• Home>
  • Gallery»
  • Aaj Ka Rashifal 4 October 2025: नौकरीपेशा लोगों को होगा बड़ा धन लाभ, मिलेगी कोई बड़ी खुशखबरी जानें यहां आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 4 October 2025: नौकरीपेशा लोगों को होगा बड़ा धन लाभ, मिलेगी कोई बड़ी खुशखबरी जानें यहां आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 4 October 2025 : अंतरिक्ष में निरंतर चलते हुए ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में संचरण करते हैं, यानी कि राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों की चाल का असर व्यक्ति के जीवन पर भी पड़ता है. कभी यह प्रभाव सकारात्मक तो कभी नकारात्मक भी साबित होते हैं. आज आश्विन शुक्ल द्वादशी, धनिष्ठा नक्षत्र और शूल योग है. चंद्रमा कुंभ राशि में राहु के साथ विराजमान है. आज का दिन क्या लेकर आया है आपके लिए कुछ खास? जिंदगी के किन आयामों रहना होगा आपको सतर्क और कहां रहना होगा आपको अवसरों का स्वागत करने के लिए तैयार, यहां पढ़ें पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा बताया गया दैनिक राशिफल.


By: Pandit Shashishekhar Tripathi | Last Updated: October 4, 2025 12:52:02 AM IST

Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/12

मेष राशि (Aries)

मेष- मेष राशि वाले मन की चंचलता पर नियंत्रण रखें क्योंकि आज आपका काम पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है. जल्दबाजी में कोई भी कार्य या निर्णय लेने से बचें अन्यथा हानि हो सकती है. युवा वर्ग किये हुए वादे को पूरा करने में असफल हो सकते हैं. पिताजी की सेहत का ध्यान रखें, लापरवाही के चलते सेहत में गिरावट और खर्चों में वृद्धि की आशंका है. आंखों की केयर करें, यदि कोई भी छोटी-मोटी भी समस्या महसूस होती है, तो नेत्र विशेषज्ञ से संपर्क करें.

Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
2/12

वृष राशि (Taurus)

वृष- नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन शुभ है, सीनियर काम और आपके व्यवहार से प्रसन्न होंगे. किसी भी निर्णय को लेने में बहुत अधिक समय नहीं लेना है क्योंकि बहुत ज्यादा सोच विचार के चक्कर में अवसर हाथ से निकल भी सकते हैं. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज आपको व्यस्तता के बीच थोड़ा आराम करने का मौका मिल सकता है. अचानक से बड़े खर्च सामने आने की आशंका है, उधार लेने की स्थिति भी बन सकती है इस ओर पहले से अलर्ट रहें. बीपी की वजह से आज स्वास्थ्य नरम रहेगा.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/12

मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन- मिथुन राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्यों को लेकर गंभीरता दिखानी होगी क्योंकि कार्यों के प्रति ढिलाई आपकी उन्नति में बाधा बन सकती है. एकत्र की गई पूंजी कारोबार में खर्च करनी पड़ सकती है, कारोबार के लिए उठाए गए ठोस कदम आपको लाभ कमाने के अवसर देंगे. युवा वर्ग को दूसरों लोगों के कहने के अनुसार चलने के बजाय अपने विवेक का प्रयोग करना है. पारिवारिक सदस्य के रूखे बर्ताव से मन दुखी होगा, उनके शब्द और व्यवहार आपको तीर की तरह चुभ सकते हैं. सेहत में आपको ठंडे और ऑयली फूड से परहेज करना है.

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/12

कर्क राशि (Cancer)

कर्क- इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा. व्यापारी वर्ग अपनी कार्यक्षमता का आकलन करने के बाद ही कमिटमेंट करें क्योंकि ग्रहों की स्थिति कार्यों में विलंब कराने वाली चल रही है. बाहरी लोगों से सतर्क रहें क्योंकि लोग आपके सरल स्वभाव का फायदा उठाने का प्रयास कर सकते हैं. पारिवारिक जीवन में प्रेम और स्नेह बना रहेगा, पिताजी के साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करें. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतना जरूरी है क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है.

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/12

सिंह राशि (Leo)

सिंह- दिन की शुरुआत आपकी लिए अच्छी रहने वाली है तो वहीं दिन के मध्य से थोड़ा सुस्त और बीमार होते हुए दिखाई दे रहे है. बिजनेस पार्टनर की सलाह काम करना व्यापारी वर्ग के लिए फायदेमंद साबित होगा. युवा वर्ग को ज्ञान का अहंकार करने से बचना है, अन्यथा करीबी लोग आपसे दूरी बनाते हुए नजर सकते हैं. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा, सभी लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा बनेगा. जिन लोगों को शुगर, थायराइड की समस्या है, उन्हें चिकित्सक द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना है.

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/12

कन्या राशि (Virgo)

कन्या- इस राशि के लोग को थोड़ा प्रोफेशनलिज्म के गुणों का विकास करने पर जोर देना चाहिए अन्यथा आप कार्यक्षेत्र में मूर्ख बन सकते हैं. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कार्यों में आ रही अड़चन दूर होगी, व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन अच्छा है. दिल की बात कहने के लिए किसी खास मौके का इंतजार न करें, पार्टनर से दिल की बात शेयर करें और मन हल्का करें. जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे, परिवार के साथ समय व्यतीत करना अच्छा लगेगा. सेहत की बात करें तो शारीरिक परिवर्तनों पर ध्यान दें, इसके हल्के में न ले. मन की संतुष्टि के लिए एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें. कील मुंहासे की समस्या बढ़ने से कुछ चिंतित हो सकते हैं.

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/12

तुला राशि (Libra)

तुला- तुला राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अनुकूल है, कार्यस्थल पर वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा. नए काम की शुरुआत से पहले सरकारी कार्यवाही जरूर पूरी कर लें, अन्यथा आगे चलकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद को समझदारी के साथ संभालना होगा अन्यथा संपत्ति बंटवारे के चक्कर में रिश्तों के बंटवारे भी हों सकते है. छोटे-छोटे मतभेद के कारण आज ध्यान काम की जगह लव लाइफ पर रहेगा. यदि बिजली का काम करते हैं, तो अलर्ट रहें क्योंकि कोई अनहोनी होने की आशंका है.

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक- इस राशि के लोग जरूरी कार्यों को प्राथमिकता दें और उन्हें पहले करना शुरू करें. व्यापारी वर्ग निवेश सोच समझकर करें, नई डील आज के दिन करने से बचना चाहिए. दोस्तों यारों के साथ वैचारिक मतभेद होने की आशंका है, जितना हो सके मामले को शांत रखने का प्रयास करें. अतिथि आगमन की संभावना है, व्यस्तता के कारण आपके आज कार्यस्थल से अवकाश भी लेना पड़ सकता है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए मानसिक रूप से परेशान हो सकते है, जिसका नकारात्मक असर सेहत पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है.

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/12

धनु राशि (Sagittarius)

धनु - बॉस सबसे ऊपर है, इसलिए धनु राशि के लोग उनके निर्देशों का पालन करें साथ ही उनके कहे हुए कार्यों को तत्काल करने का प्रयास करें. समय अनुकूल है ऐसे में व्यापारी वर्ग अपनी जमीन जमी जमाई स्थिति को और मजबूत करने पर ध्यान दे क्योंकि इस समय किए गए प्रयास अच्छे रंग लाएंगे. महिलाओं को आगे बढ़कर आने का मौका मिलेगा, मन में कुछ करने की इच्छा है, तो प्रयास जरूर करें. कपल्स बिना को बिना किसी देरी की घर पर अपने विवाह की बात कर लेनी चाहिए. औजारों के प्रयोग के समय सावधानी बरतनी है, क्योंकि चोट लगने की आशंका है.

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/12

मकर राशि (Capricorn)

मकर- इस राशि के लोग कार्यस्थल पर सचेत रहे क्योंकि लोग आस्तीन का सांप बनकर डंसने का काम कर सकते हैं, इसलिए लोगों पर भरोसा तो करें लेकिन आँख मूंदकर नहीं. व्यापारी वर्ग को ग्राहक के साथ बहस करने से बचना है, क्योंकि बहसबाजी के कारण बात बढ़ने की आशंका है. युवा वर्ग नेट बैंकिंग या कार्ड का प्रयोग सोच समझकर करें तो वहीं विद्यार्थी वर्ग जो भी याद करें उसे लिख-लिख कर अभ्यास अवश्य कर लें. महिलाएं खरीदारी करते समय सजग रहें, भीड़ भाड़ वाली जगह पर अलर्ट रहें, क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. थकान की वजह से सेहत नरम लग सकती है, अच्छा होगा कि लगातार काम करने के बजाय कुछ देर आराम करें.

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/12

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ- कुंभ राशि के लोगों को संपर्कों के माध्यम से अच्छा रोजगार मिलने की संभावना है. ऐसे लोग जो टेक्नोलॉजी से जुड़ा काम करते हैं, उन्हें अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. युवा वर्ग प्रयासों में तेजी लाएं क्योंकि भाग्य का साथ मिलने से रुके हुए कार्य को भी गति मिलने लगेगी. बड़े भाई के साथ वार्तालाप जारी रखें, यदि वह आपसे दूर है तो फोन के माध्यम से ही संपर्क में रहे. सेहत में सिर दर्द की समस्या बढ़ सकती है, इसे हल्के में न ले यह माइग्रेन भी हो सकता है.

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/12

मीन राशि (Pisces)

मीन- इस राशि के जिन लोगों की नई नौकरी है, वह अपनी ओर से कलीग्स के साथ तालमेल बैठाने का प्रयास करें. जो लोग स्क्रैप का काम करते हैं, उन्हें अच्छा सौदा मिलने की संभावना है. पुराने दोस्तों से मिलने-जुलने का मौका मिलेगा, जिनके साथ आज लंबी वार्तालाप होने वाली है. यदि घर में कोई गर्भवती महिला है, तो आज के दिन उनका खास ध्यान रखें, उन्हें सीढ़ी चढ़ने उतरने से बचने की सलाह दे. मौसमी बीमारियों के चपेट में आने की आशंका है, इसलिए अपना खास ध्यान रखें.