• Home>
  • Gallery»
  • Aaj Ka Rashifal 16 November 2025: जानें मेष से मीन तक किस राशि को मिलेगी सफलता और धन लाभ! पढ़ें अपना कल का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 16 November 2025: जानें मेष से मीन तक किस राशि को मिलेगी सफलता और धन लाभ! पढ़ें अपना कल का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 16  November 2025 : आज के दिन की ग्रहीय स्थिति, नक्षत्र और योग का संयोग आपके लिए कैसे होंगे? दैनिक राशिफल में आपके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दु जैसे आज आपका दिन कैसा बीतेगा, प्रेम के रिश्ते में बढ़ेगी नजदीकी या दूरियां, करियर में किसे मिलेगी उड़ान? जैसी बातों को बताने के साथ कुछ उपाय भी बताए गए  है, जिससे आप अपने दिन को बेहतर बना सकेंगे. जानते है सभी राशि के लोगों के दिन का हाल, पढ़ें पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा बताया गया मेष से लेकर मीन तक सभी 14 राशियों का दैनिक राशिफल-


By: Divyanshi Singh | Last Updated: November 16, 2025 8:08:28 AM IST

Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/12

मेष राशिफल

मेष राशि (Aries): आपसे ईर्ष्या करने वालों की संख्या अधिक है इसमें कोई संदेह नहीं है इसलिए करियर और कारोबार से जुड़ी योजनाओं को आज किसी के साथ भी शेयर करने से बचना है. रेंटल इनकम में कमी आने की आशंका है, कोई किराएदार घर या दुकान खाली करके जा सकता है. यदि किसी मानसिक पीड़ा से गुजर रहे थे, तो आज आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे. कोई पड़ोसी या दोस्त आपको बहला फुसलाकर अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश कर सकता है, ऐसे लोगों से सतर्क रहें. अपने विवेक से परिस्थितियों का सामना और चुनौतियों पर विजय पाने में सफल होंगे. सादा और सुपाच्य भोजन सेहत के लिए उत्तम रहेगा इसलिए घर के बने भोजन को प्राथमिकता दें.

Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
2/12

वृष राशिफल

वृष राशि (Taurus): कार्यस्थल पर आपके प्रमोशन या पदोन्नति की बात की जा सकती है. किसी बुजुर्ग महिला सदस्य की सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी. सरकारी नियमावली का पालन करने में कोई कोताही न बरतें. लापरवाही के चलते आर्थिक दंड या जुर्माना भरना पड़ सकता है, यदि कोई बिल आदि बकाया है तो उसे समय पर अदा करने का प्रयास करें. घर में धार्मिक आयोजन की योजना बन सकती है. नए लोगों से भी मुलाकात होगी जो फ्यूचर में फायदेमंद साबित होगी. कब्ज की समस्या हो सकती है, जिसको लेकर असहजता महसूस होगी.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/12

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि (Gemini): इस राशि के नौकरीपेशा लोगों की स्थान परिवर्तन की संभावना है. जो लोग पेशे से शिक्षक है, वे स्वयं ही नौकरी बदलने का विचार बना सकते हैं. व्यापारी वर्ग को काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. समय के महत्व को समझते हुए गैर जरूरी काम से उचित दूरी बनाकर चलें. स्किल बढ़ाने के लिए कोई कोर्स आदि कर सकते हैं. रिश्तेदारी में किसी समारोह में जाना पड़े तो प्रसन्नता के साथ जाएं. अपना काम मजबूत करते रहिए ताकि आप पर कोई उंगली न उठा सके. प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए न्यूट्रिशन युक्त आहार करें, दांतों से जुड़ी किसी तरह की समस्या होने की आशंका है.

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/12

कर्क राशिफल

कर्क राशि (Cancer): बॉस या क्लाइंट किसी बात को लेकर नाराज हो जाएं तो फील न करें. आज शारीरिक मेहनत से ज्यादा मेंटल लेबर करनी पड़ सकती है. यदि किसी को पैसा उधार दें रखा है तो उसे आज रिमाइंड करा दें, उधार वापस मिल सकता है. बेवजह के डिस्कसन से बचें. गुप्त शत्रुओं के प्रति सचेत रहें. संतान से स्नेह प्राप्त को होगा. यदि आप अविवाहित हैं तो आप अपने ज्ञान को बढ़ाने पर ध्यान दें. अपने से बड़े भाई-बहन के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, यदि वह निकट नहीं है तो फोन के माध्यम से उनका हाल-चाल लेते रहें. अनिद्रा या जुकाम जैसी समस्या के कारण थोड़ा परेशान हो सकते हैं, बाकी चिंता परेशानी वाली कोई बात नहीं है.

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/12

सिंह राशिफल

सिंह राशि (Leo): फ्लेक्सिबल रहते हुए काम करना है. आपको किसी भी बात को लेकर जिद नहीं करनी चाहिए. भविष्य को लेकर मन में नये-नये विचार आएंगे. इन विचारों के अनुसार कुछ नया प्लान किया जा सकता है, उसका आगे फल अच्छा मिलेगा. लव रिलेशन में प्रेम परवान चढ़ेगा लेकिन अहंकार आपको लड़ाई झगड़ा भूलकर आगे बढ़ने देने से रोकेगा. जमीनी विवाद हो सकता है. कोशिश करें कि इन मुद्दों को बातचीत के माध्यम से ही सुलझाने का प्रयास करें. बाजार के खाने को आज अवॉइड करें, घर पर भी कुछ हल्का ही खाएं.

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/12

कन्या राशिफल

कन्या राशि (Virgo): जब तक कोई बात पक्की न हो जाएं, तब तक मौन रहने में ही फायदा है. उधार लेने या देने का विचार है तो टाल दें. व्यापारी कानूनी दांवपेच से दूर रहे. आपको अपने मनमौजी और हठी व्यवहार में परिवर्तन लाने की कोशिश करनी चाहिए, यदि आपको कोई सलाह दे रहा है तो उसे ध्यानपूर्वक सुने और माने. कपल्स को पुराने विवादों को भूलकर नई शुरुआत करनी चाहिए. राजनीति से जुड़े लोगों को भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है. अपनी बात मनवाने के लिए घर के अन्य लोगों पर दबाव बना सकते हैं. सेहत आज के दिन ठीक रहेगी, स्किन केयर के मामले में सजग रहना है अच्छे और ब्रांडेड प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें.

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/12

तुला राशिफल

तुला राशि (Libra): जिन लोगों को आज इंटरव्यू या कोई मीटिंग है वह आज हल्के रंग के कपड़े का चुनाव करें, निश्चित रुप से आपको सफलता मिलेगी. प्रतिस्पर्धियों से मिलने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए खुद को तैयार रखें क्योंकि वह आज आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. आपके आस-पास के लोग आपके उन्नति के मार्ग में कांटे बन सकते हैं, इसलिए इनके साथ मेलजोल सीमित रखें. अपने हंसमुख व्यवहार से घर में सभी लोगों को खुश रखने में सफल होंगे. जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें, उनकी कार्यों में मदद करके उनका कार्यभार हल्का करने का प्रयास करें. उम्रदराज व्यक्ति की सेवा करें उनका मान सम्मान करें. गर्दन और बैकपेन से जुड़ी समस्या से कुछ परेशान हो सकते हैं.

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि (Scorpio): ग्रहों का सपोर्ट मिलने से आज आपका हर एक काम सफलतापूर्वक संपन्न होगा. परिजन से झूठ बोलकर कोई भी कार्य न करें क्योंकि आपका झूठ पकड़ा जा सकता है, इस बात का ध्यान रखें. घर पर मरम्मत या नवीनीकरण से जुड़े कार्य होने की संभावना है. किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं. धन और समय दोनों का सदुपयोग करें, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. अपने एक्स को याद करके कुछ भावुक हो सकते हैं. कैल्शियम युक्त आहार का सेवन करें क्योंकि हड्डी से जुड़े रोग होने की आशंका है, सुबह की हल्की धूप भी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होगी.

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/12

धनु राशिफल

धनु राशि (Sagittarius): निजी जीवन की परेशानियां कार्यस्थल के किसी व्यक्ति के साथ साझा करते हुए नजर आएंगे. व्यापारिक किसी भी अनुबंध को करने से पहले सभी नियम व शर्तें समझ लें, इसके बाद ही आगे बढ़ें. ध्यान और मेडिटेशन आपकी निर्णय लेने की क्षमता को बेहतर बनाएगा. जरूरतमंद लोगों की सहायता करें, उनका आशीर्वाद आपकी उन्नति के लिए बेहद जरुरी है. दंपत्ति के लिए आज का दिन शुभ रहेगा, आप दोनों कहीं बाहर घूमने या कोई पार्टी अटेंड कर सकते हैं. पार्टनर को उनके कार्यों में सहयोग करें, सहयोग और आपसी समझ ही आपके रिश्ते को मजबूत करेगी. किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा, जहां आपकी उपस्थिति भी अहम होगी. एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है, क्षारीय पदार्थ का सेवन करें इससे आपको आराम मिलेगा.

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/12

मकर राशिफल

मकर राशि (Capricorn): खर्चों में वृद्धि के कारण हाथ कुछ तंग हो सकता है. आर्थिक मामलों में आपको थोड़ा सावधानी बरतनी होगी. नकारात्मक विचार आपको आगे बढ़ने और किसी भी कार्य की शुरुआत करने से रोकेंगे लेकिन आपको फिर भी आपको आगे बढ़ना चाहिए. नए लोगों से मिलने जुलने और बातचीत करने में संकोच महसूस कर सकते हैं. नींद,आलस्य विद्यार्थी वर्ग को घेरे रहेगा, जिस कारण मन आज अध्ययन से जी चुराएगा. परिवार में सबको साथ लेकर आगे बढ़ें, सभी की इच्छाओं का ध्यान रखें. वाहन बहुत अधिक स्पीड में चलाने से बचना है, क्योंकि किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका है.

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/12

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि (Aquarius): नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा, उनकी मदद से आपके काम आसान होंगे. आज आपके लिए काम और परिवार दोनों एक साथ मैनेज करना आपको चुनौती देने वाला हो सकता है. आर्थिक दृष्टि के मामले में दिन मिलाजुला रहेगा क्योंकि आज आय और व्यय दोनों ही बराबर मात्रा में देखने को मिल रहे हैं. यदि परिवार सहित किसी यात्रा पर गए है, तो छोटे सदस्यों पर नजर बनाए रखें. व्यर्थ की बातों और अफवाहों से दूर रहें क्योंकि अन्यथा लव लाइफ में जहर घुलने में समय नहीं लगेगा. वाणी पर संयम रखें और बड़े बुजुर्गों की बातों में हस्तक्षेप करने से बचें. नुकीली या धारदार किसी औजार से चोट लगने की आशंका है, जो लोग मशीनरी काम करते हैं वे आज अपना खास ध्यान रखें.

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/12

मीन राशिफल

मीन राशि (Pisces): नए कार्यों की शुरुआत करने से बचना है. जो लोग फाइनेंसिंग आदि का काम करते हैं, उन्हें सभी दस्तावेज की जांच अच्छे से करनी है. युवाओं को कलात्मक कार्यों को करने का मौका मिल सकता है. अवसरों का बेहतर तरीके से लाभ उठाने में सफल होंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें सबसे पहले करने का प्रयास करें, अन्यथा काम अटक सकते हैं. गुम हुई वस्तु मिलने की संभावना है. परिवार में कुछ अफरा तफरी का माहौल रहेगा, यदि किसी पार्टी या समारोह में शामिल होना है तो समय का ध्यान रखें. पैरों में किसी तरह की तकलीफ हो सकती है, महिलाएं अधिक हील की फुटवियर पहनने से बचें, पैरों में मोच भी आ सकती है.