Aaj Ka Rashifal 30 October 2025: व्यापार में होने वाला है मुनाफा, हाथ लगेंगे बड़े प्रोजेक्ट, होगा धन लाभ, जानें मेष से मीन तक आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal, 30 October 2025 : आज कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि है, श्रवण नक्षत्र और शूल योग है. चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको करियर क्षेत्र में संतुलन बनाने की सलाह दी जा रही है, अपने कर्मचारियों और अधीनस्थों पर बेवजह का क्रोध करने से बचें क्योंकि इससे मन तो कुछ देर के लिए शांत होगा लेकिन आपकी छवि खराब हो सकती है. क्रोध में नियंत्रण रखते हुए समस्या का हल ढूंढने का प्रयास करें. कैसा रहेगा आपका आज का दिन? तनाव और परेशानियों से मिलेगा छुटकारा या आगे खड़ी होगी नई चुनौतियां, जानने के लिए पढ़ें पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा बताया गया मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल-
मेष राशिफल
मेष राशि (Aries): मन को शांत एवं स्थिर रखें, बेवजह अधीनस्थ पर क्रोध न करें, इससे आपके पद गरिमा को क्षति पहुंच सकती है. रिटेल व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ है, आर्थिक प्रगति की प्रबल संभावना है. काम की अधिकता आपके व्यवहार को चिड़चिड़ा बना सकती है.आपको ध्यान रखना होगा की ऑफिस ,व्यापार की उलझनों को घर पर हावी न होने दें. संतान की सेहत के मामले में गंभीरता दिखानी होगी क्योंकि उसकी सेहत नरम होने की आशंका है. उम्रदराज व्यक्तियों को हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है. युवा वर्ग फालतू के किसी दिखावे में मत पड़े, आप जैसे है वैसे ही रहने का प्रयास करें. जो लोग एक ही जगह बैठकर काम करते हैं उन्हें फिजिकल मेहनत की भी जरूरत है.
वृष राशिफल
वृष राशि (Taurus) : ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहने की कोशिश करें वरना बेमतलब किसी बहस के मुद्दे का हिस्सा बन सकते हैं और धैर्य का परिचय दें. व्यापारियों को चौकन्ना रहना होगा, माल से लेकर तिजोरी तक सभी जगह पैनी निगाह रखें, चोरी होने की आशंका है. युवाओं को अपनी पढ़ाई स्ट्रेटजी को और मजबूत बनाना होगा. स्टडी टाइम टेबल के अनुसार करनी है. ससुराल पक्ष से किसी कारणों से बात बंद हो सकती है, अपने क्रोध पर नियंत्रण करके समस्या का हल ढूंढने की कोशिश करें. बहुत अधिक मीठा न खाए, दांतों में दर्द या कैविटी की दिक्कत हो सकती हैं.
मिथुन राशिफल
मिथुन राशि (Gemini): पुरानी योजनाओं में सफलता मिलने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, ऑफिशियल कार्यों को जल्दी-जल्दी निपटाने का प्रयास करें. कर्मचारियों से विनम्र भाव से बात करनी होगी, जिससे आपके काम बन जाएं. साहस बढ़ाने वाले लोगों की संगत में रहें साथ ही अपनी समस्याओं को किसी व्यक्ति संग साझा जरुर करें. परिवार में बड़े बुजुर्ग की सेवा का यदि मौका मिले तो जरूर करिए उनका आशीर्वाद आपको लगेगा. कब्ज और एसिडिटी की दिक्कत हो सकती हैं.इसके लिए आप घरेलू उपचार अपना सकते हैं.
कर्क राशिफल
कर्क राशि (Cancer) : ऑफिस के कार्य में समयबद्ध रहने से बॉस की गुड बुक में भी आ सकते हैं, ऐसी स्थिति बनाए रखें. कारोबार में बड़े खर्चों को सामना करना पड़ सकता है, किसी सामान की खराबी और फिर उसकी रिपेयरिंग आदि में खर्च होने की आशंका है. तीर से निकला कमान और मुंह से निकले शब्द दोनों ही वापस नहीं आते हैं इसलिए सभा में बोलने से पहले अच्छे से विचार कर लें वरना आज आप मजाक के पात्र बन सकते हैं. घरेलू सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी को मधुर रखें क्योंकि बातों ही बातों में आपकी उनसे बहस होने की आशंका है. गर्भस्थ शिशु की सेहत खराब होने की आशंका है, इसलिए अपने खानपान का खास ध्यान रखें.
सिंह राशिफल
सिंह राशि (Leo): करियर में बेहतर ऑप्शन मिलने के योग हैं, इन ऑप्शन की मदद से अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी. किसी भी ग्राहक को नाराजगी का मौका नहीं देना है, यानी कि ग्राहक सेवा का खास ध्यान रखना है. युवा वर्ग के लिए दिन आज अच्छा रहेगा, लंबे समय से यदि आप किसी काम को पूरा करने में लगे हुए थे, तो आज उसमें सफलता मिलने की संभावना है. आस-पास के लोगों से संबंध सही बनाकर रखें क्योंकि बहुत जल्दी आपको उनके सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है. स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ होने की आशंका हैं इसलिए बाहर के खाने से परहेज करें.
कन्या राशिफल
कन्या राशि (Virgo) : काम को जल्दी में करने की बजाय सावधानी से करने पर अधिक फोकस करना चाहिए. काम में धीरे-धीरे तेजी लाने का प्रयास करें. व्यापारी वर्ग के लिए दिन शुभ है, सोचा हुआ काम पूरे होने के साथ अच्छा मुनाफा होने की भी संभावना है. करियर को लेकर कुछ नई योजना बनाएंगे, जिसमें आपको मार्गदर्शन की जरुरत पड़ सकती है. परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए आर्थिक समस्याओं से जूझते नजर आ सकते हैं. जिन लोगों को इन्फेक्शन जल्दी ही जाता हैं उनको अपना विशेष ध्यान रखना होगा. कोशिश करें की गर्म पानी पिए और बाहर के खाने से परहेज करें.
तुला राशिफल
तुला राशि (Libra): ग्रहों की स्थिति को देखते हुए अधीनस्थों और सहयोगियों की मदद मिलेगी, जिससे आपके काम काफी आसान हो जाएंगे.व्यापारियों को कारोबार के सिलसिले में कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है. भविष्य की प्लानिंग में वर्तमान को खतरे में न डाले, आज जो आपके के सामने है उस का आनंद ले. अपनों के साथ समय व्यतीत करें. परिवार में दूसरों के फैसलों का समर्थन करना होगा क्योंकि उनके विपरीत जाने पर आपसी संबंध खराब हो सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बिलकुल नहीं करनी है. यदि रोगों से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं तो डॉक्टर द्वारा बताए परहेज का कठोरता से पालन करें
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि (Scorpio): छोटी-छोटी बातों को तूल न दें और ऑफिस में बेवजह की बातों से दूर ही रहें. अपने काम में फोकस रखें तो अच्छा होगा. नई डील करते समय आप पर समझौते करने का दबाव बनाया जा सकता है, जिससे आपको बचना चाहिए. खुद को अपडेट करने के लिए युवा वर्ग कुछ नया सीखने का मन बना सकते हैं. धन का अपव्यय न हो इस बात का ध्यान रखना होगा, बहुत जरूरी होने पर ही आज खर्च करें. अपनी दिनचर्या को संतुलित रखने पर ध्यान देना होगा यानी कि आपको काम के साथ-साथ आराम भी करना है.
धनु राशिफल
धनु राशि (Sagittarius): किसी एक गलती के कारण नौकरी पर संकट आ सकता है, इसलिए गंभीरता के साथ बिना गलती के काम करें और अपने व्यवहार की कमियों को भी दूर करते चलें. एक बात का ध्यान रखें कि सफलता की कोई डायरेक्ट सीढ़ी नहीं होती है इसलिए व्यापारियों को पहले छोटे-छोटे निवेश के माध्यम से ही व्यापारिक स्थिति को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए. प्रेम संबंध में किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच कुछ खटपट होने की आशंका है. दांपत्य जीवन के तालमेल कुछ बिगड़ते नजर आ रहे हैं, जीवनसाथी के साथ मतभेद की आशंका है. ठण्डी खाने की चीजों से परहेज करें साथ ही जमीन पर न सोएं गले व पीठ में दर्द की आशंका है.
मकर राशिफल
मकर राशि (Capricorn) : सहकर्मियों व अधीनस्थों के बदले स्वभाव आपको परेशान करेंगे, टारगेट बेस्ड काम करने वालों पर बॉस का दबाव रहेगा. व्यापार में धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. समय की कीमत को समझें, बेफिजूल के कार्यों को वक्त देने से अच्छा है खुद को समय दें. अपने ईगो को किनारे कर जीवनसाथी से बात करने की पहल करें तभी दांपत्य जीवन में सुधार आ सकेगा. फोड़ा, फुंसी या किसी तरह के स्किन इंफेक्शन के कारण सेहत नरम महसूस होगी.
कुंभ राशिफल
कुंभ राशि (Aquarius): प्रमोशन, रिवार्ड या सैलरी इंक्रीमेंट जैसे लाभ मिलने की संभावना है. नई नौकरी तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार प्राप्त होगा. कारोबार को ऑनलाइन प्लेटफार्म से जोड़ने का विचार आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. दोस्तों से बात करने से मन प्रसन्न रहेगा इसलिए समय निकाल कर दोस्तों से मिलिए या फिर फोन पर बात करें.अपनों के साथ हंसी मजाक परिवार के तनाव को कम करेगा जिससे सभी का मन खुश रहेगा. जिम व एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. जिसे नियमित करने से आप स्वस्थ रहेंगे.
मीन राशिफल
मीन राशि (Pisces): ऑफिस में इधर-उधर की बातों में समय नहीं गंवाना चाहिए, समय के मोल को समझें, सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वालों को नया प्रोजेक्ट मिलेगा. प्रोडक्ट क्वालिटी के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं करना है, फिर चाहे लाभ थोड़ा कम ही मिले. दिन की शुरुआत और खासतौर पर किसी नए काम की शुरुआत पर माता- पिता का आशीर्वाद लेकर काम की शुरुआत करें. परिवार में यदि कोई मनमुटाव है, तो उसे खत्म करने की कोशिश आपको करनी होगी. अपनी सूझबूझ से आप इसे निपटाने में सफल होंगे. मन को शांत रखने के लिए मेडिटेशन व व्यायाम करना शुरू कर दें. इसे नियमित करें और इस क्रम को टूटने न दें.