• Home>
  • Gallery»
  • Aaj Ka Rashifal 12 November 2025: नौकरी में मिलेंगे प्रमोशन के चांस, लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस! जानें यहां मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 12 November 2025: नौकरी में मिलेंगे प्रमोशन के चांस, लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस! जानें यहां मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 12 November 2025: ग्रहीय स्थिति में होने वाले परिवर्तन व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं. आज मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमी तिथि, आश्लेषा नक्षत्र और शुक्ल योग है. ग्रहों की चाल कार्यों में सकारात्मकता बनाए रखने के संकेत दे रही है और जिस भी कार्य की जिम्मेदारी आपके पास है, उसे ईमानदारी से पूरा करने की कोशिश करें. व्यापारी वर्ग सामान की सुरक्षा का ध्यान रखें, क्योंकि गलत रख रखाव के कारण सामान खराब होने और नुकसान होने की आशंका है.  कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानने के लिए पढ़ें पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा बताया गया मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल-


By: Pandit Shashishekhar Tripathi | Last Updated: November 12, 2025 6:07:04 AM IST

Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/12

मेष राशिफल

मेष राशि (Aries): ऑफिशियल कार्यों को लेकर चौकन्ना रहें क्योंकि काम में लापरवाही के चलते नकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. जो लोग इंपोर्ट- एक्सपोर्ट का काम करते हैं, उन्हें समान की सुरक्षा का खास ध्यान रखना है. व्यापारी वर्ग के लिए यात्रा के योग है. आपके क्रोध की ज्वालामुखी आज आपके पार्टनर पर ही फूट सकती है और आप दोनों अलग होने तक का फैसला ले सकते हैं. परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें क्योंकि कीमती सामान के गुम होने या अन्य किसी तरह की अनहोनी होने की आशंका है. भाई-बहनों को पसंदीदा कार्यों के लिए प्रेरित करें. चिकनाई युक्त भोजन का सेवन करने से बचना है क्योंकि कब्जियत और अपच की शिकायत होने की आशंका है.

Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
2/12

वृष राशिफल

वृष राशि (Taurus): पेंडिंग कार्यों को पूरा करने की शुरुआत करें, आज आपके प्रयास सफल होंगे. व्यापारी वर्ग वित्तीय मामलों को समझदारी से संभालने का प्रयास करें क्योंकि एक गलत निर्णय हानि की वजह बन सकता है. युवा वर्ग बड़े बुजुर्गों की सेवा करें, रोज सुबह उनके चरण स्पर्श करने के बाद ही घर से बाहर जाएं. पुराने दोस्तों से संपर्क बढ़ेगा और रिश्ते मजबूत होंगे. माता-पिता की सेहत को लेकर सजग रहना होगा. योग और मेडिटेशन करें इससे मानसिक शांति तो बढ़ेगी ही साथ ही कार्य में दक्षता भी बढ़ेगी.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/12

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि (Gemini): कार्यों का ब्यौरा तैयार रखें, बॉस कभी भी आपसे कार्यों की सूची मांग सकते हैं. अच्छी बिक्री के साथ अपेक्षित मुनाफा होने की संभावना है. जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनकी तैयारियों को नई दिशा मिल सकती है. परिवार के साथ समय व्यतीत करना अच्छा लगेगा, मानसिक रूप से रिलैक्स भी महसूस करेंगे. नींद पूरी न होने या ठंड लगने की वजह से सिर दर्द की समस्या हो सकती है, साथ ही आंखों में भी किसी कारण सूजन आ सकती है.

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/12

कर्क राशिफल

कर्क राशि (Cancer): पुराने लोगों के साथ संपर्क में आने और उनके साथ पुनः काम करने का मौका मिल सकता है. कुछ कार्यों में असमर्थता का अनुभव होने के कारण ग्राहकों को मना कर सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताने से मानसिक शांति का अनुभव होगा. परिवार के छोटे सदस्य आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए सेहत में सुधार होगा और आप बेहतर तरीके से दिन को इंजॉय कर सकेंगे.

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/12

सिंह राशिफल

सिंह राशि (Leo): बॉस के साथ किसी जरुरी चर्चा में शामिल होने का मौका मिल सकता है. कुछ नई जिम्मेदारियां बढ़ने की संभावना है, जिसे स्वीकार करने में संकोच न करें क्योंकि यह आपके लिए एक अच्छा अवसर भी हो सकता है. शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को थोड़ा सतर्क रहना है, बड़ी मात्रा में निवेश करना से बचना है. पारिवारिक लोगों की सेहत और जरूरतों का ध्यान रखें. विद्यार्थी वर्ग को ज्ञानार्जन का मौका मिलेगा. मौसमी बदलाव का सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है, इसलिए अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा.

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/12

कन्या राशिफल

कन्या राशि (Virgo): कार्यों में प्रदर्शन अच्छा रहेगा, टीम में काम करने के बाद भी अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए विदेशी कंपनी के साथ जुड़ने या टाइअप करने का मौका मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों प्रैक्टिस करने पर ज्यादा फोकस करना है. संतान की सेहत को लेकर सजग रहना है, यदि उसे किसी भी प्रकार की समस्या है, उसका तत्काल समाधान ढूंढने का प्रयास करें. सेहत में सात्विक भोजन का सेवन करें, तामसिक भोजन पेट से जुड़ी समस्या को बढ़ाने का कार्य कर सकता है.

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/12

तुला राशिफल

तुला राशि (Libra): सहकर्मियों संग अलगाव महसूस करेंगे, जिस कारण आप अकेले कार्य करना पसंद करेंगे. व्यापारी वर्ग सभी कानूनी कार्यवाही पूरी करके रखें, अन्यथा आपको बीच में ही कार्यों को बंद करना पड़ सकता है. उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत युवाओं को अच्छे मौके मिलने की संभावना है. मन किसी बात को लेकर परेशान रहने वाला है, किसी समझदार व्यक्ति से अपनी समस्या या मन की बात साझा करने से हल्कापन महसूस करेंगे. माता पिता की सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा, उनके खान पान से लेकर दवा पानी आदि चीजों का ध्यान रखें. फिटनेस को लेकर सजगता बढ़ेगी, पौष्टिक आहार का सेवन करें लेकिन मील स्किप बिलकुल न करें.

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि (Scorpio): कार्यस्थल पर मनमानी बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है इसलिए वरिष्ठ और सीनियर की बातों को ध्यान से सुने और उनके कहे अनुसार कार्य को करने का प्रयास करें. आलस्य की वजह से आज का काम कल पर न टालें, बल्कि कार्यों को समय अनुसार पूर्ण करने की कोशिश करें. भाई-बहनों को आर्थिक सहयोग करने के लिए आगे बढ़कर आना पड़ सकता है. संतान से किसी बात को लेकर नाराजगी जाहिर कर सकते हैं. पेट से जुड़ी समस्याओं को भी नजरअंदाज न करें, इस समय हल्के और सुपाच्य भोजन को वरीयता दें.

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/12

धनु राशिफल

धनु राशि (Sagittarius): करियर में पदोन्नति के योग है. सहकर्मियों संग तालमेल अच्छा रहेगा, जरुरत के समय सहयोग मिलने की संभावना है. पुराने संपर्कों को एक्टिव करने का समय आ गया है, व्यापारी वर्ग प्रयास करें कि क्लाइंट से हाल चाल लेते रहे. जो लोग किराये पर वाहन सुविधा उपलब्ध कराते हैं, वह वाहन सर्विसिंग पर भी ध्यान दें क्योंकि आपको आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. युवा वर्ग की पसंदीदा कार्यों में रुचि बढ़ेगी. मांगलिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा, किसी खास के यहां से निमंत्रण मिलने की भी संभावना है. खान पान अच्छा रखें, रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण छोटी बीमारियों से परेशान हो सकते हैं.

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/12

मकर राशिफल

मकर राशि (Capricorn): दिन के मध्य भाग में कुछ अतिरिक्त कार्य सौंपे जा सकते हैं. निवेश संबंधी कार्य सोच समझकर करें साथ ही जरूरत के अनुसार ही माल स्टॉक करें. दोस्त और लव पार्टनर के बीच किसे प्राथमिकता दें कुछ इस तरह की दुविधा से युवा वर्ग घिरे नजर आने वाले हैं. भूमि संबंधी कार्यों में धन खर्च होने की आशंका है. आउटडोर एक्टिविटी के दौरान सतर्क रहना है क्योंकि किसी तरह की चोट या फिर पैरों में मोच आने की आशंका है. मानसिक सेहत सही रखने के लिए नियमित रूप से मेडिटेशन करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/12

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि (Aquarius): मेहनत और स्वयं पर भरोसा रखें, कार्यों को बल से नहीं बुद्धि से निपटाने का प्रयास करें. किसी बात को लेकर परेशान रह सकते हैं, जिस कारण आज आप अकेले रहना ही पसंद करेंगे. प्रेम संबंध के लिए दिन अनुकूल है साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. खर्चों की अधिकता के कारण बचत करने में असफल होंगे. कुछ ऐसे कार्यों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी, जिससे सामाजिक छवि को मजबूत करने का अवसर मिलेगा. सेहत की बात करें तो आपको ठंड से अपना बचाव करना होगा, ठंडी खाने पीने की चीजों से दूर रहें.

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/12

मीन राशिफल

मीन राशि (Pisces): कार्यस्थल पर अपने बर्ताव को लेकर सतर्क रहें, क्योंकि व्यवहार में नकारात्मक परिवर्तन के कारण कुछ लोग आपसे दूरी बना सकते हैं. पिता या भाई की सलाह कारोबार के लिए लाभदायक साबित होगी तो वहीं दूसरी ओर ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको विवादित मामलों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. निजी संबंध को जोड़े रखने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा एक्टिव रहना पड़ेगा. पुरानी यादों को ताजा करने का मौका मिलेगा क्योंकि कुछ पुराने दोस्त या रिश्तेदारों का घर आगमन हो सकता है. अच्छे खानपान और नियमित दिनचर्या का पालन करते हुए सेहत को सही बनाए रख सकेंगे.