Aaj Ka Rashifal 29 October 2025: इन 4 राशियों को होने वाला है बड़ा धन लाभ, लव कपल के बनेंगे शादी के योग, जानें मेष से मीन तक आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal, 29 October 2025 : आज कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और धृति योग है. चंद्रमा शनि की राशि मकर में संचरण करेंगे. ग्रह, नक्षत्र और योग का संयोग आपके जीवन को नया मोड़ देने वाली है. रिश्तों के मामले में लापरवाही करना ठीक नहीं होगा इसलिए अपनों के साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करें. राशिफल के माध्यम से जाने कि आज का दिन आपके लिए सामान्य है या फिर नए संघर्षों का करना पड़ सकता है सामना. पढ़ें पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा बताया गया मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल-
मेष राशिफल
मेष राशि (Aries): समय समय पर खुद को अपडेट करने की आदत सफलता तक पहुंचाने में मदद करेगी. साझेदारी में तालमेल बिगड़ने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. वर्तमान समय को देखते हुए बजट अनुसार ही जेब ढीली करें क्योंकि आकस्मिक और पारिवारिक खर्च आपकी मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं, इनका सामना करने के लिए पहले से तैयार रहें. दांपत्य जीवन को अच्छा बनाने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. सेहत के मामले में आज घबराहट जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
वृष राशिफल
वृष राशि (Taurus) ज्ञान का दंभ बिल्कुल भी न करें क्योंकि हार हो सकती है, महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में लापरवाही से बचें. कारोबार की बात करें तो होटल रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल और धार्मिक चीजों से जुड़े लोग अच्छी ग्रोथ करते हुए नजर आएंगे. पारिवारिक मामले में आप संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे, पैतृक धन से लाभ मिलने की उम्मीद दिख रही है. वाहन दुर्घटना को लेकर सजग रहना होगा, मादक चीजों का सेवन करने का मतलब रोगों को न्यौता देना.
मिथुन राशिफल
मिथुन राशि (Gemini): वाणी का तालमेल और कार्य के प्रति सजगता बना कर रखनी होगी, कुछ बदलाव चाहते हैं तो आज के दिन रुक जाएं. कानूनी दस्तावेजों के कार्यों में लापरवाही से बचें, दिन की शुरुआत में बड़े मुनाफे कमाने की स्थिति है. मुनाफा कमाने की इच्छा है, तो प्रचार-प्रसार के कार्यों पर भी ध्यान दें, विज्ञापन के माध्यम से रोजगार बढ़ने की संभावना है. युवा धैर्य रखें और केवल भाग्य के भरोसे न बैठें. कठोर तप करने पर ही उन्नति की संभावना है. गरिष्ठ भोजन करने से आपको बचना चाहिए, चेस्ट में जलन और एसिडिटी की समस्या हो सकती है.
कर्क राशिफल
कर्क राशि (Cancer) ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज के दिन मेहनत ज्यादा और रिजल्ट कम मिलने की आशंका दिख रही है. लाभ कमाने के लिए आपको अपनी नीतियों में बदलाव करने की जरूरत होगी, संभावना है कि बदलाव आर्थिक ग्राफ को उठाने में मदद करेगा. रिश्ते में अशांति हो सकती है साथ ही जिन लोगों का विवाह होना बाकी है, उनके विवाह में देरी हो सकती है. परिवार की स्थितियां अब सुधरी हुई नजर आएंगी, ऐसी ही बनी रहें इसका प्रयास आपको भी करना चाहिए. सेहत के मामले में लापरवाही करने से बचें, अस्थमा के रोगियों की दिक्कत बढ़ सकती है.
सिंह राशिफल
सिंह राशि (Leo): आज के दिन आपको बातचीत सीमित रखनी है क्योंकि सहकर्मियों से अनावश्यक बातचीत आपको षड़यंत्र में फंसा सकती है. व्यापारी वर्ग की बात करें तो पैसे कमाने में कठिनाई हो सकती है, लेकिन बचत करने में सक्षम हो सकते हैं. युवा वर्ग ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिसके चलते कई रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, संतान के साथ भी कुछ ऐसी ही स्थिति रह सकती है. हेल्थ संबंधित मामलों में चिंता करने से बचना चाहिए, नहीं तो अनावश्यक ही बीमार पड़ जाएंगे.
कन्या राशिफल
कन्या राशि (Virgo) कामकाज को लेकर भागदौड़ हो सकती है, यदि आप अधिकारी हैं तो अपनी टीम के लोगों की सैलरी बढ़ा देना चाहिए. कारोबारियों को मुनाफा प्राप्त होगा, लेकिन उससे पहले आपको प्लानिंग करनी होगी आपको सरकार से भी लाभ होगा. युवा समय न व्यर्थ करें, प्लानिंग और मेहनत से जुड़े हुए कार्यों का चुनें और उन्हें पूरा भी करें. दांपत्य में संतुष्टि का अनुभव हो सकता है, जीवनसाथी से सरप्राइज मिल सकता है और इससे जीवन में खुशनुमा माहौल बना रहेगा. लिवर संबंधी इंफेक्शन होने की आशंका है, खानपान में परहेज रखें.
तुला राशिफल
तुला राशि (Libra): ऊर्जा और कार्य में तेजी लाने का समय है क्योंकि वर्तमान समय में मल्टीपल कार्य करने पड़ सकते हैं. व्यापारियों को भाग्य का पूरा सपोर्ट मिल रहा है, किस्मत का साथ मिलने से आपके प्रयास भी सार्थक नजर आएंगे. युवा मानसिक रूप से खुद को शांत रखें, छोटी-छोटी बातों पर अधिक क्रोध आने की स्थिति दिख रही है. परिवार की खुशियों के लिए आप हर संभव प्रयास करते हुए नजर आएंगे, अपनों के साथ समय व्यतीत करना आपको अच्छा लगेगा. सेहत के मामले में नसों में खिंचाव और हाथों में दर्द की समस्या से आप परेशान हो सकते हैं.
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि (Scorpio): ऑफिस के किसी भी मामले से अपने को दूर रखना होगा, षड़यंत्र और सहकर्मियों से विवाद करने से बचें. कारोबारियों को अपने नेटवर्क को साफ सुथरा रखना होगा, व्यापारिक मामलों में सजग रहें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. युवा वर्ग अपने से बड़े लोगों के साथ व्यवहार अच्छा रखें, यदि कोई समस्या आए तो उनसे बात करें, सलाह लें. पारिवारिक दृष्टि से माता पक्ष की ओर कुछ तनाव हो सकता है, संकट हो ते उनकी मदद करें. जो लोग हृदय रोगी हैं, उन्हें पूरे दिन सजग रहना होगा और चिंताओं से भी दूर रहें.
धनु राशिफल
धनु राशि (Sagittarius): दिन की शुरुआत तो सामान्य रहेगी लेकिन दिन के अंतिम चरण में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. निवेश संबंधित मामलों में संभलकर निर्णय लेने की सलाह है, क्योंकि आकस्मिक खर्च आपकी मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं. अभिभावक वर्ग कुछ समय संतान को भी देना शुरू करें, साथ ही उनकी पढ़ाई और आचरण पर भी ध्यान दें. ग्रहों का परिवर्तन वाहन दुर्घटना जैसी स्थिति पैदा कर सकता है, वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करें.
मकर राशिफल
मकर राशि (Capricorn) करियर क्षेत्र में उन्नति की संभावना है, यदि आप आगे भी ऐसे ही मेहनत जारी रखेंगे तो जल्दी ही आपको प्रमोशन से संबंधित समाचार भी मिलेंगे. अपेक्षित लाभ कमाने के लिए कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है. युवाओं की समझदारी गड़बड़ा सकती है, ऐसी आशंका लग रही है जिसका असर उनके प्रेम संबंध पर भी पड़ेगा. पारिवारिक सदस्य के बीच का अच्छा तालमेल घर की मौजूदा परेशानियों को दूर करने में मदद करेगा. यदि आप सावधानी रखेंगे तो आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपकी काया निरोगी बनी रहेगी.
कुंभ राशिफल
कुंभ राशि (Aquarius) बेवजह की बहस से बचना होगा क्योंकि कार्य के दौरान किसी मुद्दे पर वरिष्ठों से आपकी बहस या अनबन होने की आशंका है. व्यापारी वर्ग अपनी मेहनत पर भरोसा रखें, जिसका फल आज नहीं तो कल जरूर मिलेगा. पारिवारिक माहौल अशांत होने पर फालतू की बहस बाजी और बात करने से बचें, अन्यथा बड़ों के क्रोध का पहाड़ आपके ऊपर ही टूट पड़ सकता है. समस्याओं से निपटने के लिए बल कि नहीं बुद्धि की जरूरत है, इसलिए विवेक का प्रयोग करें न कि बुल का. मोटापे के कारण समस्या पैदा हो सकती है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने खानपान के प्रति विशेष सावधानी बरतें, रोज़ व्यायाम करें और खुद का ख़्याल रखें.
मीन राशिफल
मीन राशि (Pisces) कठिनाइयों की वजह से काम को समय से पूरा करने के लिए अधिक समय देने के साथ मन लगाकर काम करना होगा. कारोबार में वृद्धि होने की संभावना है, प्रयास करें कि कमाई का कुछ हिस्सा बचत के रूप में निकालते रहें. युवा जो करियर के क्षेत्र में कुछ अलग करना चाहते हैं, वह अपनी योजना को साकार रूप देते हुए नजर आएंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए परिवार में चल रही समस्याओं का अंत होने की संभावना लग रही है. स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए आपको परहेज शुरू कर देना चाहिए, नियमित रूप से इलाज और परहेज करने पर आराम मिलेगा. स्वास्थ्य को लेकर असुरक्षा की भावना, अनिद्रा, पैरों में दर्द और पाचन से जुड़ी प्रॉब्लम रह सकती हैं.