Aaj Ka Rashifal 9 October 2025: दांपत्य जीवन में मिलेगी बड़ी खुशखबरी, कारोबारियों को भी होगा मुनाफा, जाने यहां आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 09 October 2025 : ग्रहों की चाल के आधार पर दैनिक राशिफल की गणना की जाती है. जिसमें व्यक्ति के करियर, कारोबार, पारिवारिक जीवन और सेहत जैसे महत्वपूर्ण पहलू के दिन से जुड़ी सकारात्मक और नकारात्मक बातों की चर्चा की जाती है. आज के दिन की ग्रहीय स्थिति की बात करें तो कार्तिक कृष्ण तृतीया तिथि, भरणी नक्षत्र और वज्र योग है. चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे, जहां मंगल और बुध की सातवी दृष्टि पड़ रही है. ग्रहों की चाल, युति और दृष्टि के प्रभाव में कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, यहां पढ़ें पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा बताया गया दैनिक राशिफल.
मेष (Aries)
कड़ी मेहनत करें साथ ही बॉस की गुड बुक में आने के लिए बॉस के कार्यों को प्राथमिकता भी दें. क्रोध को उजागर करने का समय नहीं है, संयम रखें और अपने इष्ट के ऊपर सब छोड़ दीजिए, वह आपकी सभी समस्याओं का निदान कर देंगे. परिवार के प्रति आपके जो दायित्व है, उसे समझने और पूरा करने पर ध्यान दें अन्यथा आपको अपनों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. यदि संतान बहुत छोटी है तो उसकी सेहत का खास ध्यान रखें. उसे फीवर होने की आशंका है. गले से जुड़ी समस्या के कारण परेशान हो सकते हैं, परहेज के तौर पर एक-दो दिन ठंडी खाने-पीने चीजों को अवॉइड करें.
वृष (Taurus)
कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम करने पर सकारात्मक परिस्थितियां हो सकती है अतः आज इस ओर ध्यान दें. अधीनस्थ और सहयोगियों से तालमेल बिगड़ सकता है जिससे काम प्रभावित होगा. अहंकारी व अति महत्वाकांक्षी लोगों से सतर्क रहना है क्योंकि वह आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. आज अपनी सारी ऊर्जा अपने कर्म को बढ़ाने में लगानी है. किसी के भड़कावे में न आएं, हो सकता है कि वे गलत बात बताकर आपको क्रोधित कर दें. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा, जीवनसाथी का ऑफिशियल कार्यों में सपोर्ट मिलेगा. संतान के हाव-भाव पर नजर रखें, क्योंकि गलत लोगों की संगत उन्हें उनके लक्ष्य से भटका सकती है. सेहत में मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, जिसकी वजह से आप अंजान रहेंगे.
मिथुन (Gemini)
बॉस अगर अधिक देर तक ऑफिस में रुक कर काम करने को कहे, तो इसके सकारात्मक पहलु को समझने का प्रयास करें. यह आपके लिए आगे फलदायी होगा. व्यापारी वर्ग को निवेश के मामले में सावधानी बरतनी है, नए क्लाइंट के मामले में जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं दिखानी है. लव रिलेशन में अहंकार प्यार पर भारी पड़ेगा, जिस कारण आप दोनों में कुछ दूरी भी आ सकती है. अभिभावक की डांट के पीछे छिपे प्यार और परवाह को समझने का प्रयास करें, उनकी बातों को दिल पर नहीं लेना है. यदि वाहन काफी तेज चलाते हैं. तो उसको संतुलित गति में ही चलाएं, अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है
कर्क (Cancer)
लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कदम बढ़ाएं, प्रारब्ध की पॉवर आपके साथ है. आपका यह कदम मंजिल को पास लाएगा. पुरानी उधारी मिलने की संभावना है, जो आपको आर्थिक रुप से काफी राहत देने वाली है. विद्यार्थी को मोबाइल का यूज अधिक करना परीक्षा में नम्बर कम ला सकता है. यदि पार्टनर या मित्र से सत्य छिपाने जैसी गलती करी थी, वह सबके सामने आ सकती है, इस ओर अलर्ट रहे. किसी महिला सदस्य के कारण घर का माहौल खराब होने की आशंका है, जिसे कारण थोड़ा परेशान दिखेंगे. स्वास्थ्य में रक्त विकारों के प्रति सचेत रहें.
सिंह (Leo)
विचार मात्र करने से आप किसी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे इसलिए आज सभी कार्यों को मेहनत से पूरा करें. धैर्य रखें, जल्दबाजी में बोलते समय वाणी से गलत शब्द निकल सकते हैं. आपके व्यवहार से दुश्मन भी आपके दोस्त बन जाएंगे. अपने इस गुण को कभी कम न होने दें. त्योहार की वजह से कारोबार में तेजी देखने को मिलेगी और आज आप अच्छा मुनाफा भी कमाएंगे. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा, घर पर किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा सकती है. यूरिन से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है.
कन्या (Virgo)
अगर आपको सरकारी कार्यों की नियमावली नहीं पता है तो उसमें हस्तक्षेप न करें. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और दो लोगों के बीच हस्तक्षेप करने की गलती तो बिलकुल भी नहीं करनी है. युवाओं को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होगा, जिसे पूरा करने के लिए आज वह पूरी जी जान से जुटे हुए नजर आने वाले हैं. कठिन कार्य को भी सरलता से करने की जो आप में क्षमता है. वह अद्भुत है यही आपकी सफलता का राज भी है. आनंद के साथ सकारात्मक ऊर्जा का लाभ आपको मिलेगा. माता की सेहत का ध्यान रखें, बीपी, शुगर जैसी कई बीमारियों से उनके परेशान होने की आशंका है. गंदगी से वायरल हो सकता है, घर के निकट कूड़ा या गंदा पानी हटाने की व्यवस्था बनाएं.
तुला (Libra)
अपने अधीनस्थों पर नजर रखें और उनकी कार्यों की समीक्षा भी करते चलें क्योंकि आज समय पर कार्य पूरा होने में संदेह है. बिजनेस में नए पार्टनर के जुड़ने की संभावना है, जिनके साथ से आपको काफी फायदा होगा. जो लोग खेल जगत से जुड़े हैं. उनको आज अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, साथ ही अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा. आज घर का माहौल हल्का-फुल्का रखें परिवार का कोई सदस्य अगर नाराज है तो उसे मनाएं. भविष्य की चिंता आपकी मानसिक स्थिति को नकारात्मक रुप से प्रभावित कर सकती है, इसलिए चिंता से खुद को दूर रखें.
वृश्चिक (Scorpio)
नौकरी में परिवर्तन का विचार आ सकता है, जोकि वर्तमान समय की ग्रहीय स्थिति को देखते हुए आपके लिए गलत निर्णय साबित हो सकता है. जीवनसाथी या व्यापारिक पार्टनर पर बेवजह का हुक्म न चलाएं अन्यथा आपको भी तीखी प्रतिक्रिया मिल सकती है. अपनों से निराशा हो सकती है, जिनसे आपको तनाव हो सकता है. धैर्य का परिचय दें, जीवनसाथी व पार्टनर से कहासुनी होने की आशंका है.छोटे भाई समान जितने भी लोग आपके संपर्क में हो, उनका सम्मान करें और उनसे स्नेह रखें. हृदय रोगियों को ज्यादा चिंता करने से बचना चाहिए.
धनु (Sagittarius)
आज आपकी एनर्जी पूर्ण रहेगी इसलिए आपको गर्मजोशी के साथ अपना कार्य करना चाहिए. नए लोगों से मेल मिलाप करने का मौका मिलेगा, जोकि आपके भविष्य के लिए काफी लाभदायक साबित होने वाली है. फाइनेंशियल प्लानिंग को ठोस बनाने पर ध्यान दें और खर्च भी सोच समझकर करें क्योंकि आपको निवेश के लिए बड़ी मात्रा में धन की आवश्यकता पड़ सकती है. किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले जांच जरूर कर लें. अपने अहंकार को खत्म करने की कोशिश करें, क्योंकि अहंकार पतन का कारण होता है. ज्वलनशील पदार्थों से आज बच कर रहना होगा.
मकर (Capricorn)
अपने कॉन्फिडेंस में कमी न आने दें, क्योंकि जिन चुनौतियों का सामना आपको करना है उसमें आत्मबल की अति आवश्यकता है. किसी भी कार्य को करते समय जल्दबाजी न करें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपके पास जो भी पुस्तकें हैं उन को सुव्यवस्थित कर के रख लें. क्योंकि यह समय गुरु का सम्मान करने का है और गुरु ही पुस्तक है. बच्चों के साथ अच्छा बर्ताव करें, छोटी-छोटी बातों को लेकर उनको डांटने और क्रोध करने से बचें. आज हल्के और सुपाच्य भोजन का सेवन करें क्योंकि हाइपर एसिडिटी की समस्या होने की आशंका है.
कुंभ (Aquarius)
इधर-उधर की बातों में आप अपना कीमती समय गंवा सकते हैं, फिर काम अधूरा रहेगा तो आपका मूड भी खराब हो सकता है. किसी के भी बहकावे में आने से बचना है, जो भी करें वह अपने दिल और दिमाग की सुनकर ही करें. आज के दिन उधार लेने और देने से बचना है, धन का लेनदेन तनाव दे सकता है. शांत माहौल में अध्ययन करें, तभी अच्छे से याद हो सकेगा, साथ ही मन को स्थिर बनाए रखने के लिए मेडिटेशन भी करें. कान, गले व त्वचा संबंधी रोग से परेशान हो सकते हैं, इनके प्रति अलर्ट रहने की आवश्यकता है.
मीन (Pisces)
चींटी की भांति परिश्रमी बनना होगा. कार्य न बने तो हार न माने, धैर्य के साथ कार्य पर फोकस करें. झूठ बोलने वालों से बचकर रहें वह आपको छल सकते हैं. कारोबार से जुड़ी रुकावट के दूर होने की संभावना है. कम अवधि के कार्य आपके लिए उत्साहवर्धक व लाभप्रद सिद्ध होंगे. छोटी-छोटी गतिविधियां आपको व्यस्त व प्रसन्न रखें. युवाओं के लिए आज का दिन मित्र सुख वाला है इसलिए मित्रों के साथ मीटिंग करने का निमंत्रण मिले तो जरूर जाएं.परिवार के मामले में कोई अपना ही धोखा दे सकता है, जिससे मानसिक चोट लग सकती है. धारदार चीजों से सचेत रहें चोट लग सकती है.