• Home>
  • Gallery»
  • Aaj ka Rashifal 21 September 2025: मेष, वृषभ, मीन राशि वालों को मिलेगा जीवनसाथी का प्यार, पढ़ें पंडित शशिशेखर द्वारा आज का राशिफल

Aaj ka Rashifal 21 September 2025: मेष, वृषभ, मीन राशि वालों को मिलेगा जीवनसाथी का प्यार, पढ़ें पंडित शशिशेखर द्वारा आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 21 September 2025: आज के दिन सर्वपितृ अमावस्या, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र और शुभ योग है. चंद्रमा आज के दिन राशि परिवर्तन करते हुए सिंह राशि से कन्या राशि में संचरण करेंगे, जहां उन्हें स्वग्रही बुध और सूर्य के साथ रहने का मौका मिलेगा. इसी के साथ आज के दिन सूर्यग्रहण भी लगेगा. ग्रहों की बदलती चाल और उनकी अन्य ग्रहों के साथ युति हमारे लिए नए परिवर्तन लाती है. यह परिवर्तन और सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह के साबित हो सकते हैं. कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, पढ़ें 21 सितंबर 2025 का दैनिक राशिफल.


By: Pandit Shashishekhar Tripathi | Published: September 20, 2025 11:57:26 PM IST

mesh - Photo Gallery
1/12

मेष

मेष- मेष राशि वालों को कार्यप्रणाली में किसी भी तरह के परिवर्तन लाने से बचने की सलाह दी जाती है, अभी पुरानी तरह से काम करने में ही समझदारी है. नए लोगों से मीटिंग की संभावना है, यदि मीटिंग का प्रयोजन डील है तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. बड़बोलेपन की आदत युवा वर्ग की छवि को खराब कर सकती है, इसलिए वार्तालाप करते समय शब्दों का चयन सोच समझकर करें. भाई-बहन के संपर्क में बने रहना आपके लिए फायदेमंद है, जो लोग दूर रहते हैं वह फोन के माध्यम से संपर्क में रहे. शारीरिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वजनदार सामान अकेले उठाने से बचना है, क्योंकि नसों में खिंचाव होने की आशंका है.

vrisabh - Photo Gallery
2/12

वृष

वृष- ग्रहों की चाल को देखते हुए इस राशि के लोग रचनात्मक तरीके से कार्यों को करने का प्रयास करेंगे. कारोबार को चलाने के लिए मेहनत की नहीं बल्कि विवेक की जरूरत है, तभी आप अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे. उलझी हुई चीजों को सुलझाने के दिन बढ़िया है, यदि पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर बातचीत बंद है, तो आज पहल करें और दूरियों को मिटाने का प्रयास करें. पिता या पिता समान व्यक्ति का सम्मान करें साथ ही उनकी सेहत का भी ध्यान रखें. सिर दर्द और नींद आना जैसी छोटी-मोटी समस्या से परेशान हो सकते हैं.

mithun - Photo Gallery
3/12

मिथुन

मिथुन- मिथुन राशि के लोगों को योजनाबद्ध तरीके से काम करने की सलाह दी जाती है क्योंकि आज आपके पास कार्यों की कतार लग सकती है. आज का दिन आपसे कारोबार में मेहनत और संघर्ष कराने वाला है, अपेक्षित लाभ कमाने के लिए शारीरिक मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है. लोगों के मन को पढ़ना और सही सलाह देने में आप माहिर है, आज अपनी इसी कला का प्रयोग करते हुए घर के लोगों की समस्याओं को दूर करेंगे. जुकाम के कारण हरारत और बदन दर्द महसूस कर सकते हैं, इसलिए ठंडी खाने-पीने की चीजों से दूर रहने में ही भलाई है.

kark - Photo Gallery
4/12

कर्क

कर्क- अपने कार्यों को स्वयं करें, क्योंकि दूसरे लोगों से काम कराने पर काम के परिणाम असंतोषजनक प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार से जुड़ा कोई भी कार्य पेंडिंग लिस्ट में शामिल मत करें, इसे तत्काल ही करने का प्रयास करें. युवा वर्ग करियर की दिशा में आगे बढ़ते हुए नजर आएंगे, संभवत आप पढ़ाई के उद्देश्य से किसी दूसरे शहर भी जा सकते हैं. जीवनसाथी संग बातें शेयर करने से आप मानसिक रूप से खुद को काफी हल्का महसूस करेंगे. सेहत अच्छी रहेगी और उसे सही बनाए रखने के लिए दिनचर्या का सख्ती से पालन करें.

singh - Photo Gallery
5/12

सिंह

सिंह- सिंह राशि वाले आज के दिन कुछ परेशान नजर आ सकते हैं, एकाग्रता के लिए मेडिटेशन से दिन की शुरुआत करें. अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेने में देर न करें, विचार विमर्श करने के बाद ही सलाह लेना व्यापारी वर्ग के लिए फायदेमंद होगा. युवा वर्ग धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं, इस तरह अपने लक्ष्य पर अडिग रहे. संतान से बातचीत करके उसकी मनोदशा को जानने का प्रयास करें, साथ उसका कैसे लोगों के साथ बैठना उठना है आदि बातों की भी जानकारी रखें. प्रोटीन और आयरन युक्त आहार का सेवन करने पर ज्यादा फोकस करें क्योंकि इस समय आपके शरीर में इनकी कमी होने की आशंका है.

kanya - Photo Gallery
6/12

कन्या

कन्या- निजी कार्यों या समस्याओं के कारण कन्या राशि के लोग ऑफिशियल कार्यों पर ध्यान कम दे सकेंगे. कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बने तो घबराएं नहीं, बल्कि सूझबूझ से काम लें और पैनिक होने की जरूरत तो बिल्कुल भी नहीं है. युवा वर्ग से गलतियां दोहराने की आशंका है, इस ओर सतर्क रहें. जो लोग घर से दूर रहते हैं, वह वीकेंड पर घर आने का प्लान बना सकते हैं, लंबे समय के बाद परिवार के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. आराम का मौका न मिलने से थकान, सिर में दर्द और अनिद्रा जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

tula - Photo Gallery
7/12

तुला

तुला- तुला राशि वालों के लिए दिन शुभ है, अच्छे कार्य के चलते बोनस या ट्रिप मिलने की संभावना है. रुके हुए धन का कुछ हिस्सा मिलने की संभावना है, जिसके बाद से व्यापारी वर्ग के रुके हुए कार्य को गति मिलेगी. भावनाओं के चक्रव्यूह से खुद को बाहर निकालने की कोशिश करें, कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में दुविधापूर्ण स्थिति का का सामना करना पड़ सकता है. पति-पत्नी छोटी-छोटी बातों को तूल देने की बजाय इग्नोर करने की आदत डालें क्योंकि आपके झगड़ों का असर परिवार पर भी पड़ता है. सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है, संतुलित खानपान पर फोकस करें.

vrischik - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक

वृश्चिक- अपने आस-पास की गतिविधियों पर ध्यान दें, जो लोग सीनियर पद पर कार्यरत है वह अपनी जिम्मेदारी को अच्छे ढंग से निभाने का प्रयास करें. व्यापारी वर्ग को आय के नए स्रोत मिलेंगे, आज कोई अच्छा और बड़ा सौदा हाथ लगने की संभावना है. भरी शर्मिंदा होने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, यदि जाने अनजाने ही कोई गलती हो गई है तो उसकी क्षमा मांगने में देर बिलकुल न करें. ननिहाल पक्ष से निमंत्रण मिलने की आशंका है, परिवार के साथ पसंदीदा भोजन का आनंद उठाने का मौका भी मिल सकता है. अधिक देर तक बैठने या खड़े होने जैसे कार्य न करें क्योंकि इससे कमर के साथ पैरों में भी दर्द होने की आशंका है.

dhanu - Photo Gallery
9/12

धनु

धनु- ग्रहों की स्थिति को देखते हुए धनु राशि वाले कार्यों के प्रति थोड़ा लापरवाह दिख सकते हैं, आज काम से ज्यादा फोन और सोशल मीडिया पर ध्यान रहेगा. व्यापारी वर्ग को उधारी का व्यापार करने से बचना है, सामान नकद बेचें, भले लाभ कम मिलें. पार्टनर की खुशियों का ध्यान रखें और एक दूसरे से बातचीत भी करते रहे. महिलाओं पर कार्यभार बढ़ने की आशंका है, खासतौर से जो महिलाएं काम और घर दोनों ही संभालती है. अस्थमा पेशेंट को धूल मिट्टी वाली जगह पर जाने पर बचना है, सेहत खराब होने की आशंका है.

makar - Photo Gallery
10/12

मकर

मकर- इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर लोगों से मान सम्मान मिलेगा. जो लोग मैन्युफैक्चरिंग का काम करते हैं वह मशीन रिपेयरिंग कराते रहे, क्योंकि मशीन खराब होने से बड़े खर्च की चपेट में आ सकते हैं. युवा वर्ग को शारीरिक और आर्थिक चोट लगने की आशंका है, यदि वाहन चलाते हैं तो यातायात के नियमों का पालन करने के साथ गाड़ी से जुड़े सभी दस्तावेज भी पूरे रखें. आपके कारण माता-पिता को शर्मिंदा होना पड़ सकता है, इसलिए शांति के साथ अपने कार्य करें और विवादित मामलों से दूर रहे. पैरों पर कोई भारी सामान गिरने के कारण मोच आने की आशंका है, चलते फिरते वक्त अपना खास ध्यान रखें.

kumbh - Photo Gallery
11/12

कुंभ

कुंभ- स्वास्थ्य ठीक न लगने के कारण कुंभ राशि के लोग ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं. आज के दिन आय न के बराबर होगी, जिस कारण आपको बचत से खर्च करना पड़ सकता है. युवा वर्ग की बात करें तो कोई अप्रिय और अनुचित कार्य करने के कारण परिवार और पार्टनर का गुस्सा आप पर फूटेगा, जिसका बाद में आपको भी पछतावा भी होगा. बड़े बुजुर्गों की सेहत को लेकर अलर्ट रहना है, उनके सामने कोई ऐसी बात न करें जिससे वह परेशान हो. बीपी हाई होने के कारण सेहत नरम हो सकती है.

meen - Photo Gallery
12/12

मीन

मीन- इस राशि वालों को डाटा फीडिंग से जुड़ा कार्य बहुत सोच समझकर करना है, अच्छा होगा कि आज आप कार्यों को रिचेक जरुर करें. व्यापारी वर्ग यात्रा पर अकेले जाने के बजाय किसी को साथ जरुर ले जाए, क्योंकि आपको सहयोग की जरूरत पड़ सकती है. दोस्तों यारों के साथ कहीं बाहर जाने की योजना बन सकती है. बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान करें, क्योंकि उनके आशीर्वाद से ही आपका कल्याण होगा. महिलाएं मूड स्विंग्स को लेकर कुछ परेशान हो सकती हैं, प्रकृति के सानिध्य में ज्यादा रहने का प्रयास करें साथ ही मेडिटेशन भी आपकी मानसिक सेहत के लिए अच्छा रहेगा.