• Home>
  • Gallery»
  • Aaj Ka Rashifal 14 October 2025: छोटे और बड़े सभी कारोबारियों को होगा धन लाभ, रिश्तों में बढ़ेगा प्यार! जाने यहां आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 14 October 2025: छोटे और बड़े सभी कारोबारियों को होगा धन लाभ, रिश्तों में बढ़ेगा प्यार! जाने यहां आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 14 October 2025 : आज का दिन आपकी राशि के लिए क्या लेकर आया है? हर दिन नई संभावनाओं और चुनौतियों से भरा होता है.आपकी राशि के अनुसार, आपको क्या खास अवसर मिल सकते हैं या किससे बचकर रहना चाहिए, यह जानना बेहद रोमांचक है. ग्रहों की स्थिति और राशियों के प्रभाव के आधार पर हम आपको देंगे आज का संपूर्ण राशिफल, ताकि आप अपनी दिनचर्या को सही दिशा में आगे बढ़ा सकें. तो आइए, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे.


By: Heena Khan | Last Updated: October 14, 2025 7:27:32 AM IST

Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/12

मेष (Aries)

अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें. कार्यस्थल पर न तो किसी की बुराई न करें और न ही सुने. केवल अपने काम पर ध्यान दें क्योंकि किसी महिला सहकर्मी से विवाद होने की आशंका है. बैंक-बैलेंस पर ध्यान देने की जरूरत है. थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा. ऑनलाइन वेबसाइट के विज्ञापन देखकर कुछ खरीदने का मन हो तो रुक जाए क्योंकिखर्चों से बचना है. ग्रहों की स्थिति थोड़ा टेंशन देगी लेकिन आप तनाव मुक्त रहिए जोश में नहीं होश में रहते हुए काम करना होगा. आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक जैसी ठंडी चीजों से परहेज करें.

Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
2/12

वृष (Taurus)

अपने कर्मचारियों को विशेष उपहार देना चाहिए, उनकी शुभकामनाएं आपको उन्नति दिलाने वाली होगी. क्षणिक गुस्सा आ सकता है जो बनते हुए कार्य को बिगाड़ देगा, इसलिए क्रोध को कंट्रोल करें. गुप्त शत्रु के प्रति बहुत सचेत रहें, वे आपका फीडबैक खराब कर सकते हैं. अनावश्यक दिखावे में खर्च न करें. छोटी-छोटी घरेलू बातों को लेकर मूड खराब न करें अन्यथा राई का पहाड़ बन सकता है. माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें. बड़े भाइयों से आपको मदद मिल सकती है. यदि आप तम्बाकू, गुटखा का सेवन करते हैं, तो उसे छोड़ दें.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/12

मिथुन (Gemini)

ग्रहों की स्थिति को देखते हुए मन मुताबिक काम न होने पर परित्याग यानी छोड़ने का विचार आ सकता है, लेकिन जोश में कोई काम न करें. किसी सहयोगी के साथ मनमुटाव होने की आशंका है. पिता और बॉस के विश्वसनीय बनकर रहना होगा, क्योंकि मुश्किल समय में उनसे सहयोग प्राप्त होने की संभावना है. आपको किसी के भी काम में कमियां निकालने से बचना चाहिए, वरना रिलेशन खराब हो सकते हैं. यह समय सेविंग का है इसलिए खर्चों को इग्नोर करें. छोटे भाई-बहन की उन्नति के द्वारा खुल सकते हैं. पैक्ड फूड व बासी भोजन से बचें.

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/12

कर्क (Cancer)

इस राशि के लोगों को लीगल मैटर को पूरी गंभीरता से करना होगा, कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आपको कानूनी रूप से दिक्कत हो जाए. नेटवर्क और लक दोनों आपको लाभ देना चाहते हैं इसलिए अपने सामाजिक संपर्कों का पूरा लाभ लें. किसी भी डॉक्यूमेंट को बिना पढ़े साइन न करे. एकाग्रता के साथ आप काम करते रहें, समय आने पर आपके शत्रु परास्त होंगे. ननिहाल पक्ष के लोगों से तालमेल बनाकर रखें, फोन करके उनका हालचाल भी लें. दुश्मनी का स्तर किसी से भी बहुत न बढ़ाएं अन्यथा शांति भंग हो जाएगी. सेहत के लिहाज से दिन ठीक है, जितना हो सके तनाव मुक्त रहने का प्रयास करें.

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/12

सिंह (Leo)

ऑफिशियल यात्रा करनी पड़े तो अवश्य जाएं. कामकाज के लिए भागदौड़ करने का समय चल रहा है इसलिए आना कानी करना ठीक नहीं है. आप जो काम कर सकते हैं वह अन्य कोई नहीं कर सकता है इसलिए आपकी डिमांड भी खूब रहेगी. बातों से आप लोगों का दिल जीतने में सफल होंगे. यह समय परिणाम प्राप्त करने का चल रहा है इसलिए कठोर परिश्रम जारी रखें. मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा जागेगी, मन गैर कानूनी कार्यों के लिए भी आकर्षित हो सकता है, जिससे आपको बचना है. आपके व्यवहार का असर दांपत्य जीवन पर पड़ेगा और आप दोनों में दूरी भी बढ़ेगी. शरीर का ध्यान रखिए, काम का लोड अधिक है इसलिए भोजन और नींद भरपूर्ण लें.

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/12

कन्या (Virgo)

मूड थोड़ा गर्म रहेगा, अपने क्रोध को कंट्रोल रखना होगा. जो भी काम करें पूरा रस लेकर करें भले ही वह काम मनमुताबिक न हो. बेमन से किया गया काम अच्छा नहीं हो पाता है. आपको अपना सारा फोकस अपने कामकाज पर ही रखना होगा. यदि घर में कोई रिपेयरिंग की स्थिति बनी हुई है, तो अब उसे ठीक कराने का समय आ गया है. घर का तनाव ऑफिस न ले जाए और ऑफिस का तनाव घर न लाएं. कहीं पर कोई आपस में लड़ रहे हों तो आप वहां तमाशा न देखें. वहां से हट जाएं अन्यथा बेवजह का आरोप आप पर लग सकता है. दोस्तों यारों के साथ मुलाकात की स्थिति बनती दिखाई दे रही है. स्किन केयर करनी है, फंगल इंफेक्शन होने की आशंका है.

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/12

तुला (Libra) Today Libra Horoscope

कोई नई शर्ट अगर रखी हो तो उसको धारण करके ऑफिस जाएं. पूरी ऊर्जा के साथ काम करें,अच्छे परिणाम जल्दी ही मिलेंगे. कारोबार में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. युवा वर्ग भीड़ भाड़ वाली जगह पर संभलकर रहें क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. आपको अति नैतिक यानी बहुत ज्यादा हम्बल बनकर रहना होगा. आपके यहां कोई गेस्ट आए तो उसकी खूब सेवा करके उसका दिल भी जीतना होगा. गेस्ट को विदा करते समय कोई अच्छा गिफ्ट जरुर दें. कान में यदि कोई दिक्कत चल रही हो तो उसे डॉक्टर को दिखाने में लापरवाही न बरतें. यदि कान ठीक हैं तो कान से आहार शुद्ध लें. आहार का अर्थ अच्छा सुनना.

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक (Scorpio)

समय उन्नति कारक चल रहा है, आपके वेतन में या पद में वृद्धि हो सकती है इसलिए बॉस से किसी भी प्रकार का मनमुटाव न होने दें. पार्टनरशिप करने का कोई आपके पास ऑफर हो तो उसे अभी टाल दें. वैसे आप अपने दिल की बात पूरी तरह से समझा नहीं पाते हैं इसलिए आपको अपनी वाणी को और निखारना होगा. घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, घर में मेहमान आ सकते हैं. जीवनसाथी या किसी मित्र का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, उनको आपकी मदद की आवश्यकता पड़ेगी. खानपान में ध्यान देने की जरूरत है, मिर्च मसाला और चिकनाई युक्त भोजन सेहत के लिए ठीक नहीं है.

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/12

धनु (Sagittarius)

आपको ऐसा लग रहा है कि आप जो काम कर रहे हैं वह बहुत कठिन है तो आप उसकी चिंता न करें. आप लगन के साथ अपने काम में जुटे रहें, गणेश जी आपके पथ के सभी शूलों को फूलों में बदल देंगे. वैसे ग्रहों की स्थिति आपको उदास कर सकती है इसलिए आपको अतिरिक्त प्रसन्नता लेकर चलना होगा. अपने मनोबल को बढ़ाने के लिए रोज पूजा करते समय गणपति जी को दूर्वा चढ़ाएं. किसी पर अनावश्यक शंका न करें, शंका करने की आदत रोग में परिवर्तित हो सकती है. तभी तो कहते हैं शंका का कोई इलाज नहीं है. ईगो का टकराव न होने दें. अहम और आत्मसम्मान के अंतर को समझना होगा. सेहत की दृष्टि से दिन सामान्य है, बेफिक्र होकर त्योहार की तैयारी करें और दिन का आनंद लें.

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/12

मकर (Capricorn)

कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु प्रबल रहेंगे, लेकिन वे आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. किसी भी गरीब को अपमानित न करें. खासतौर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को, उन्हें भोजन कराए और उनकी शुभकामनाएं लें. चुनौतियों का सामना करते हुए आपको शत्रुओं पर विजय मिलेगी. विषम परिस्थिति में विवेक का दामन पकड़कर चलना सदैव हितकर होता है और अंत में इसका फल सुखद मिलता है. फेफड़ों से संबंधित बीमारी को लेकर सचेत रहें. यदि आपकी सांस फूलती हो तो डॉक्टर से सलाह लें. फिटनेस पर भी ध्यान देने का समय है, नियमित रूप से व्यायाम करते हुए पसीना बहाएं.

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/12

कुंभ (Aquarius)

कार्यों के तत्काल रिजल्ट न मिलें तो चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. अब तक जो भी जीवन में प्राप्त हुआ है उसके लिए ईश्वर को धन्यवाद दें. आध्यात्मिक है, इसलिए कुछ कार्य दूसरो के हित के लिए करें. प्रेम संबंध के लिहाज से दिन ठीक ठाक है, पार्टनर के साथ लंबे समय के बाद समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, तो वहीं दूसरी ओर इस मीटिंग आपकी कुछ बहसबाजी होने की भी आशंका है. वैवाहिक जीवन में आपको जीवनसाथी और उनके परिवार की ओर से सहयोग मिलेगा. ससुराल पक्ष से आर्थिक मदद मिलने की संभावना है. पैर के पंजों में दिक्कत हो सकती है इसलिए पैरों की केयर करें अचानक दर्द, खिंचाव हो सकता है.

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/12

मीन (Pisces)

टीम आपके मन मुताबिक काम करेगी और उनका समर्पण भी आपके प्रति भरपूर रहेगा. कटु वचन न बोलें, मधुर वाणी के साथ अपनी कठोर बात रखें. व्यापारिक प्रतिस्पर्धी आपको नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहेंगे इसलिए उनसे अलर्ट रहें. लव लाइफ में प्रेम और तालमेल बना रहेगा. घर में साफ-सफाई अभियान चला सकते हैं. जितना भी कबाड़ है उसको घर से बाहर कर दें. संतान के विवाह से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. हाई बी.पी वाले अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें.