्रोथ बड़े और उनके बाल मजबूत हो जाए।


By: Anuradha Kashyap | Published: July 31, 2025 3:36:44 PM IST

उड़ रहे है सिर के सारे बाल? तो ट्राय करें ये नैचुरल Hair Oil, मिल सकते है लंबे और घने बाल - Photo Gallery
1/8

नारियल तेल

नारियल तेल बालों को अंदरुनी रूप से काफी पोषण देता है और बालों को टूटने से बचाता है और यह हमारे बालों की स्कैल्प को भी हाइड्रेट रखता है।

उड़ रहे है सिर के सारे बाल? तो ट्राय करें ये नैचुरल Hair Oil, मिल सकते है लंबे और घने बाल - Photo Gallery
2/8

भृंगराज तेल

भृंगराज को आयुर्वेद में ‘बालों का राजा’ कहा जाता है। यह हमारे बालों की ग्रोथ में तो हेल्प करता है साथ ही साथ यह झड़ते बालों के लिए रामबाण माना जाता है।

उड़ रहे है सिर के सारे बाल? तो ट्राय करें ये नैचुरल Hair Oil, मिल सकते है लंबे और घने बाल - Photo Gallery
3/8

आंवला तेल

आंवला में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट काफी अच्छी तरीके से होते हैं और यह हमारे बालों को मजबूती प्रदान करते हैं और डेंड्रफ भी कम करते हैं।

उड़ रहे है सिर के सारे बाल? तो ट्राय करें ये नैचुरल Hair Oil, मिल सकते है लंबे और घने बाल - Photo Gallery
4/8

आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल को ‘तरल सोना’ भी कहा जाता है यह हमारे बालों को अंदरुनी रूप से काफी मॉइश्चराइज करता है और यह हमारे बालों को शाइनी और स्मूथ भी बनाता हैं।

उड़ रहे है सिर के सारे बाल? तो ट्राय करें ये नैचुरल Hair Oil, मिल सकते है लंबे और घने बाल - Photo Gallery
5/8

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल हमारे बालों की ग्रोथ के लिए काफी ज्यादा हेल्दी माना जाता है क्योंकि इसमें रिसिनोलिक एसिड होता है जो हमारी स्कैल्प को स्ट्रांग बनता है और बालों को घना बनाने में मदद करता है।

उड़ रहे है सिर के सारे बाल? तो ट्राय करें ये नैचुरल Hair Oil, मिल सकते है लंबे और घने बाल - Photo Gallery
6/8

मिक्स तेल

अगर आपको भी किसी एक तेल का अच्छे से रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो आप नारियल, भृंगराज तेल को एक साथ मिलकर लगा सकते हैं क्योंकि आजकल मार्केट में इस तरह के मिक्स किए हुए ऑइल्स काफी ज्यादा फेमस है।

उड़ रहे है सिर के सारे बाल? तो ट्राय करें ये नैचुरल Hair Oil, मिल सकते है लंबे और घने बाल - Photo Gallery
7/8

ओलिव ऑयल

हमारे बालों को नेचुरल मॉइश्चराइज करता है और काफी ज्यादा मजबूत बनाता हैं यह हमारे डैमेज बालों को भी रिपेयर भी करता है।

उड़ रहे है सिर के सारे बाल? तो ट्राय करें ये नैचुरल Hair Oil, मिल सकते है लंबे और घने बाल - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.